/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *सहसीं गांव में भूमि विवाद में चली लाठियां, वीडियो वायरल* Gorakhpur
*सहसीं गांव में भूमि विवाद में चली लाठियां, वीडियो वायरल*

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के सहसीं बंगला गांव में पुराने भूमि विवाद के मामले को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर लाठियां चलीं। घटना का विडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

मामले में एक पक्ष के सुरेंद्र मौर्या ने खजनी थाने में तहरीर देकर बताया है कि खेत में काम करने के दौरान पुराने भूमि विवाद को लेकर उनके पट्टीदार हमलावर हो गए जिसमें उनके पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

उक्त मामले में थानाध्यक्ष खजनी शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है,केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गंदा पानी निकालने आया टैंकर पलटा, प्लेटफार्म धंसने से हुआ हादसा, तीन ट्रेनें हुईं प्रभावित
गोरखपुर: पूर्वी यूपी में  लगातार हो रही बारिश ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है. आम आदमी से लेकर सरकारी महकमे के लोग भी परेशान हैं. ताजा मामला यूपी के गोरखपुर का है।

जहां मंगलवार की रात तेज बारिश की वजह से प्लेटफार्म नंबर एक के सामने ट्रैक पर पानी जमा हो गया. उसे निकालने के लिए आया टैंकर जब पानी निकाल कर वापस जाने लगा, तो प्लेटफार्म धंसने से टैंकर प्लेटफार्म नंबर एक पर ही पलट गया. टैंकर पलटने के साथ उसका कुछ हिस्सा ट्रैक की ओर मुड़ गया, जिसकी वजह से बाघ एक्सप्रेस, दरभंगा क्लोन और वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन को दूसरे प्लेटफार्म से रवाना करना पड़ा. इस दौरान 2 घंटे तक ट्रेन संचलन प्रभावित रहा।


गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मंगलवार की रात तेज बारिश की वजह से ट्रैक पर थोड़ा पानी जमा हो गया था. दोपहर 3:30 बजे के करीब पानी निकालने के लिए आया टैंकर प्लेटफार्म नंबर एक पर पानी निकाल कर जाते समय पलट गया. प्लेटफार्म एक तरफ धंसने की वजह से टैंकर पलट गया और उसका कुछ हिस्सा ट्रैक की ओर आ गया. इस वजह से प्लेटफार्म नंबर एक और दो से होकर जाने वाली बाघ एक्सप्रेस, दरभंगा क्लोन और वैशाली एक्सप्रेस को दूसरे प्लेटफार्म से रवाना करना पड़ा. प्लेटफार्म नंबर एक पर टैंकर पलटने की वजह से करीब 2 घंटे ट्रेन का संचलन प्रभावित रहा. उसके बाद हाइड्रा से प्लेटफार्म पर पलटे टैंकर को कड़ी मशक्कत के बाद हटाया जा सका।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने प्लेटफार्म नंबर एक के सामने ट्रैक पर पानी जमा होने की बात को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि ट्रैक की साफ-सफाई के लिए कर्मचारी और छोटी मशीन हैं. रेलवे ट्रैक की गंदगी को साफ करने के लिए किसी ने भूलवश वॉटर टैंकर प्लेटफार्म पर भेज दिया. इसकी जांच कराई जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

चार दिनों से रूके पोस्ट आॅफिस के काम, बीएसएनएल नेटवर्क ने रूलाया
खजनी गोरखपुर।कस्बे में स्थित उप डाकघर खजनी में बीते चार दिनों से सभी प्रकार की आनलाइन सेवाएं ठप पड़ी हुई हैं। बीएसएनएल ब्राड बैंड का नेटवर्क न होने से पोस्ट आॅफिस में कोई काम नहीं हो पा रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बीएसएनएल का खराब नेटवर्क कोई नई बात नहीं है। यही वजह है कि बीएसएनएल की सेवाओं से क्षुब्ध लोग इसे "भाई साहब नहीं लगेगा" कहते हैं। बीते चार दिनों से खजनी पोस्ट आॅफिस में आधार कार्डों में सुधार आॅनलाईन रजिस्ट्री तथा बैंकिंग सेवा के काम पूरी तरह से बंद पड़े हुए हैं।

