/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz व्यवसायिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष बच्चा लाल और प्रदेश कोषाध्यक्ष राम सिंह समेत सभी शिक्षको ने मुख्यमंत्री योगी का जताया आभार Ayodhya
व्यवसायिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष बच्चा लाल और प्रदेश कोषाध्यक्ष राम सिंह समेत सभी शिक्षको ने मुख्यमंत्री योगी का जताया आभार


अयोध्या।प्रदेश के 992 राजकीय/सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-1986 के तहत संचालित केन्द्र पुरोनिर्धारित व्यावसायिक शिक्षा योजनान्तर्गत कार्यरत व्यावसायिक शिक्षकों के मानदेय पुनरीक्षण का कार्य आठ वर्षों के कठोर संघर्षोपरान्त आज योगी कैबिनेट ने इनके मानदेय पुनरीक्षण पर सप्तम वेतन समिति की संस्तुतियों के क्रम में मानदेय पुनरीक्षण पर मुहर लगा दी है।

 जिसके लिए माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष बच्चा लाल,प्रदेश कोषाध्यक्ष राम सिंह, महामंत्री श्री नारायण चतुर्वेदी, उपाध्यक्षगण शिवानी यादव, संध्या पांडे,नरसिंह बहादुर सिंह,दिनेश तिवारी, संरक्षक चंद्रभूषण सिंह,वितनियंत्रक कमलेश श्रीवास्तव,जिलाध्यक्ष अयोध्या गिरजेश त्रिपाठी,जिलामंत्री अयोध्या जितेंद्र पांडे,कृष्ण देव चौबे,अंसार अहमद,वीरेश मिश्रा,विनोद विश्वकर्मा,राम बहादुर पांडे,सुधाकर पांडे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, माननीय अध्यक्ष वेतन समिति एवं अपर मुख्य सचिव, वित्त एवं माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों को हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है । 

प्रदेश कोषाध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि संस्तुतियों में जो भी विसंगतियाँ हैं, उनके निराकरण हेतु संगठन अपना पक्ष पुनः उच्चाधिकारियों से लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत करेगा। माननीय मुख्यमंत्री जी स्वयं भी उस विद्यालय के प्रबंधक रहे हैं, जहाँ व्यावसायिक शिक्षा आज भी संचालित है, उन शिक्षकों की पीड़ा से सीधे अवगत हैं, हमारी वेदना उनके हृदय में है। राष्ट्र के अन्य प्रान्तों में जहाँ व्यावसायिक शिक्षक विनियमित हैं वहीं उ०प्र० में मानदेय पर कार्यरत व्यावसायिक शिक्षकों का जीवन विनियमित न होने से अंधेरे में है। अंधकारमय जीवन का यह अंधेरा निश्चित रूप से 'आदित्य' के राज में छंटेगा।

डॉक्टर्स डे पर हुए सम्मानित

अयोध्या।डॉक्टर डे पर 6 डॉ हुए सम्मानित

खबर अयोध्या 02 जुलाई अयोध्या के एक होटल के सभागार में डॉक्टर डे पर आईएमए की अध्यक्ष डॉक्टर मंजूषा पांडे के नेतृत्व में चिकित्सा सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 चिकित्सकों जिसमें डॉ0 डी0आर0 भुवन, डॉ0 शाहिद रिजवी, डॉ0 अंसारी, डॉ0 एसपी राय, डॉ0 दीप्ति वर्मा को सम्मानित किया गया, आईएमए की अध्यक्ष मंजूषा पांडे ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि डॉक्टर डे का कार्यक्रम 1991 से शुरू हुआ था, जो हर साल 1 जुलाई को मनाया जाता है , और जो हमारे यहां के उत्कृष्ट चिकित्सक हैं उनको पुरस्कार दिया जाता है अवार्ड दिया जाता है और हमारी जो फैमिली है ।

उन लोगों को इस कार्यक्रम में बुलाया जाता है, सभी लोग इस कार्यक्रम में प्रतिभा करते हैं, उत्कृष्ट कार्य करने वाले छह चिकित्सकों को सम्मानित किया गया , कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का आईएमए की अध्यक्ष मंजूषा पांडे ने आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर के एस मिश्रा, डॉक्टर बीके गुप्ता ,डॉक्टर मधुकर श्रीवास्तव के अलावा डॉ0 अब्दुल सलाम, डॉ0 केएन कौशल, डॉ0 एस बी सिंह, डॉ0 एसएम द्विवेदी, डॉ0 सुषमा त्रिवेदी, डॉ0 अफरोज खान, डॉ अनिल ,डॉ पल्लवी श्रीवास्तव ,डॉ आशीष श्रीवास्तव के अलावा आईएमए के डॉक्टर मौजूद रहे ।

*विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाएगी जानकारी,13 जुलाई को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन*

अयोध्या :मा0 उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के अनुपालन में मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अयोध्या की देखरेख में दिनांक 13 जुलाई 2024 (द्वितीय शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराया जा सकता है। राष्ट्रीय लोक अदालत में निम्नांकित विषयों से संबन्धित वादों का निस्तारण किया जायेगा।

प्रिलिटीगेशन स्तर के विवाद- धारा 138 पराक्राम्य लिखत अधिनियम (एनआई एक्ट), बैंक वसूली वाद, श्रम विवाद वाद, विद्युत एंव जलवाद बिल (अशमनीय छोड़ कर) व अन्य (आपराधिक शमनीय, पारिवारिक एवं अन्य व्यवहार वाद)न्यायालय में लम्बित वाद (जो नेशनल जुडीशियल डाटा ग्रिड पर प्रदर्शित हो)-आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 पराक्राम्य लिखत अधिनियम (एनआई एक्ट), बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाऐ, श्रम विवाद वाद, विद्युत एंव जलवाद बिल (अशमनीय छोड़ कर), पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, सर्विस मैटर से संबंधित वेतन, भत्ता और सेवानिवृत्ति लाभ के मामले, राजस्व वाद, जो जनपद न्यायालय और मा0 उच्च न्यायालय में लम्बित हों व अन्य सिविल वाद (किरायेदारी, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा वाद, विशिष्ट अनुतोष वाद) आदि। उक्त जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अयोध्या ने दी है।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सौंदर्यीकरण की दिया जानकारी

अयोध्या :जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि अयोध्या धाम में स्थित ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व के साथ ही विभिन्न ग्रंथों में उल्लिखित कुंडों, भवनों, मठ-मंदिरों आदि को चरणबद्ध तरीके से संजोने-संवारने हेतु जीर्णाेद्धार एवं जन सुविधाओं का विकास कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है।

इस क्रम में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर जनौरा गांव में स्थित मंत्रेश्वर महादेव मंदिर के ठीक सामने स्थित गिरिजा कुण्ड के जीर्णाेद्धार एवं वहां पर पर्यटन सुविधाओं के विकास का 85 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है। यहां पर गेट, स्तम्भ, छतरी, सीढ़ियों पर पत्थर लगाने के उपरांत वायरिंग का कार्य शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है जबकि यहां पर आगंतुकों हेतु बनाये जा रहे विश्राम गृह के साथ ही इण्टरप्रिटेशन वॉल, बाउण्ड्रीवाल, पाथ वे, फ्लोरिंग एवं लाइटिंग का कार्य अंतिम चरण में है।

इस पौराणिक कुण्ड पर उक्त कार्याें के होने से कुण्ड की भव्यता पुनः परिलक्षित होने लगी है। ऐसी मान्यता है कि मन्त्रेश्वर जी के दर्शन-पूजन से पूर्व श्रद्धालु गिरिजा कुण्ड में स्नान करते हैं तथा 14 कोसी परिक्रमा में आने वाले श्रद्धालु भी इस कुण्ड में स्नान ध्यान करते हैं एवं स्थानीय जन गिरिजा कुण्ड में स्नान कर यहीं से चौदह कोसी परिक्रमा प्रारम्भ करते हैं। इस कुण्ड के पूर्वी तट पर एडवर्ड द्वारा सन् 1901 में स्थापित कराये गये 91 नम्बर का शिलालेख भी स्थापित है।

खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

अयोध्या : श्री लंका में हुए शूटिंग प्रतियोगिता में भारत की तरफ से प्रतिभाग कर रहे ।उत्तर प्रदेश अयोध्या निवासी देवेश कुमार ने गोल्ड जीता । इस अवसर पर मेडल जीत कर आए देवेश कुमार का अयोध्या एयर पोर्ट में हुआ जोरदार स्वागत । दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में देवेश कुमार को मिले दो मेडल । इस अवसर पर उनके कोच शनि कुमार वर्मा के साथ सभी अयोध्या वासी व मौजूद सभी खिलाड़ियों ने जोरदार स्वागत किया । ये अयोध्या के लिए बहुत गर्व की बात है कि अयोध्या के साथ साथ पूरे भारत का नाम रौशन हुआ

देवेश की इस जीत की खुशी पर देवेश के बड़े भाई विवेक चौधरी ने बताया कि देवेश कुमार ने पूरे परिवार के साथ पूरे देश का नाम रौशन किया है ।

