/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव के जन्मदिन पर हुआ आयोजन Ayodhya
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव के जन्मदिन पर हुआ आयोजन

अयोध्या।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन पूरे जनपद में धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया ।


श्री यादव ने 151 महिलाओं को अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया । इसी के साथ श्री यादव ने पार्टी कार्यालय पर वृक्षारोपण भी किया । श्री यादव ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर 2027 में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दोबारा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है । यह संकल्प लेकर काम करना है । श्री यादव ने रीडगंज चौराहे पर 51 किलो लड्डू का वितरण किया ।


इसी के साथ ही डॉक्टर लोहिया इंटर कॉलेज एवं सरदार पटेल विद्यालय में 51 वृक्ष लगाए । मंडलीय अस्पताल दर्शन नगर में मरीज को 51 किलो फल भी वितरण किया गया ।
सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज पूरे जनपद में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया गया । 1 तारीख से 7 तारीख तक पीडीए पखवाड़ा के तहत वृक्षारोपण पूरे जनपद में किया जाएगा ।


इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय जिला महासचिव बख्तियार खान जिला उपाध्यक्ष चौधरी बलराम यादव जेपी यादव ओपी पासवान राजेश पटेल आकिब खान रामजी पाल प्रदेश सचिव छोटे लाल यादव बाबूराम गौड महिला सभा जिला अध्यक्ष सरोज यादव शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह अंसार अहमद बबन मो असलम विशाल यादव अधिवक्ता शावेज जाफरी ओपी राव डॉ घनश्याम यादव छगू यादव प्रवीण राठौर रामदुलारे यादव गोविंद यादव इश्तियाक खान रोहित यादव भल्लू कमलेश सोलकी मंजीत यादव सूर्यभान यादव जितेंद्र यादव इश्तियाक खान अधिवक्ता योगेंद्र प्रताप यादव योगी शंकर जीत यादव मायाराम यादव  सुनीता कोरी  दातादीन यादव राजेश यादव फूलचंद यादव आदि लोग मौजूद रहे ।
शिव सेना प्रदेश प्रमुख अभय द्विवेदी ने दी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उनके सांसद पुत्र को बधाई


अयोध्या। उप्र शिवसेना की प्रदेश कार्यकारिणी के द्वारा नई दिल्ली में  केन्द्रीय राज्य मंत्री आयुष स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण माननीय  प्रताप राव जाधव जी से स्नेहिल भेंट कर उन्हे तीसरी बार जीत की बधाई देकर उनके साथ संगठनात्मक बैठक की,  उप्र संगठन की तरफ से उप्र आगमन हेतु आमंत्रित भी किया गया ।

इसके साथ ही शिवसेना की युवासेना के राष्ट्रीय प्रमुख, युवाओ की शान माननीय एकनाथ शिंदे जी के सुपुत्र डा श्रीकांत शिंदे जी का भी तीसरी बार सांसद बनने पर स्वागत सम्मान किया गया। डा श्रीकांत शिंदे द्वारा संगठन के विस्तार संबधी आगामी तैयारियो पर गंभीरतापूर्वक आवश्यक मार्गदर्शन एवं दिशानिर्देश भी दिये गये ।

प्रदेश संगठन द्वारा आगामी प्रयागराज महाकुंभ पर शिवसेना के शिविर के लिए प्रस्ताव रखा गया , जिस पर सहमति भी दी गयी ।
प्रदेश संगठन की तरफ से प्रदेश प्रमुख अभय  द्विवेदी, संगठन मंत्री अरविन्द  प्रदेश महासचिव लल्लन  सहसंगठन मंत्री प्रमोद, प्रदेश सचिव रुचि  एवं अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी साथ रहे।

2024 तक उप्र के सभी जिलो और तहसील में संगठन विस्तार का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश संगठन द्वारा यह आश्वासन भी दिया गया कि आगामी चुनावो में अब पार्टी मजबूती से चुनाव लडेगी। शिव सेना प्रदेश प्रमुख अभय द्विवेदी ने कहा कि इस दौरान महाराष्ट्र के माननीय एकनाथ शिंदे जी को महाकुंभ के शुभारंभ के लिए भी प्रदेश संगठन द्वारा आमंत्रित किया गया है।
देवेश कुमार ने बढ़ाया सभी का सम्मान