पोस्ट आॅफिस के कैशियर राम अशीष तिवारी ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने के बाद भी बीएसएनएल के अधिकारी और कर्मचारी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं।
इस संदर्भ में बीएसएनएल के अवर अभियंता से जानकारी लेने का प्रयास किया गया किन्तु उनका मोबाइल फोन भी नहीं लगा।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट, जिलाधिकारी ने लिया जायजा

गोरखपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पांच जुलाई  को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है।  हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के अनंतपुर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव सिसवा में बने जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय पूर्व में (आश्रम पद्धति विद्यालय) का उद्घाटन/लोकार्पण मुख्यमंत्री के द्वारा होना है।

इसी क्रम में मंगलवार शाम को कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के लिये गोरखपुर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, मुख्य विकास अधिकारी संजय मीना ने सिसवा स्थित विद्यालय का निरीक्षण किया उन्होंने जिम्मेदारों से हेलीपैड स्थल, जनसभा स्थल, को जल्द से जल्द तैयार करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर  सीडीओ संजय मीना, भाजपा विधायक प्रदीप शुक्ला, जिलाध्यक्ष युधिस्ठिर सिंह, एसडीएम सहजनवा, ग्राम प्रधान अनन्तपुर जोखू, पंचायतिराज सलाहकार मदनमुरारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी वसिष्ठ नरायण मौजूद रहे।

बताते दें कि वर्ष 2018 से शुरू हुए इस विद्यालय का निर्माण कार्य कोरोना काल मे 2 साल तक लटका रहा, जिसके बाद फिर कार्य शुरू हुआ जो वर्ष 2023 में कम्प्लीट हुआ, अभी दो महीने पहले ही इसमें दाखिले के लिए 372 छात्राओ ने  आवेदन किया था, 12 मई को मुरारी इंटर कालेज सहजनवा में बालिकाओ की परीक्षा कराई गई थी, जिसमे 210 छात्राएं उत्तीर्ण हुई थी, जिनका प्रवेश चल रहा है। छठवीं से आठवीं तक चलेगी क्लास जिसमें हर कक्ष के लिये 70 सीटें निर्धारित हैं।
बेलघाट में पेड़ पर फंदे से लटकी मिली विवाहिता,जांच में जुटी पुलिस
खजनी गोरखपुर।तहसील के बेलघाट थाना क्षेत्र के रापतपुर गांव के सीवान में पेड़ पर फंदे से लटकी विवाहिता का शव मिला। जिसकी शिनाख्त पड़ोस के भभयां गांव के निवासी महेंद्र निषाद की पत्नी रजवता (20 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बेलघाट पुलिस ने प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद शव को पेड़ से नीचे उतार कर पंचायत नामे के बाद जिले पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मंगलवार को बेलघाट थाना क्षेत्र के रापतपुर गांव में महुआ के पेड़ पर फंदे से लटकता शव देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना बेलघाट पुलिस को दी।मृतका के पिता लाल बिहारी निवासी थाना धनघटा जिला संतकबीरनगर ने बेलघाट थाने में संदिग्ध हाल में बेटी का शव मिलने पर हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। मृतका की मां ने बताया कि  सोमवार की देर शाम बेटी से बात हुई थी तो वह खुश थी। किंतु देर रात 2:00 बजे बेटी की ससुराल से फोन आया कि उनकी बेटी घर से फरार हो गई है, उसे तलाश कीजिए।

सबेरे उन्हें पेड़ से लटकती हुई मिलने की सूचना मिली। बताया कि ससुराल में सास ससुर रहते हैं जो कि सोमवार को इलाज के लिए गोरखपुर गए थे। महिला के पति बाहर रह कर मेहनत मजदूरी करते हैं। चार भाइयों और तीन बहनों में दूसरे नंबर की रजवता की शादी बीते वर्ष 16 मई को भभया गांव के महेंद्र निषाद से हुई थी।थानाध्यक्ष नवनीत नगर ने बताया कि महिला के पिता के द्वारा थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।
सेवानिवृत्ति पर बोलने के लिए कम पड़ जाते हैं शब्द-डॉ.प्रदीप त्रिपाठी

