सेवानिवृत्ति पर बोलने के लिए कम पड़ जाते हैं शब्द-डॉ.प्रदीप त्रिपाठी
खजनी गोरखपुर। स्वास्थ्य विभाग एवं खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य पर्यवेक्षक (एचआई) ध्रुव नारायण सिंह के 60 वर्ष की सेवानिवृत्ति आयु पूरी करने पर आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विदाई समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता कर रहे पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप त्रिपाठी ने की फूल माला पहनाकर अंगवस्त्र और श्रीफल भेंट करते हुए सम्मानपूर्वक विदाई दी।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन का वह पड़ाव है, जहां हम अपने शासकीय कार्यों की जिम्मेदारियों से मुक्त होकर नई पारी की शुरूआत करते हैं। सेवानिवृत्ति ऐसा अवसर है, जहां एक समर्पित व्यक्तित्व के पक्ष में बोलने के लिए शब्दों की कमी पड़ जाती है, क्योंकि मन में एक साथ कई भावनाएं उमड़ती हैं। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन अपनी सेवा से पृथक हो रहे कर्मचारी के काम या योगदान को पहचानने के लिए किया जाता है।
इस दौरान चिकित्साधिकारी डॉक्टर अखलाक अहमद, एचईओ जुमराती अहमद, एम.के. सिंह, अशोक सिंह, वीरेन्द्र सिंह, सीपी राय आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर आनंद मौर्य, धीरज राय, प्रशांत दुबे, नरेंद्र देव उपाध्याय, आशीष श्रीवास्तव समेत पैरामेडिकल स्टॉफ और अस्पताल के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
Jul 03 2024, 09:15