गया में एक साथ मां और बेटे का कुएं से मिला शव, मायके के परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
गया। बिहार के गया में कुएं से मां और बेटे का शव मिला है. मां और उसके चार बच्चे बच्चे का शव मिलने के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. मृतका के मायके के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है.
गया जिले के सिंधुगढ़ थाना अंतर्गत जरलाही गांव में मां और उसके चार वर्षीय बच्चे का शव कुएं से मिला है. शव मिलने के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. इसकी सूचना तुरंत सिंधुगढ़ थाने की पुलिस को दी गई. बताया जाता है कि जहां से शव बरामद हुआ है, वह कुआं ससुराल वाले घर के पीछे ही स्थित है.
मायके के परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
मृृतका की पहचान सविता कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है, कि सविता कुमारी का विवाह वर्ष 2018 में जरलाही गांव के रहने वाले राहुल चौधरी के साथ हुआ था. इस घटना के बाद मायके के परिजनों ने आरोप लगाया है, कि सविता कुमारी और उसके चार वर्षीय बच्चे को कुएं में डालकर हत्या कर दी गई है. मायके वालों ने दहेज नहीं देने पर इस तरह की घटना करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. वहीं, पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने की छानबीन
वही मां और बेटे का शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मामला हत्या का है या आत्महत्या का, इन दोनों बिंदुओं पर पुलिस की जांच चल रही है. पुलिस के अनुसार मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है. जल्द ही इस घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा. वही, मृतका सविता कुमारी के परिजनों के आवेदन के आधार पर कार्रवाई को बढ़ाया जा रहा है.
एफएसएल और स्क्वायड डॉग की मदद से की जा रही है जांच: थानाध्यक्ष
वही, इस संबंध में सिंधुगढ थानाध्यक्ष ने बताया कि जरलाही गांव में एक महिला और उसके बच्चे का शव होने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को बाहर निकाला गया. इस मामले की जांच एफएसएल और स्क्वायड डॉग की मदद से की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर फिलहाल जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी घटना का खुलासा हो सकेगा.
रिपोर्ट: मनीष कुमार


गया। बिहार के गया में कुएं से मां और बेटे का शव मिला है. मां और उसके चार बच्चे बच्चे का शव मिलने के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. मृतका के मायके के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है.


गया/डोभी। डोभी प्रखंड क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी के कार्यालय कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति के शासी इकाई एवं कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया।

गया/डोभी। डोभी थाना परिसर में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में तीन नए अपराधीक कानून को लेकर बैठक की गई। बैठक के दौरान तीन नए कानून के बारे में विस्तृत जानकारी थानाध्यक्ष एवं सहयोगी पुलिस अधिकारी के द्वारा दिया गया। इसमें भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम शामिल है।

गया/आमस। एक जुलाई से देश में तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं। भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के सफल क्रियान्वयन और जानकारी देने के लिए आमस थाना परिसर एक बैठक आयोजित किया गया।

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड अंतर्गत आमस बाजार के पीएनबी बैंक के मेन ब्रांच के सामने पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी ब्रांच का उद्घाटन सोमवार को आमस शाखा प्रबंधक आसिफ तसरीम द्वारा किया गया।
सीएसपी बैंक के संचालक बैजनाथ कुमार ने बताया कि ग्राहकों के लिए सभी सुविधा यहां उपलब्ध है। मौके पर सहायक मैनेजर सहित काफी संख्या में ग्राहक मौजूद थे।
गया/डोभी। डोभी मोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क पार करने के दौरान वृद्ध व्यक्ति दुर्घटना ग्रस्त हो गए। इस मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने दिया। स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को सीएचसी डोभी में पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना डोभी थाने की पुलिस को दी गई।
गया : पुलिस ने घर में घुसकर एक महिला को चाकू से मार कर निर्मम हत्या कर देने के मामले में दो अपराधी को 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयोग किए गए सर्जिकल ब्लेड को भी बरामद किया है।
एसएसपी आशीष भारती ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 2 दिन पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम के सोनार गली में घर में घुसकर 50 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। अपराधियों ने घटना को अंजाम उस वक्त दिया था, जब महिला घर में अकेली थी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी, कि नई गोदाम टीओपी के पास एक घर में अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक महिला की हत्या कर दी गई है। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और निरीक्षण करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया था।इस संबंध में कोतवाली थाना में लिखित आवेदन के आधार पर नामजद अपराधियों के विरुद्ध कांड दर्ज करते हुए मामले का अनुसंधान किया गया और इस कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई।
गया। गया शहर के टिल्हा धर्मशाला के समीप एक निजी आवास के परिसर में रविवार को जन सुराज विचार मंच की एक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में सैकड़ो सामाजिक कार्यकर्ता, प्रबुद्ध जनों ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर जी के विचारधाराओं से प्रभावित होकर भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए गया नगर निगम के जनप्रतिनिधि संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रशांत किशोर बिहार समेत पूरे देश में सबका मान -सबका विकास की अवधारणा को लेकर आगे बढ़ रहें हैं।

गया/आमस। बक्सर जिले के दो स्कुली बच्चे स्कूल से घर आने के दौरान अनजान बस पर बैठ गए जिसके चलते दोनो स्कुली बच्चे अपने घर का रास्ता भटक गए और गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे टू साव कला टोल प्लाजा के समीप बीती रात गश्ती दल की पुलिस की नजर दोनो स्कुली बच्चे पर पड़ी तो गश्ती दल की पुलिस ने बच्चे से पूछताछ कर उन्हें थाना लाया गया।
Jul 02 2024, 22:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
57.9k