/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz बक्सर जिले के दो स्कूली बच्चे रास्ता भटक कर पहुंचे आमस थाना, पहचान कर पुलिस ने माता-पिता को सौंपा Gaya City News
बक्सर जिले के दो स्कूली बच्चे रास्ता भटक कर पहुंचे आमस थाना, पहचान कर पुलिस ने माता-पिता को सौंपा

गया/आमस। बक्सर जिले के दो स्कुली बच्चे स्कूल से घर आने के दौरान अनजान बस पर बैठ गए जिसके चलते दोनो स्कुली बच्चे अपने घर का रास्ता भटक गए और गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे टू साव कला टोल प्लाजा के समीप बीती रात गश्ती दल की पुलिस की नजर दोनो स्कुली बच्चे पर पड़ी तो गश्ती दल की पुलिस ने बच्चे से पूछताछ कर उन्हें थाना लाया गया।

जिसकी पहचान बक्सर जिले के नवानगर गाँव निवासी जिया मौर्य और आसिम आलम के रूप में किया गया है। वही अहले सुबह आमस पुलिस ने दोनों बच्चे के माता पिता को मोबाइल फोन के द्वारा सूचना दिया। और दोनो बच्चे की पहचान कराते हुए उनके माता पिता को सौपा गया। इस संबंध में आमस थाना अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया कि दो स्कुली बच्चे अपना घर का रास्ता भटक कर नेशनल हाईवे टू साव कला टोल प्लाजा के समीप मिली थी जिन्हें पहचान करते हुए सुरक्षित उनके माता पिता को सौंप दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गया में मंत्री संतोष सुमन तेजस्वी यादव को जंगल राज का जन्मदाता बताया, नौकरी बांटने का क्रेडिट ले रहे हैं तेजस्वी यादव तो पुल गिरने का भी ले क्रे

गया। बिहार के गया में बिहार सरकार के एससी एसटी मंत्री संतोष कुमार सुमन से जब मीडिया ने सवाल किया कि 9 दिन में बिहार में 5 पुल गिर गए हैं तो तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए बोले कि तेजस्वी यादव बिहार के उप मुख्यमंत्री रहे हैं। उनके कार्यकाल में भी पुल के गिरने की घटना हुई है।

हाल में जो पुल गिरे हैं। उसका डीपीआर भी उन्हीं के कार्यकाल में तैयार हुआ और काम शुरू किया गया। ऐसे में हम उन्हें नसीहत देना चाहते हैं कि जब वे नौकरी बांटने का क्रेडिट जबरन लेने में जुटे हैं तो पुल गिरने का भी क्रेडिट उन्हें लेना चाहिए। क्योंकि दोनों काम तो उन्ही के कार्यकाल में हुआ है।

हालांकि नौकरी देने का काम मुख्यमंत्री करता है। बावजूद इसके वह क्रेडिट लेने में जुटे हैं। ऐसे में पुल के गिरने का भी क्रेडिट लेना चाहिए। वे भोली भाली जनता को गुमराह करने में केवल जुटे हैं।

वहीं, तेजस्वी यादव के बिहार में गिरती कानून व्यवस्था के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि जंगल राज के नायक जब इस तरह की बात करते हैं तो बड़ा हास्यास्पद लगता है। उनकी सरकार और उनकी पार्टी खुद लम्बे समय तक जंगल राज का जन्मदाता रहा है जिससे बिहार पूरी तरह से त्रस्त रहा है। वर्तमान में अपराध को कौन बढ़ावा दे रहा है। यह सब को पता है। उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है।

वहीं, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए। बिहार एक गरीब प्रदेश है। विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तो रोजगार का सृजन होगा। इससे युवा को रोजगार मिलेगा। राज्य तरक्की करेगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

श्रीरामनवमी पूजा केंद्रीय कमेटी के द्वारा सम्मान-समारोह का आयोजन : 106 झंडा समिति को तलवार व राम दरबार को मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित

गया। गया शहर के रामसागर तालाब स्थित एक निजी होटल में श्रीरामनवमी पूजा केंद्रीय कमेटी समिति के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन, संरक्षक सदस्य अनिल स्वामी, डॉ जगदीश शर्मा, कौशलेन्द्र कुमार, कार्याध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह, संगठन मंत्री ओम प्रकाश सिंह, महामंत्री मानीलाल बारीक, वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद भदानी ने किया।इस मौक़े पर बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि गया में श्री रामनवमी केंद्रीय पूजा समिति द्वारा बिहार का सबसे बड़ा शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता हैं। हमारा सौभाग्य है कि हम इस कार्यक्रम में शामिल हुए। राम भक्तो के साथ हमारी पार्टी हर दम खड़ी रहेगी। रामनवमी शोभा यात्रा के आयोजन में आनें वाली सभी समस्याओं को हम दूर करेंगे। अगले बार आयोजित होने वाली शोभायात्रा और भव्य हों, इसके लिए पूरी तैयारी हम लोग अभी से ही करें। इस सम्मान समारोह में गया शहर के 106 झंडा प्रभारियों के साथ-साथ शोभा यात्रा में सहयोग करने वाले लोगों को राम दरबार का मोमेंटो, तलवार व भगवा वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

वहीं, कार्याध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह ने बताया अगली बार के लिए अभी से संकल्प ले कि इससे अधिक झंडा निकालेंगे। उन्होंने कहा कि वैसे लोग सावधान हो जाए, जो शोभा यात्रा में बाधा उत्पन्न करते है। केन्द्रीय समिति ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे। हम सभी का सौभाग्य हैं कि हम लोग गया में जन्म लिये और इस शोभायात्रा के आयोजन में अपनी भूमिका निभाते हैं. हम लोग आयोजन को और अच्छा करे इसके लिए अभी से प्रयास करे. पूरा हिंदू समाज एक हो कर गया कि शोभायात्रा को देश का सबसे बड़ा यात्रा बनाने के लिए पूरी ताक़त के साथ कार्य करे. पूरा गया राममय हो इसके लिए भी हम लोगो को गया शहर के साथ साथ गया के ग्रामीण क्षेत्र में भी कम करने की आवश्यकता है.

इस मौके पर समाजसेवी प्रमोद भदानी, संगठन महामंत्री ओमप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष हिमांशु कुमार, चंदन भदानी शशिकांत मिश्रा, देवोत्तम कुमार, , नवीन वर्मा, सुरज सिंह, नगर मंत्री शशि कुमार, रोहित भदानी, नवीन कुमार, मनीष सिंह, मुन्ना सिंह, राम बारीक, राजू रज्जक, अमित मोहन मिश्रा, अजय राजू आदि मौजूद रहे। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में फरार चल रहे 35 वारंटियों को गया पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसएसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

गया। बिहार के गया में गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से विशेष समकालीन अभियान चलाया गया जिसमें फरार चल रहे 35 वारटियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह कार्रवाई गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में की गई। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने की है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गया जिले में विशेष समकालीन अभियान चलाया गया इसी दौरान फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तारी के लिए जिले के सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।

जिसके बाद कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई और जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से 35 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी वारंटियों को थाना पर लाया गया और पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

दाखिल खारिज में अनियमितता एवं लापरवाही पर कार्रवाई: DM ने नगर अंचल के राजस्व कर्मचारी को किया निलंबित

गया। नगर अंचल अंतर्गत केशरू धरमपुर क्षेत्र के दाखिल खारिज में अनियमितता एव लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने राजस्व कर्मचारी रौशन कुमार को निलंबित कर दिया है। ज़िलाधिकारी के समक्ष एक आवेदक ने आवेदन दिया कि मौजा केशरू, हल्का केशरू धरमपुर में खाता प्लॉट एव रकवा दर्ज है। साथ ही राजस्व विभाग के अधिकार अभिलेख ( ऑनलाइन) में भी समान विवरण दर्ज है।