इस मौके पर एसपी सिटी मधुबन सिंह, सी ओ राजेश तिवारी ने शुभ कामनाएं दी । स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोनू चौधरी ,संदीप वर्मा ,पंकज मौर्य ,जय हिंद, मनीष, वीरेंद्र मौर्य ,अरुण वर्मा ,आकाश यादव ,सूरज वर्मा ,बृजेश कुमार ,पूजा वर्मा ,सुमन ,सपना ,रंजीत, गीता, अंशिका मधु ,आराधना मिश्र ,निशा मौर्य ,जूही ,अशरफ अली ,मेहरू ,निशा ,महजबी बानो, दीपक सिंह ,जैनुल ,नीलू वर्मा ,अजीत वर्मा ,प्रीति बीना, नेहा शर्मा ,पूजा भारती आदि मौजूद रहे ।

इस अवसर पर भवदीय ग्रुप के प्रबंधक अवधेश वर्मा ने व डॉक्टर रेनू वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किए।

विश्व हिन्दू परिषद ने जताया आक्रोश

अयोध्या : विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का पुतला फूंका । लोकसभा में हिंदुओं को हिंसक वाले बयान पर नाराज है हिंदूवादी संगठन, विश्व हिंदू परिषद के नेता धीरेश्वर का बयान,आज हिंदुस्तान धर्मनिरपेक्ष है इसका कारण है हिंदू उदारवादी है, उदारवादिता ने ही भारत को धर्मनिरपेक्ष बना रखा है,भारत में जितने आतंकवादी हमले व तीर्थ स्थलों पर हमले होने की बावजूद हिंदू उदारवादी रहा है, हम भगवान राम व भगवान बुद्ध के वंशज है, हम उदारता छोड़ ही नहीं सकते,यह हमारा स्वभाव है।

राहुल गांधी ने जो हिंदू समाज पर टिप्पणी की है वह निंदनीय है, राहुल गांधी को हिंदू शक्ति का अंदाजा नहीं है, राहुल गांधी ने जो हिंदू समाज पर टिप्पणी की है इसलिए उनका पुतला फूंका गया है, विश्व हिंदू परिषद ने शहर के सिविल लाइन में राहुल गांधी का पुतला फूंका, इस दौरान नगर पुलिस भी मुस्तैद रही।

प्रो अशोक कुमार मिश्रा साकेत के छात्र कल्याण अधिकारी बने

अयोध्या: साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह ने महाविद्यालय का नया छात्र कल्याण अधिकारी प्रो अशोक कुमार मिश्रा को नामित किया है। प्रो बी डी द्विवेदी के 30 जून को सेवानिवृत हो जाने से यह पद रिक्त हो गया था। प्रोफेसर मिश्रा को तीन दशक से अधिक शिक्षक एवं प्रशासनिक अनुभव रहा है। प्रो मिश्रा महाविद्यालय में एनसीसी नेवल विंग के सब लेफ्टिनेंट रह चुके है।प्रो मिश्रा आयोग द्वारा चयनित होकर महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोइलसा आजमगढ़ के प्राचार्य के रूप में भी कार्य किया ।

प्रोफेसर मिश्रा की सात पुस्तके एवम 36 अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।प्रो मिश्रा के पास नियंता, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, छात्रावास अभिरक्षक ,विश्वविद्यालय मूल्यांकन उप समन्वय का भी दायित्व निभाया है। इसके पूर्व वर्तमान छात्र कल्याण अधिकारी प्रोफेसर बी डी द्विवेदी 30 जून को सेवानिवृत हुए। महाविद्यालय शिक्षकों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। अनेक शिक्षकों प्रो अनिल सिंह,प्रो अनुराग मिश्रा ,प्रो आशीष सिंह, प्रो अमूल्य सिंह ,प्रो अशोक मिश्रा , प्रो अंजनी कुमार सिंह द्वारा द्विवेदी जी के साथ अपने अनुभव को साझा किया गया और अंत में उपस्थित समस्त शिक्षकों एवं प्राचार्य द्वारा प्रोफेसर द्विवेदी के छात्र कल्याण अधिकारी के रूप में महाविद्यालय की प्रशासनिक व्यवस्था के संचालन में दिए गए योगदान के लिए आभार जताते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन के लिए कामना की गई।

बाद में प्राचार्य सहित समस्त शिक्षकों ने महाविद्यालय द्वार तक प्रो द्विवेदी को पहुंचाया गया। प्रो मिश्रा के छात्र कल्याण अधिकारी बनने पर प्रो मिर्जा साहब शाह ,प्रो अमूल्य कुमार सिंह ,प्रो आशुतोष सिंह, प्रो आशीष प्रताप सिंह ,प्रो आशुतोष त्रिपाठी, प्रो सत्य प्रकाश गुप्ता डॉ उमापति डा अखिलेश सिंह, डा समेत अनेक शिक्षकों ने बधाई देते हुए प्रोफेसर मिश्रा के सराहनीय योगदान की कामना किया ।

