डीएम के आदेश पर कक्षा 8 तक सभी स्कूल 6 जुलाई तक बंद, भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका की चेतावनी
खजनी गोरखपुर। विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति से अब सटीक जानकारियां उपलब्ध होने लगी हैं। मौसम विभाग कि मौसम से जुड़ी जानकारी के तहत आगामी 6 जुलाई तक परिक्षेत्र में भारी से भी अधिक बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही मेघ गर्जन और वज्रपात (बिजली गिरने) की संभावना भी जताई गई है।
प्रकृतिक आपदा की स्थिति और मौसम के रूख को देखते हुए एहतियातन जिलाधिकारी कृष्ण करूणेश के द्वारा जिले में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में आगामी 6 जुलाई तक आकस्मिक अवकाश घोषित किया गया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि आदेश की प्रति सभी विभागीय अधिकारियों को प्राप्त हुई हैं जिसे स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को भी भेजा गया है। सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।
Jul 03 2024, 20:07