सपा मुखिया का जन्मदिन पार्टी कार्यालय में सपाइयों ने धूम धाम से मनाया
फर्रुखाबाद l समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन सपाइयों ने जनपद में कई जगह हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सुबह एकत्रित होकर के अखिलेश यादव के चित्र के सम्मुख के केक काटा, उसके बाद सभी नेताओं ने अखिलेश यादव को शुभकामनाएं प्रेषित कर अपने-अपने विचार रखे।
विचार रखने वालों में सर्वप्रथम समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा हमारे लिए यह गौरव की बात है कि हमारे मुखिया अखिलेश यादव जो कि समाज के हर वर्ग को बराबर का सम्मान देते हैं l उन्होंने कहा कि वह दिल से चाहते हैं कि हर कार्यकर्ता की एक-एक दिन की उम्र समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लग जाए जिससे वह इस देश को तरक्की की ओर लेकर जा सकें।
उन्होंने साथ ही कहा इस पूरे सप्ताह सभी समाजवादी कार्यकर्ता अपने अपने घर के आस पास एक एक पौधा अवश्य लगाएं। लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे डॉक्टर नवल किशोर शाक्य की पत्नी प्रियंका शाक्य ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आकर पौधे भेंट किए साथ ही उन्होंने बीते हुए लोकसभा चुनाव में समस्त समाजवादी पार्टी के लोगों को धन्यवाद अर्पित किया और कहा की आने वाले चुनाव में और मजबूती के साथ अखिलेश यादव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जनपद को मजबूत करेंगे। पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने कहा की अखिलेश यादव बहुत ही विनम्र स्वभाव के नेता हैं उनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है वह उनके जन्मदिन पर उनको बधाई और शुभकामनाएं देतीं हैं।
जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने कहा कि वह नहीं मानते की फर्रुखाबाद जनपद में समाजवादी पार्टी का सांसद नहीं है उन्हें सिर्फ शासन और प्रशासन के दम पर सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है, उनके अनुसार जनपद में समाजवादी पार्टी के ही सांसद है l डॉक्टर नवल किशोर शाक्य को सांसद के रूप में ही संबोधित करेंगे।उन्होंने अखिलेश यादव के जन्मदिन पर बधाइयां दी। इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी सौरभ कटियार ने कहा कि उनकी एक-एक बूंद समाजवादी पार्टी की सेवा में लगाने के लिए तैयार है। जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने कहा कि जिस प्रकार से पूरे प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी को आशीर्वाद दिया है l यह आने वाले चुनाव की ओर इशारा है कि जनता समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव को भारी उम्मीद के साथ देख रही है और वह अपने जनपद के वरिष्ठ नेताओं से अपील करते हैं कि वह अपने-अपने समाज के लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़कर रखें, जिससे 2027 में हम अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बना सकें। इस मौके पर सिराजुल अफाक मुन्ना ने अपने साथ अखिलेश यादव के पुराने रिश्तों और पुरानी यादों को साझा किया, पूर्व महासचिव जियाउद्दीन ने भी नेताजी के साथ की पुरानी यादों को साझा किया। जिला महासचिव जहान सिंह लोधी,रमेश चंद कठेरिया, रजत क्रांतिकारी आदि लोगों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन मुन्ना यादव एडवोकेट ने किया। इस दौरान केके यादव जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ,नगर अध्यक्ष मोहम्मदाबाद अश्वनी यादव, मीडिया सह प्रभारी रवि यादव, अखिल कठेरिया,शशांक सक्सेना, अजय यादव , डॉ अजय पाल यादव, मसरूर खान, रामपाल सिंह यादव,योगेश श्रीवास्तव, अनुराग यादव ,विशाल यादव ,एमपी सिंह शाक्य ,राकेश दिवाकर, राज मनोहर तिवारी, विधान सभा अध्यक्ष चंद्रेश राजपूत, अमरीश कुमार, मोहम्मद रोशन, रामाधार सिंह, छोटे सिंह यादव, निजाम अंसारी ,राजेंद्र सिंह ,दीप सिंह यादव ,वेद प्रकाश गौतम ,भूपेंद्र सिंह यादव ,पवन कुमार यादव, दीप सिंह यादव, जिया उल हक, रिजवान खान ,तस्लीम खान, बाबूराम यादव,राहुल यादव, बीके गंगवार ,अभिनव यादव आकाश यादव अनुपम यादव, केशव पाल, अमीर सिंह यादव, साहब सिंह यादव ,मदनपाल सिंह सैनिक प्रकोष्ठ आदि लोग उपस्थित रहे।
सपाइयों ने कई जगह किया पौधारोपड़ समाजवादियों ने अखिलेश यादव के जन्मदिन पर पौधारोपण कर प्रकृति को हरा-भरा रखने का संदेश दिया l इस दौरान जनपद में कई जगह पौधारोपण किया गया जहां समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता ने अपने विद्यालय में जिला उपाध्यक्ष सौरभ कटियार एवं जिला उपाध्यक्ष शशांक सक्सेना के साथ वृक्षारोपण किया इस अवसर पर उनके साथ नितेश सिंह, फैजुल हसन, राहुल राजपूत, स्नेहा यादव, प्रांशी कटियार, प्रत्युषा मिश्रा, वंदना श्रीवास्तव, मुस्कान,अनीता वर्मा, जयंती वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Jul 03 2024, 19:01