उक्त मामले को लेकर जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता राजस्व द्वारा जांच करवाया गया। उक्त दस्तावेजों के देखने से ज्ञात हुआ है कि राजस्व कर्मचारी और तत्कालीन अंचल अधिकारी के द्वारा खेसरावार रकवा यदि ज्ञात किये जाने का प्रयास किया जाता तो रकवा स्पष्ट हो सकता था, किन्तु ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकार अभिलेख (ऑनलाइन) में दर्ज खेसरा का रकवा भी प्रस्तुत खतियान की प्रति से मिलान करने का कोई प्रयास नहीं किया गया और रकवा स्पष्ट नहीं होना प्रतिवेदित कर दिया गया। राजस्व कर्मचारी के द्वारा खेसरा सत्यापन के लिए मापी का भी मंतव्य दिया गया था, किन्तु तत्कालीन राजस्व अधिकारी के द्वारा उस पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया।

उपलब्ध राजस्व अधिकार अभिलेख (ऑनलाइन), नया सर्वे खतियान की अभिप्रमाणित प्रति के अवलोकन से स्पष्ट हुआ है कि उक्त दाखिल खारिज में राजस्व कर्मचारी और तत्कालीन राजस्व अधिकारी के द्वारा जान-बुझकर लापरवाही की गई। अभिलेख के अवलोकन से विदित हुआ है कि इस मामला में आवेदक को न तो कोई नोटिस किया गया और न ही सुनवाई की गई। अगर राजस्व अधिकारी के द्वारा नोटिस निर्गत कर सुनवाई की गई होती तो यह संभव था कि प्रतिवादी उपस्थित होकर स्थिति स्पष्ट कर पाते। उक्त के आलोक में आज डीएम गया ने राजस्व कर्मचारी नगर श्री रौशन कुमार के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए निलंबित किया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार। 

मोतिहारी में जिप सदस्य की गोली मारकर हत्या पर गया के जिप अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित कई सदस्यों ने किया निंदा

गया. शहर के जिला परिषद आवास में जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी और उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव की अध्यक्षता में मोतिहारी जिले में जिला परिषद सदस्य सुरेश प्रसाद यादव की गोली मारकर हत्या कर देने पर निंदा करते हुए 1 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया।

इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी और उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि मोतिहारी जिले में जिस तरह दिनदहाड़े जिला परिषद सदस्य सुरेश प्रसाद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, कहीं ना कहीं बिहार में अपराधियों का बोलबाला है। त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि को सरकार सुरक्षा प्रदान करने में नाकाम है। 

बता दे कि मोतिहारी के जिला परिषद सदस्य सुरेश यादव की हत्या से गया कि जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित कई सदस्य काफी दुखी हैं और पूरे प्रदेश के जिला पार्षदों एवं जिला परिषद सदस्यों के सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी ने कहा कि सरकार जिला पार्षदों की लिए सुरक्षा की व्यवस्था सरकार तो करें ही, उसके साथ-साथ आम लाइसेंस भी जारी करें। 

उन्होंने कहा कि जिला पार्षदों कार्य जिला से लेकर पंचायतों तक होता है। वहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि पंचायत स्तर के बड़े जनप्रतिनिधियों में इसका स्थान होता है। ऐसे में इनका जान-माल की रक्षा की जवाब, सरकार की भी होती है। उन्हें कहा कि मोतिहारी के मृतक जिला परिषद सदस्य सुरेश प्रसाद यादव के परिजनों को सरकार 50 लाख मुआवजा दे और उनके परिवार को सुरक्षा भी मुहैया कराया जाए। मौके पर जिला पार्षद श्वेता यादव, सुरेश यादव, अरविंद यादव, दिनेश कुमार गुप्ता सहित कई जिला पार्षद सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट : मनीष कुमार