अयोध्या । श्रीलंका में हुए शूटिंग प्रतियोगिता में देवेश कुमार पिंटू अयोध्या उत्तर प्रदेश भारत से गोल्ड मेडल जीता
भारत की तरफ से शॉटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे दो मेडल देवेश कुमार को मिला एक गोल्ड एक सिल्वर
देवेश कुमार भवदीय शूटिंग रेंज के खिलाड़ी है । इस जीत पर अपने कोच शनि कुमार वर्मा को बधाई दी ।
देवेश कुमार की इस जीत पर भवदीय ग्रुप के प्रबंधक अवधेश वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बब्लू ने की सपा मुखिया अखलेश यादव से मुलाकात


अयोध्या। पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू ने अपने पुत्र सूर्य प्रताप सिंह सूर्या के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात किया । इस अवसर पर अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद सपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री शिवपाल यादव समेत अन्य कई नेता भी मौजूद रहे । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव से बीकापुर के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बब्लू की मुलाकात से अयोध्या जिला समेत उत्तर प्रदेश में भी राजनीतिक चर्चा होनी तेज हो गई है ।

गोसाईगंज विधायक अभय सिंह के भाजपा के प्रति गहरा जुड़ाव और गत दिवस गोसाईगंज विधायक अभय सिंह की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई मुलाकात से अब जहां एक तरफ यह चर्चा होनी शुरू हो गई है कि अगर सपा ने गोसाईगंज विधायक अभय सिंह की सदस्यता खत्म किया और गोसाईगंज विधान सभा क्षेत्र में उप चुनाव की नौबत आई तो अगर अभय सिंह भाजपा में शामिल होकर भाजपा प्रत्याशी होकर चुनाव लडेंगे तो लोगो में अब यह भी चर्चा होनी शुरू हो गई है कि जिस प्रकार से बीकापुर के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बब्लू ने सपा मुखिया अखलेश यादव से मुलाकात किया उससे इस बात का बल मिला है कि अगर सपा ने अभय सिंह को शिकस्त देने के लिए पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बब्लू को गोसाईगंज विधान सभा चुनाव लड़ाया तो गोसाईगंज विधान सभा चुनाव बहुत ही रोचक हो जायेगा । फिलहाल अभी किसी दल ने अपने अपने पत्ते नहीं खोले है लेकिन फिर भी अयोध्या जिला समेत उत्तर प्रदेश में यह चर्चा होनी तेज हो गई है ।
नगर आयुक्त अयोध्या के आदेश पर चित्रगुप्त नगर वार्ड उसुरू में शुरू हुई जल भराव की निकासी
अयोध्या । अयोध्या के नगर निगम चित्रगुप्त नगर वार्ड उसुरू मनोहर नगर इंडियन गैस एजेंसी के ठीक सामने भयंकर जल भराव की समस्या से लोगो को निजात दिलाने की सराहनीय पहल की गई है । इसी कड़ी में नगर निगम कर्मियों द्वारा सुबह से ही मोटर लगाकर लगातार जल की निकासी की जा रही है ।

नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के आदेश के बाद नगर निगम के अधिशासी अभियंता व जे ई ने नगर निगम कर्मियों को तत्काल जल की निकासी का आदेश दिया। लगभग 12 घंटे मोटर चलने के बाद सड़क से पानी समाप्त हुआ।  पूर्व में कई बार पार्षद मनीषा पत्नी निखिल श्रीवास्तव (रोहित) ने भी कई बार मोटर लगवा कर पानी निकालने का सराहनीय कार्य किया था।
अयोध्या में चार स्थानों पर नि:शुल्क योग कक्षाओं का महापौर ने किया उद्घाटन

अयोध्या। रामनगरी में चार स्थानों पर नि:शुल्क योग कक्षाओं का उद्घाटन महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने किया। इसके लिए नगर निगम तथा कवच ग्लोबल कनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के बीच अनुबंध योग दिवस पर किया गया था। सूर्यकुंड, गुप्तारघाट तथा शबरी रसोई, अरुंधति भवन में प्रात: 6 बजे से 7 तक नियमित योग की कक्षाएं निशुल्क चलाई जाएगी।

इस दौरान महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि योग न केवल हमारे शरीर की मांसपेशियों को अच्छा व्यायाम देता है, बल्कि यह हमारे दिमाग को शांत रखने में भी मदद करता है। योग तनाव से राहत देता है और बेहतर नींद लाता है, भूख और पाचन को बढ़ाता है। यह दिमाग को हमेशा शांत रखता है। योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने से  तनाव मुक्त जीवन जी सकते हैं। नगर निगम तथा कवच संस्था के संयुक्त प्रयास से नगर निगम क्षेत्र में चार स्थानों पर नि:शुल्क योग शिविर चलेंगे। लोगों का जीवन स्वस्थ्य निरोगी रहे इस उद्देश्य को लेकर शिविर संचालित किए जा रहे है। योग से जुड़ाव हमें हमारी संस्कृति से जोडेगा। 

