प्रो अशोक कुमार मिश्रा साकेत के छात्र कल्याण अधिकारी बने
अयोध्या: साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह ने महाविद्यालय का नया छात्र कल्याण अधिकारी प्रो अशोक कुमार मिश्रा को नामित किया है। प्रो बी डी द्विवेदी के 30 जून को सेवानिवृत हो जाने से यह पद रिक्त हो गया था। प्रोफेसर मिश्रा को तीन दशक से अधिक शिक्षक एवं प्रशासनिक अनुभव रहा है। प्रो मिश्रा महाविद्यालय में एनसीसी नेवल विंग के सब लेफ्टिनेंट रह चुके है।प्रो मिश्रा आयोग द्वारा चयनित होकर महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोइलसा आजमगढ़ के प्राचार्य के रूप में भी कार्य किया ।
प्रोफेसर मिश्रा की सात पुस्तके एवम 36 अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।प्रो मिश्रा के पास नियंता, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, छात्रावास अभिरक्षक ,विश्वविद्यालय मूल्यांकन उप समन्वय का भी दायित्व निभाया है। इसके पूर्व वर्तमान छात्र कल्याण अधिकारी प्रोफेसर बी डी द्विवेदी 30 जून को सेवानिवृत हुए। महाविद्यालय शिक्षकों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। अनेक शिक्षकों प्रो अनिल सिंह,प्रो अनुराग मिश्रा ,प्रो आशीष सिंह, प्रो अमूल्य सिंह ,प्रो अशोक मिश्रा , प्रो अंजनी कुमार सिंह द्वारा द्विवेदी जी के साथ अपने अनुभव को साझा किया गया और अंत में उपस्थित समस्त शिक्षकों एवं प्राचार्य द्वारा प्रोफेसर द्विवेदी के छात्र कल्याण अधिकारी के रूप में महाविद्यालय की प्रशासनिक व्यवस्था के संचालन में दिए गए योगदान के लिए आभार जताते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन के लिए कामना की गई।
बाद में प्राचार्य सहित समस्त शिक्षकों ने महाविद्यालय द्वार तक प्रो द्विवेदी को पहुंचाया गया। प्रो मिश्रा के छात्र कल्याण अधिकारी बनने पर प्रो मिर्जा साहब शाह ,प्रो अमूल्य कुमार सिंह ,प्रो आशुतोष सिंह, प्रो आशीष प्रताप सिंह ,प्रो आशुतोष त्रिपाठी, प्रो सत्य प्रकाश गुप्ता डॉ उमापति डा अखिलेश सिंह, डा समेत अनेक शिक्षकों ने बधाई देते हुए प्रोफेसर मिश्रा के सराहनीय योगदान की कामना किया ।
Jul 02 2024, 17:06