दुर्घटना को दावत दे रहा सड़क के गड्ढे
गोला गोरखपुरक गगहा क्षेत्र के मझगावां नर्रे मार्ग पर क्षतिग्रस्त सड़क में भरा पानी व कीचड़ राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। लोगों का कहना है कि ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी दुर्घटना हो सकती है। क्षेत्र के लोगों ने समस्या के समाधान की मांग की है। मझगावां नर्रे मार्ग पर पुरानी साप्ताहिक बाजार के समीप बने कांपलेक्स परिसर मे दुकान दारों की सुविधा के लिए हैंडपंप लगाया गया है।
लेकिन हैंडपंप के जल निकासी का समुचित प्रबंध नहीं होने से हैंडपंप से निकल रहा पानी सड़क पर बह रहा है। जलजमाव के चलते वहां की सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है, वहीं सड़क में बने गड्ढे में पानी के छींटे से लोगों के कपड़े भी खराब हो रहें हैं। सड़क के अगल बगल फैली गंदगी भी परेशानी का सबब बन चुका है।क्षेत्र के राकेश सिंह, प्रदीप शाही, कृष्ण शंकर, रवि शर्मा , सुनील शाही का कहना है कि सड़क में बनागड्ढा दिन को दिखता है,लोग अगल बगल से निकल जातें हैं। सर्वाधिक दिक्कत रात को होती है। समय रहते ध्यान नही दिया गया तो कभी कभी दुर्घटना हो सकती है।
Jul 03 2024, 20:08