योगाचार्य सीमा तिवारी, सरिता तिवारी, गीता गुप्ता, राजपाल, राम सुफल, सौरभ गुप्ता, प्रीति निषाद द्वारा लोगो को योग सिखाया जाएगा।
इस दौरान दर्शन नगर के पार्षद मनीष चौधरी, रवि तिवारी, सत्येंद्र मिश्र, राजेश श्रीवास्तव, श्री निवास शास्त्री, अवधेश, ममता श्रीवास्तव, सुनील अवस्थी,रमेश राणा, दीपक चौधरी, डॉ विशाल सैनी, हर्षित सिंह, अनुराग यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
*अवध विवि में एनसीसी कैडेट्स द्वारा चलाया गया पौधरोपण अभियान*

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में 10/65 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा शनिवार को पौधरोपण अभियान चलाया गया। कम्पनी कमांडर प्रो. शैलेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के लव कुश छात्रावास के सम्मुख नीम, आवंला, हरसिंगार, अमल तास आदि पौधों को रोपित कर लोगों को जागरूक किया।

मौके पर उन्होंने एन.सी.सी. कैडेट्स को पर्यावरण को प्रदुषित होने से बचाने व पौध रोपण के महत्व को समझाते हुए कहा कि प्राण वायु ऑक्सीजन का स्रोत यही हमारी वनस्पतियां व पेड़ पौधे हैं। इन्हें हम सभी को मिलकर सुरक्षित रखना होगा। तभी मानव जीवन का अस्तित्व भी सुरक्षित रहेगा। इस अवसर पर कंपनी के सीनियर अंडर ऑफिसर आकाश कुमार पांडेय, कैडेट प्रसिद्ध यादव, रोशनी, रिद्धि सिंह, सूर्य केतु, यश पाण्डेय, एक्स सीनियर कैडेट शुभम मिश्रा, सोम प्रकाश पाठक, छात्र प्रतिनिधि ज्ञान चैधरी, अरविंद यादव, शिवनंदन पाठक सहित कैडेड्स मौजूद रहे ।

*अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने की भाजपा की कड़ी निन्दा*

अयोध्या- सांसद अवधेश प्रसाद ने जल भराव की समस्या को लेकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने रामपथ और श्रीराम अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि सहादतगंज से रामपथ का निरीक्षण शुरू किया हूं। उन्होंने कहा कि सड़कों पर गड्ढे की लेकर लगातार सूचना मिल रही थी जिसका निरीक्षण किया गया।

उन्होंने कहा कि रामपथ की सड़कें अगर अच्छे ढंग से बनी होती तो गड्ढा पाटने की जरूरत नहीं होती। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के लोग अयोध्या आते हैं। श्रीराम अस्पताल में कीचड़, गंदगी और बदबू भरा है। इस दौरान सांसद ने सवाल उठाया और मांग किया कि निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच हो। उन्होंने कहा कि रामपथ के गड़बड़ी से राम के नाम की बदनामी हो रही है। यह बड़ा मामला है।

पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच कमेटी के गठन की मांग सांसद अवधेश प्रसाद ने किया है। उन्होंने तय समय में जांच कराने की मांग की है और एक महीने के अंदर रिपोर्ट मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों पर कार्रवाई हुई है वो पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी और भी लोग इसमें शामिल होंगे। रामपथ निर्माण की गड़बड़ी का मुद्दा सांसद में उठाया जाएगा। रामनगरी की सभी दुश्वारियां और परेशानियों को अपने तरीके से समाधान करने का प्रयास करूंगा।

अवधेश प्रसाद को लेकर चल रही खबर जिसमें उन्हें अयोध्या का राजा बताया जा रहा है, का खंडन किया। उन्होंने कहा मां राजा नहीं हूं अयोध्या का सेवक, अखिलेश यादव के भाव को समझने की जरूरत है। अखिलेश जी का उद्देश्य राजा कहने का नहीं मुझे सम्मान देने का था, जो बीजेपी के कुछ लोगों को नहीं पचा। हम अपने को सेवक और सेवादार मानते हैं राजा नहीं। अखिलेश यादव ने जो कहा है वह हमारे प्रति है उनका सम्मान ,बीजेपी हमारे नेता के भाव को नही समझ पाएगी।

*साध्वी प्रतिभा शास्त्री ने रूबी सोनी को सौंपी अयोध्या की कमान, अयोध्या मीडिया सेंटर के प्रबंध निदेशक को मिली नई जिम्मेदारी*

