महिला की घर में घुसकर चाकू से गोदकर हत्या मामले के 2 आरोपी को पुलिस ने दबोचा, मृतका के बेटे से विवाद को लेकर दोनो ने घटना को दिया था अंजाम
गया : पुलिस ने घर में घुसकर एक महिला को चाकू से मार कर निर्मम हत्या कर देने के मामले में दो अपराधी को 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयोग किए गए सर्जिकल ब्लेड को भी बरामद किया है।
एसएसपी आशीष भारती ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 2 दिन पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम के सोनार गली में घर में घुसकर 50 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। अपराधियों ने घटना को अंजाम उस वक्त दिया था, जब महिला घर में अकेली थी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी, कि नई गोदाम टीओपी के पास एक घर में अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक महिला की हत्या कर दी गई है। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और निरीक्षण करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया था।इस संबंध में कोतवाली थाना में लिखित आवेदन के आधार पर नामजद अपराधियों के विरुद्ध कांड दर्ज करते हुए मामले का अनुसंधान किया गया और इस कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई।
इस दौरान छापामारी के क्रम में मोहित कुमार, पिता स्वर्गीय दिलीप कुमार को एक मोबाइल के साथ घर से गिरफ्तार किया गया और इसके निशानदेही पर मोहम्मद अंजर, पिता मोहम्मद नईम को दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में इस कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकारा है। पकड़ाया अपराधी ने नहीं बताया कि मृतक महिला के बेटा के साथ इसका दोस्ती था और उसके साथ मिलकर पहले कई घटनाओं का अंजाम दिया था। हाल ही में मृतक महिला के बेटा के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसमें मृतक महिला के बेटा पर भी मो अंजर ने जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया गया था। इस संबंध में थाना को कोई सूचना नहीं दी गई थी। मृतक महिला के बेटा से मिलने उसके घर अपराधी आया था। इसी दौरान मृतक महिला गाली-गलौज करने लगी थी, जिसे गुस्से में आकर पकड़ाया अपराधियों ने अपने पास रहे सर्जिकल ब्लेड से महिला पर हमला कर दिया गया था और गला रेत कर हत्या की घटना को अंजाम दिया था।
गया से मनीष कुमार


गया : पुलिस ने घर में घुसकर एक महिला को चाकू से मार कर निर्मम हत्या कर देने के मामले में दो अपराधी को 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयोग किए गए सर्जिकल ब्लेड को भी बरामद किया है।
एसएसपी आशीष भारती ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 2 दिन पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम के सोनार गली में घर में घुसकर 50 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। अपराधियों ने घटना को अंजाम उस वक्त दिया था, जब महिला घर में अकेली थी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी, कि नई गोदाम टीओपी के पास एक घर में अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक महिला की हत्या कर दी गई है। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और निरीक्षण करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया था।इस संबंध में कोतवाली थाना में लिखित आवेदन के आधार पर नामजद अपराधियों के विरुद्ध कांड दर्ज करते हुए मामले का अनुसंधान किया गया और इस कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई।

गया। गया शहर के टिल्हा धर्मशाला के समीप एक निजी आवास के परिसर में रविवार को जन सुराज विचार मंच की एक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में सैकड़ो सामाजिक कार्यकर्ता, प्रबुद्ध जनों ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर जी के विचारधाराओं से प्रभावित होकर भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए गया नगर निगम के जनप्रतिनिधि संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रशांत किशोर बिहार समेत पूरे देश में सबका मान -सबका विकास की अवधारणा को लेकर आगे बढ़ रहें हैं।

गया/आमस। बक्सर जिले के दो स्कुली बच्चे स्कूल से घर आने के दौरान अनजान बस पर बैठ गए जिसके चलते दोनो स्कुली बच्चे अपने घर का रास्ता भटक गए और गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे टू साव कला टोल प्लाजा के समीप बीती रात गश्ती दल की पुलिस की नजर दोनो स्कुली बच्चे पर पड़ी तो गश्ती दल की पुलिस ने बच्चे से पूछताछ कर उन्हें थाना लाया गया।
गया। बिहार के गया में बिहार सरकार के एससी एसटी मंत्री संतोष कुमार सुमन से जब मीडिया ने सवाल किया कि 9 दिन में बिहार में 5 पुल गिर गए हैं तो तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए बोले कि तेजस्वी यादव बिहार के उप मुख्यमंत्री रहे हैं। उनके कार्यकाल में भी पुल के गिरने की घटना हुई है।


इस मौक़े पर बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि गया में श्री रामनवमी केंद्रीय पूजा समिति द्वारा बिहार का सबसे बड़ा शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता हैं। हमारा सौभाग्य है कि हम इस कार्यक्रम में शामिल हुए। राम भक्तो के साथ हमारी पार्टी हर दम खड़ी रहेगी। रामनवमी शोभा यात्रा के आयोजन में आनें वाली सभी समस्याओं को हम दूर करेंगे। अगले बार आयोजित होने वाली शोभायात्रा और भव्य हों, इसके लिए पूरी तैयारी हम लोग अभी से ही करें। इस सम्मान समारोह में गया शहर के 106 झंडा प्रभारियों के साथ-साथ शोभा यात्रा में सहयोग करने वाले लोगों को राम दरबार का मोमेंटो, तलवार व भगवा वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
गया। बिहार के गया में गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से विशेष समकालीन अभियान चलाया गया जिसमें फरार चल रहे 35 वारटियों को गिरफ्तार किया गया है।

गया। नगर अंचल अंतर्गत केशरू धरमपुर क्षेत्र के दाखिल खारिज में अनियमितता एव लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने राजस्व कर्मचारी रौशन कुमार को निलंबित कर दिया है। ज़िलाधिकारी के समक्ष एक आवेदक ने आवेदन दिया कि मौजा केशरू, हल्का केशरू धरमपुर में खाता प्लॉट एव रकवा दर्ज है। साथ ही राजस्व विभाग के अधिकार अभिलेख ( ऑनलाइन) में भी समान विवरण दर्ज है।





Jul 01 2024, 22:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
75.1k