वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में हुआ पौधरोपण,वन महोत्सव सप्ताह के तहत पौधारोपण
खजनी गोरखपुर।इलाके के पिपरा बनवारी गांव में स्थित वन विभाग की सरकारी नर्सरी से गांव के प्राथमिक विद्यालय में और सार्वजनिक संपर्क मार्गों के किनारे साप्ताहिक वन महोत्सव कार्यक्रम के पहले दिन पौधारोपण अभियान चला कर सैकडों की संख्या में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए।
अपने हाथों में बैनर लेकर स्थानीय लोगों को अभियान के प्रति जागरूक करते हुए लोगों ने "पौधे हम लगाएंगे, पृथ्वी को बचाएंगे" "चल रहा है यही अभियान, हरा भरा हो खेत खलिहान" "यही हमारा नारा है- पर्यावरण बचाना है" जैसे नारे लगाते हुए लोगों को पौधे लगाने से अधिकाधिक संख्या में पौधे लगाने और उन्हें संरक्षित करने के प्रति जागरूक किया गया। वन क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी है।
प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों से अपनी मां को समर्पित एक पौधा लगाने की अपील की है, उन्होंने अधिकाधिक पौधे लगाने की अपील करते हुए कहा कि पौधों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी, ज्यादा पौधे लगाकर ही हम सजीवों और पर्यावरण को स्वच्छ तथा संरक्षित रख सकते हैं। वातावरण में बढ़ती गर्मी और ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभावों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव अभियान चलेगा।
इस दौरान प्राथमिक विद्यालय, पोखरी के पास, पंचायत भवन अमृत सरोवर पोखरी और सार्वजनिक स्थानों पर जामुन,नीम, आम,सागोन,शीशम, पीपल आदि के पौधे रोपित किए गए। मौके पर सत्य प्रकाश चौरसिया, पवन कुमार, श्रेष्ठ श्रीवास्तव, ऋतु कसौधन, ग्रामप्रधान प्रतिनिधि भानु, विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चे तथा अन्य कर्मचारी समेत ग्रामीण मौजूद रहे।
वहीं नगर पंचायत उनवल के चेयरमैन महेश दूबे एडवोकेट ने नगरवासियों को पौधरोपण के लिए खजूर, ताड़, आम, अमरूद, नीम, जामुन, सागौन, पीपल, पाकड़, बकैन,गूलर समेत विभिन्न प्रजातियों के पौधे वितरित किए एवं अभियान चला कर नगर पंचायत क्षेत्र में दर्जनों पौधे लगाए। उन्होंने सभी नगरवासियों को पौधरोपण के प्रति जागरूक करते हुए अधिकाधिक संख्या में पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान संतोष तिवारी, उमेश दूबे, अताउल्लाह खान, माजिद, परवेज, गजेंद्र, दिवाकर, मुन्ना, आशुतोष समेत अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Jul 02 2024, 15:35