विद्युत करंट से युवक की मौत पिता ने दर्ज कराया मुकदमा
अमृतपुर फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव गुड़ेरा निवासी शिशुपाल पुत्र सूबेदार ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गांव के ही निवासी रनवीर पुत्र छत्तर कमलेश पुत्र सेवाराम के द्वारा अपने खेतों में कटीले तार लगाकर चोरी से खेतों में विद्युत करंट दौड़ी जा रहा था।
23 जून 2024 खेलते खेलते अंश पुत्र योगेश कटीले तारों के पास जा पहुंचा। अंश को बचाने के चक्कर में चाचा अवनीश पुत्र शिशुपाल चपेट में आ गया और करंट लगने से अवनीश की मौके पर ही मौत हो गई। घायल बच्चे को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया पीड़ित ने बताया कि रणबीर व कमलेश के द्वारा खेत में विद्युत करंट का तार लगाकर खेत की रखवाली की जा रही थी। जिससे पीड़ित के पुत्र की मौत हो गई है।
रणबीर ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि यह लोग इसके दोषी हैं। पुलिस ने तहरीर के अनुसार मुकदमा 62/ 24 धारा 304 में पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल करना प्रारंभ कर दी। थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही हैं। आरोपियों को जल्द पड़कर जेल भेजा जाएगा।
Jul 03 2024, 19:03