ड्राइवर की लापरवाही से बारातियों से भरी पिकअप पेड़ से टकराई, आधा दर्जन से अधिक बाराती घायल, जिला अस्पताल रेफर
अमृतपुर फरुर्खाबाद । थाना क्षेत्र के ग्राम परमापुर के पास तेज रफ्तार पिकअप रात्रि में विद्युत पोल को तोड़ती हुई नीम के पेड़ में जा घुसी। तेज धमाके की आवाज होने पर ग्रामीण घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने घायलों को पिकअप से बाहर निकाला और थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर चौकी इंचार्ज विमल कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों से पूछताछ की।
घायलों ने बताया कि जिला बदायूं थाना उझानी के गांव बरीक नगला से अजीत पुत्र रामलाल के पुत्र की बारात जिला गाजीपुर थाना मर्दा गांव सरहा पवनपुर जा रही थी। ड्राइवर तेज रफ्तार से पिकअप चला रहा था जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे साधुराम पुत्र रामप्रसाद, छोटेलाल पुत्र तीरमपाल, वासुदेव पुत्र गोविंद, राजपाल पुत्र सूबेदार, अमर सिंह पुत्र रामलाल, प्रेमराज पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम बरीक नगला तथा पिकअप मालिक अजीत पुत्र मनोहर लाल गांव रनऊ थाना उझानी गंभीर रूप से घायल हो गए। चौकी इंचार्ज ने घायलों को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा। जिनमें से घायल छोटेलाल, प्रेमराज को गंभीर अवस्था में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक आरिफ सिद्धिकी ने जिला अस्पताल राम मनोहर लोहिया रेफर कर दिया।






Jul 04 2024, 15:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.7k