अध्यापक गण अभिभावकों से संपर्क कर शत प्रतिशत बच्चों का कराएं पंजीकरण :जिलाधिकारी
अमेठी। आज बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल चलो अभियान 2024-25 के अंतर्गत सभी विद्यालयों में स्वागत/प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में कंपोजिट विद्यालय पचेहरी में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी निशा अनंत ने पहले से पंजीकृत छात्र-छात्राओं तथा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर, स्कूल बैग, कॉपी किताब, स्टेशनरी भेंट कर स्वागत किया। जिलाधिकारी के हाथों स्कूल बैग, कॉपी किताब, स्टेशनरी पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई दी एवं उपस्थित बच्चों से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली तथा उनसे पहाड़ा, कविता, सवाल इत्यादि पूछा तथा भविष्य में बड़े होकर क्या बनेंगे इसकी भी जानकारी ली। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं, पढ़ाई आपके घर परिवार की ही नहीं बल्कि देश को भी आगे बढ़ाने में जरूरी है।
स्कूल के साथ-साथ बच्चों को घर पर भी ध्यान दें क्योंकि छोटे बच्चों को शुरू से ही ध्यान देने की आवश्यकता होती है। उन्होंने उपस्थित शिक्षकगणों से कहा की बच्चों को सभी विषयों की जानकारी दें, पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद के कार्यक्रम आयोजित कराएं, बच्चों को जो खाने में दें उसे एक बार चेक कर लें बच्चों को गुणवत्तापूर्ण खाना उपलब्ध कराएं, बच्चों को एक विजन दें जो उनके अंदर काबिलियत है उसे निखारें, बच्चों को कुछ बनने का सपना दिखाएं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 25 सितंबर शिक्षक दिवस से पूर्व कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों की एक परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने कहा कि आज बच्चों का विद्यालय में आने का पहला दिन है यह दिन बहुत यादगार होता है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में 370 बच्चे हैं इनमें से 53 बच्चों का नया पंजीकरण हुआ है।
विद्यालय में 19 पैरामीटर पर सभी कार्य कराए गए हैं विद्यालय में स्मार्ट क्लास के माध्यम से भी बच्चों की पढ़ाई होती है। उन्होंने बताया कि 01 से 15 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान चलाया जाएगा इसके अंतर्गत अभियान चलाकर बच्चों का स्कूल में नामांकन कराया जाएगा।
उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास के बच्चों का भी नामांकन कराएं। उन्होंने बताया कि अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से ₹1200 की धनराशि ड्रेस खरीदने हेतु भेज दी गई है। कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश सिंह ने किया।
इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने कंपोजिट विद्यालय धनी जलालपुर में, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता ने प्राथमिक विद्यालय पूरे अहिरन माधवपुर, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा ने कंपोजिट विद्यालय दरपीपुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह ने प्राथमिक विद्यालय सैंठा तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा आज स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में जाकर छात्रों-छात्राओं को रोली/टीका लगाने के साथ ही उन्हें स्कूल बैग, कॉपी किताब व स्टेशनरी का वितरण किया गया तथा विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
आज स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी विद्यालयों में फूल, पत्तों, रंगोली, गुब्बरों आदि से सजाया गया तथा विद्यालय आने वाले बच्चों को रोली/टीका लगाकर स्वागत किया गया।
Jul 02 2024, 19:45