खजनी गोरखपुर। स्वास्थ्य विभाग एवं खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य पर्यवेक्षक (एचआई) ध्रुव नारायण सिंह के 60 वर्ष की सेवानिवृत्ति आयु पूरी करने पर आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विदाई समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता कर रहे पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप त्रिपाठी ने की फूल माला पहनाकर अंगवस्त्र और श्रीफल भेंट करते हुए सम्मानपूर्वक विदाई दी।

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन का वह पड़ाव है, जहां हम अपने शासकीय कार्यों की जिम्मेदारियों से मुक्त होकर नई पारी की शुरूआत करते हैं। सेवानिवृत्ति ऐसा अवसर है, जहां एक समर्पित व्यक्तित्व के पक्ष में बोलने के लिए शब्दों की कमी पड़ जाती है, क्योंकि मन में एक साथ कई भावनाएं उमड़ती हैं। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन अपनी सेवा से पृथक हो रहे कर्मचारी के काम या योगदान को पहचानने के लिए किया जाता है।

इस दौरान चिकित्साधिकारी डॉक्टर अखलाक अहमद, एचईओ जुमराती अहमद, एम.के. सिंह, अशोक सिंह, वीरेन्द्र सिंह, सीपी राय आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर आनंद मौर्य, धीरज राय, प्रशांत दुबे, नरेंद्र देव उपाध्याय, आशीष श्रीवास्तव समेत पैरामेडिकल स्टॉफ और अस्पताल के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा जल जीवन पानी टंकी

गोला गोरखपुर।विकास खण्ड बड़हलगंज के ग्रामपंचायत बरडीहा में टंकी का कार्य वर्षो से बंद पड़ा है कबंद पड़ा टंकी का कार्य बीच में ही छोड़ कर जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं क सरकार की योजनाओं में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र के सभी घरों में सरकार द्वारा साल 2024 तक घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिए राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा अलग-अलग बजट दिया गया ।

अभी तक योजना के माध्यम से 65.33 प्रतिशत नल कनेक्शन ग्रामीण घरों में लगाए जा चुके हैं। योजना के सञ्चालन हेतु केंद्र सरकार के द्वारा 3,50 लाख करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया है। इस कार्य को पूर्ण कराने के लिए सरकार इसे निजी कंपनियों को टेंडर के माध्यम से करा रही है ,जिससे भिन्न भिन्न कंपनियों के ठेकेदार अपनी मनमानी से कार्य कर रहे है । जहां पाईप लाईन को बिछाने के लिए गांव के खड़ंजे,आरसीसी,इंटरलॉकिंग को उखाड़ व नालियों को तोड़ रहे है ।

वहाँ पर खड़ंजे व रास्ते को मजबूती से मरम्मत नहीं कर रहे हैं।जबकि सरकार द्वारा तोड़ फोड़ खड़ंजे रास्ते व नालियों के मरम्मत के लिए बजट दिया गया है, लेकिन ठेकेदारों द्वारा तोड़ फोड़ किये हुए खड़ंजे व रास्ते पर केवल मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। और शिकायत करने पर आनाकानी कर निकल जा रहे हैं ।बरडीहा ग्राम प्रधान शारदा ने बताया कि पानी टंकी अपूर्ण है क एक वर्ष बीत जाने के बाद भी पानी की टंकी कार्य जस की तस पड़ी है । इसकी शिकायत ठेकेदारों से कई बार की पर कोई सुनवाई नहीं हुई । इस प्रकरण के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी संजय मीणा ने कहा मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जाएगी ।

बारिश आते ही बिजली गुल,उमस भरी गर्मी से लोग हलकान, अघोषित कटौती से बिजली आपूर्ति लड़खड़ाई

खजनी गोरखपुर। इलाके में आसमान से बारिश की बूंदें गिरते ही बिजली की आपूर्ति ठप हो जाती है। जिसे ठीक करने और पुन: आपूर्ति बहाल करने में घंटों लग जाते हैं। सोमवार को मध्यरात्रि के बाद बारिश शुरू होते ही बिजली कट गई और मंगलवार को अपरान्ह 3 बजे के बाद आपूर्ति बहाल हुई। जिसके बाद भी लगातार बिजली का आना-जाना लगा रहा। स्थानीय लोगों में एडवोकेट विनोद कुमार पांडेय और शशिशेखर सिंह ने बताया कि बारिश शुरू होते ही बिजली कट हो जाती है। प्राइवेट बिजली कर्मचारी घंटों तक कड़ी मेहनत के बाद आपूर्ति बहाल करते हैं जो कि कुछ ही देर में फिर कट जाता है।