गया में दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

गया: कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम अड्डा के समीप सोनार गली में अज्ञात अपराधियों ने 50 वर्षीय महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दिया, घटना के समय महिला घर में अकेली थी, वही घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है, वही जांच के लिए एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

आमस पुलिस ने एक वर्ष से फरार चल रहे एक आरोपी को किया गिरफ्तार

गया/आमस। जिले के आमस थाना की पुलिस ने शनिवार को एक वर्ष से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस कर्मी रवि कुमार ने बताया की कांड संख्या 118/23 के आरोपी एक वर्ष से फरार चल था।

जिसे गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से छापेमारी कर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसका पहचान हमजापुर गांव निवासी मुख्तार खान के पुत्र जीशान खान बताया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गया पहुंचे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, बिहार में 9 दिन में 5 पुल गिरने के सवाल पर मांझी ने कहा-इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं

गया: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के दिल्ली लौटने के बाद आज गया के सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मामलों पर उनसे बातचीत की.

इस दौरान पत्रकारों ने पुल गिरने के मामले पर जब सवाल किया तो उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह चिंता का विषय है. इधर कुछ दिनों में कई पुल गिरने की घटनाएं हुई हैं लेकिन 15-20 दिन पहले इस तरह की घटनाएं नहीं हुआ करती थी, तो यह जांच का विषय है. आखिर लगातार पुल गिरने की घटना क्यों हो रही है ? उन्होंने कहा कहीं इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं है या फिर खराब मटेरियल इसमें इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा.

क्योंकि पूर्व में शायद ही एक-दो पुल गिरा करते थे, लेकिन लगातार इस तरह का घटना इशारा करती है कि इसके पीछे कोई साजिश है. सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार इसे लेकर सख्त है. इंजीनियर और ठेकेदार पर कार्रवाई हो रही है. जो लोग भी इसके पीछे हैं उनके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.

वही पेपर लीक मामले पर उन्होंने कहा कि इस तरह की बात नहीं होनी चाहिए. इसे लेकर केंद्र और राज्य सरकार सख्त है. लोगों की गिरफ्तारियां की जा रही है. जो लोग भी इसके पीछे हैं वे बख्शे नहीं जाएंगे. पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में लाइव मौत, दिल दहलाने वाली घटना, चलती बस के नीचे आकर दे दी जान

गया। बिहार की गया में दिल दहलाने वाली एक घटना सामने आयी है, जहां एक व्यक्ति बस के नीचे आकर आत्महत्या कर लिया। घटना गया के डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी डेल्हा के पास की है। हालांकि व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। वीडियो में देखा जा रहा है कि लगभग 50 वर्षीय व्यक्ति सड़क पर चलते-चलते अचानक बस के पीछे वाले पहिए के अंदर सड़क पर लेट जाता है, जहां बस उस पर चढ़ते हुए आगे निकल जाती है। हालांकि यह व्यक्ति किस कारणों से आत्महत्या किया है यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन यह भी बताया जाता है कि कहीं ना कहीं किसी विवाद को लेकर वह टेंशन में था, जिसकी वजह से वह बस के नीचे आकर जान दे दिया।

फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट गई है। हालांकि दूसरे पहलू से देखा जाए तो कहीं ना कहीं एक व्यक्ति को पहले से ही अंदेशा था कि वह व्यक्ति कुछ भी कर सकता है इसलिए वह पहले से ही अपने मोबाइल को कैमरे को ऑन रखना है और कैमरा ऑन में ही वह व्यक्ति बस के नीचे लेट जाता है। आखिर उस व्यक्ति को कैसे पता चला की यह व्यक्ति बस के नीचे लेट सकता है और अपनी जान दे सकता है। कही न कहीं उसी व्यक्ति से ही विवाद हुआ होगा या फिर उसके परिवार वालों के साथ ही विवाद हुआ होगा, इसलिए वह पूरी घटना को रिकॉर्ड कर रहा था।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।