अयोध्या- सनातन धर्म परिषद भारत महिला प्रकोष्ठ की अयोध्या में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमे मातृ शक्ति को स्वावलंबी बनाना , सनातन धर्म के प्रति महिलाओं जागरूक करना लक्ष्य इसी को देखते हुए तमाम महिलाओ को जो समाज में कुछ कर गुजरने के और सामाजिक कुरीतियो से आगे निकलने का कार्य करती है उनको सनातन संस्कृति मौका देता है। महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष साध्वी प्रतिभा शास्त्री ने रूबी सोनी की असीम प्रतिभा को देखते हुए प्रदेश में शामिल किया गया है।

अयोध्या मीडिया सेंटर के प्रबंध निदेशक एवं पत्रकार रूबी सोनी को प्रदेश की मीडिया प्रभारी का उत्तरदायित्त्व दिया गया है। नए पद भार मिलने के बाद अयोध्या मीडिया सेंटर के प्रबंध निदेशक एवं पत्रकार रूबी सोनी ने कहा कि जो भी कार्यभार मुझे सौपा गया है। उसको पूरी तरह से मजबूत कर शहर से लेकर गांव तक की महिलाओं को जोड़कर स्वावलंबी बनाना सनातन धर्म के प्रति लगाव पैदा करना सनातन धर्म परिषद का मुख्य उद्देश्य है और मेरा भी।

सनातन धर्म परिषद भारत की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष साध्वी प्रतिभा शास्त्री ने अयोध्या में शाखा के विस्तार के लिए सामाजिक कार्यकर्ता, अयोध्या मीडिया सेंटर के प्रबंध निदेशक एवं पत्रकार रूबी सोनी को बड़ी जिम्मेदारी सौपी गई है।

*नमामि सरयू सेवा ट्रस्ट ने की महाआरती, विशाल प्रसाद वितरण के साथ मनाया माँ सरयू का छट्ठी महोत्सव*

अयोध्या- माँ सरयू का दुग्धाभिषेक , पाँच हजार बत्तियों से महाआरती एवं हजारों भक्तों का भण्डारा में प्रसाद वितरित कर नमामि सरयू सेवा ट्रस्ट ने नयाघाट स्थित संत तुलसीदास (कच्चा घाट) पर पावन सलिला माँ सरयू का छट्ठी महोत्सव धूमधाम से भव्यता के साथ संतो के मध्य मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ट्रस्ट अध्यक्ष एवं समारोह संयोजक पंडित राकेश कुमार राजा महाराज ने श्री मणि राम दास क्षावनी के महन्त कमलनयन दास जी महाराज के द्वारा माँ सरयू का पूजन एवं दुग्धाभिषेक से वैदिक मंत्रोचारण के साथ वैदिक पंडितों ने शुरुआत कराया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय प्रख्यात ज्योतिषाचार्य आचार्य पंडित राकेश तिवारी, श्री राम आश्रम महन्त जयरामदास श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गेश जी महाराज प्रदीप कुमार पांडे कर्म राज पांडे, नगरनिगम अयोध्या महापौर महन्त गिरीश पति तिवारी प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

महोत्सव के संयोजक एवं ट्रस्ट अध्यक्ष पंडित राकेश कुमार राजा महराज ने बताया कि समारोह में मां सरयू का कई कुंतल दूध से अभिषेक-पूजन हुआ। उसके बाद पांच वैदिक ब्राह्मणो के द्वारा मैया की भव्य महाआरती उतारी गयी। इस अवसर पर भजन गायक मोहन शास्त्री ने आपने भजनों से भक्तों का मन मोह लिया। मंच पर ही मयूर नृत्य का भी आयोजन हुआ। तदुपरांत वृहद भंडारे में हजारों भक्तों को पूड़ी, सब्जी, बुंदिया का प्रसाद वितरित किया गया।जो देर रात हरि इच्छा तक चला। उन्होंने बताया कि यह संस्था विगत लगभग 16 वर्षो से सरयू जयंती व सरयू मैया का छट्ठी महोत्सव मना रही है, जिसके संरक्षक श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अध्यक्ष व मणिरामदास छावनी पीठाधीश्वर महंत नृत्यगाेपाल दास महाराज के उत्तराधिकारी महन्त कमलनयन दास हैं। उन्हीं के संरक्षकत्व में प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम मनाया जाता है। कमलनयन दास ने बताया कि नमामि सरयू सेवा ट्रस्ट विगत कई वर्षों से संत तुलसीदास कच्चा घाट पर तीन पुजारियों , विशेष अवसर पर पांच पुजारियों से नित्य सायंकाल सरयू आरती कर रहा है। आरती व पुजारी का सम्पूर्ण खर्चा संस्था स्वयं वहन कर रही है।