युवतियों नेहा और पूजा ने बताया कि अघोषित बिजली कटौती के कारण घर के काम तथा पढ़ाई लिखाई प्रभावित होती है। स्वर्ण व्यवसाई रामजी वर्मा तथा युवा नेता प्रभात दूबे उर्फ गोलू ने बताया कि इनवर्टर चार्ज नहीं हो पाते हैं, बैंकिंग, कामन सर्विस सेंटर और सभी आनलाइन काम प्रभावित होते हैं। जेई राजेश कुमार कन्नौजिया ने बताया कि बिजली आपूर्ति बंद होने पर उसे शीघ्र ठीक कराने का प्रयास किया जाता है।

कानून-व्यवस्था को चुनौती, जेल से पेशी पर आए बंदी ने कचहरी में बनाई रील, वायरल


गोरखपुर। जेल से कचहरी में पेशी पर आए बंदी हिमांशु सिंह का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। गोरखनाथ थाना पुलिस ने दुकानदार की हत्या की कोशिश करने के मामले में उसे जेल भेजा था। वीडियो में दिख रहा है कि कचहरी लाकअप से कोर्ट में पेशी पर जाते समय उसके साथी वीडियो बना रहे हैं, जिसमें अभिवादन करते हुए वह आगे बढ़ रहा है।

साथ में मौजूद पुलिसकर्मी उसकी हरकत देख रहे हैं, लेकिन चुप हैं। जिला-जिला में तोहार नाम बा, करेल जवन कौन काम बा, फोटो छपल बा अखबार, पूछल जवन बतिया, धड़केला हमार छतिया गाने पर बनी इस रील को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। वीडियो को अब तक काफी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।

कानून-व्यवस्था व सुरक्षा को चुनौती देने वाले इस वीडियो की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है। छानबीन में पता चला कि गोरखनाथ थाना पुलिस ने 11 मई 2024 को हत्या की कोशिश व मारपीट करने के मामले में हिमांशु सिंह को जेल भेजा था। रील में अखबार में छपी खबर को भी जोड़ा गया है।

यह है मामला;

गोरखनाथ के राजेंद्रनगर पश्चिमी तुरहाबारी में रहने वाले जैराम चौहान वृंदावन गेट के पास किराए के भवन में किराना की दुकान चलाते हैं। दुकान मालिक उनसे पहले पगड़ी की रकम ले चुके हैं। आरोप है कि दोबारा पगड़ी मांग रहे दुकान मालिक ने बातचीत के लिए जैराम को अपने घर बुलाया, जहां कहासुनी होने पर हिमांशु सिंह ने चाकू से पेट में हमला कर दिया। मामले में गोरखनाथ थाना पुलिस ने हिमांशु समेत तीन लोगों पर हत्या की कोशिश, मारपीट व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।

जेल से पेशी पर आए बंदी का कचहरी में रील बनाने और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने के मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। - कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी।

महापौर और नगर आयुक्त ने जल जमाव क्षेत्र का किया निरीक्षण

गोरखपुर।  शहर में रात्रि से हो रही लगातार बारिश के दृष्टिगत आज प्रातः काल से महापौर मंगलेश  श्रीवास्तव एवं नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा महानगर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया खजांची चौराहे के पास निरीक्षण किया गया ।

जहां पर पीडब्ल्यूडी द्वारा स्थापित पंप बंद मिला, जिससे राप्ती नगर फेज 4 रेल विहार कॉलोनी की तरफ जल भराव हो रहा था, महापौर जी द्वारा पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड 3 के अधिशासी अभियंता को चेतावनी देते हुए सख्त निर्देश दिया गया की तत्काल पंप चालू करायें एवं यहां पर स्थापित कम क्षमता के पंप को बदलकर 75  एचपी का पंप आज ही लगवायें।

इसके पश्चात गोपलापुर के पास निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को गोपलापुर ढाले के पास लगे ह्यूम पाइप को निकलवाने एवं आर्यन हॉस्पिटल चौराहे से महेवा मंडी तक हाईवे से सटे गलियों में हुए जलभराव को जगह-जगह पंप लगाकर जल निकासी कराने हेतु निर्देशित किया गया।