किसान यूनियन अराजनैतिक ने तहसील गेट जामकर किया आंदोलन

सोहावल अयोध्या : दबंग बाबू कुलदीप पांडे नगर पंचायत खिरौनी से सचिवालय खाली करने को लेकर तहसील में किसान यूनियन (अरा ) पंचायत कर आंदोलन पर उग्र हो गए और तहसील मुख्य द्वार जाम कर दिया तब जाकर किसानों का गुस्सा देखा तहसीलदार सोहावल विनोद कुमार व सप्लाई इंस्पेक्टर शशांक सिंह पंचायत में पहुंचकर मान मनव्वल पर उतारू हो गए किसान मानने को तैयार नहीं है।तब जाकर लिखित में एक हफ्ते का टाइम सचिवालय खाली करने को लेकर कुलदीप पांडे द्वारा लिखित दिया गया प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा कि अगर एक हफ्ते में ग्राम सचिवालय खाली नहीं हुआ तो रोड जामकर होगा आंदोलन जिला अधिकारी के आदेश का पालन भी नहीं कर रहा है।

बाबू जिलाधिकारी द्वारा आदेश किया गया था सचिवालय में बांटा जाए राशन रेलवे लाइन, हाईवे क्रॉस कर 4 किलोमीटर ग्रामीणों को दूर जाना पड़ता है लेने राशन ग्रामीणों को होती है काफी परेशानी तहसीलदार पूरी गारंटी से एक हफ्ते में बाबू द्वारा लिखित पत्र किसान यूनियन के पदाधिकारी को दिया तब किसान माने ।

किसान आंदोलन में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव फरीद अहमद जिला अध्यक्ष अरविंद यादव महानगर अध्यक्ष अजय यादव युवा जिला अध्यक्ष अनूप पाण्डेय नकुल माहिल जिला अध्यक्ष सविता मौर्य ब्लॉक अध्यक्ष राम अभिलाष यादव जवाहर लाल तिवारी ,,आसमा बेगम,शेष नाथ सिंह राजू निषाद, लालमति, लाजवती,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

प्रगतिशील किसान केदारनाथ मौर्य के खेत का अधिकारियो ने किया निरीक्षण

सोहावल अयोध्या : ग्राम भरथू पुर में कृषक केदारनाथ मौर्य के गन्ने के खेत पर जाकर रौजागांव चीनी मिल के अधिकारियो ने निरीक्षण किया । इस अवसर पर चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत अन्य कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे । इस अवसर पर प्रजाति Co - 0118 शरद कालीन गन्ने की प्रथम बंधाई करा कर फसल में रोग व कीट का निरीक्षण हुआ और आवश्यक जानकारी दी गई ।

सिंचाई पद्धतियों को विकसित करने के लिए जल प्रबंधन जरूरी – डीडीजी

कुमारगंज अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में जल प्रबंधन संस्थान भुवनेश्वर एवं आचार्य नरेंद्र देव कृषि विवि के तत्वाधान में “सिंचाई जल प्रबंधन” विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली एनआरएम के उप महानिदेशक डा. एस.के चौधरी, विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया।

कार्यशाला में बतौर मुख्यअतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली एनआरएम के उप महानिदेशक डा. एस.के चौधरी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं सतत जल प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए कषि क्षेत्र में उपयोग किए जाने वाले पानी की प्रति बूंद से अधिक फसल पैदा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जल की मात्रा और गुणवत्ता पर नकारात्मक प्रभाव डाले बिना जल उपयोग दक्षता में वृद्धि करने पर जोर देने की आवश्यकता है। जल प्रबंधन प्रकृति और मौजूदा जैव विविधता के चक्र को बनाए रखने के साथ-साथ कुशल सिंचाई पद्धतियों को विकसित करने में मदद करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि पानी की सद्उपयोग नहीं किया गया तो आनेवाले समय में हमारे देश में पानी का बड़ा संकट खड़ा होगा। जलसंकट को बचाने के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है और इसके लिए ब्लाक, गांव व पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।

जल स्तर लगातार घटता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पानी को बचाने के लिए नई-नई तकनीकों को अपनाना होगा और खेतों में ड्रिप सिस्टम लगाना होगा। फसलों को बचाने के लिए ड्रोन के माध्यम से दवा का छिड़काव करना होगा। उन्होंने कहा कि कृषि विवि लगभग दो दर्जन तालाबों के माध्यम से जल प्रबंधन का कार्य कर रहा है। छात्रावास एवं घरों के गंदे पानी को एकत्र कर जल संरक्षण के साथ-साथ मछली पालन कार्य हो रहा है। एग्रोनॉमी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अनिल कुमार सिंह के संयोजन में कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का संचालन डा. सीताराम मिश्रा ने किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।