*प्राचीन देवी मंदिर के सुंदरीकरण के लिए विधायक को पत्रक सौंपा*
गोरखपुर- कस्बे के समीप रूद्रपुर गांव में स्थित अति प्राचीन माता कोटही देवी मंदिर परिसर के सुंदरीकरण एवं वर्ष भर दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक जन सुविधाओं की व्यवस्था कराने के लिए क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान को पत्रक सौंपा। विधायक ने सुनिश्चित कार्रवाई का विश्वास दिलाया।
विधायक को पत्रक सौंपने वाले रूद्रपुर ग्रामसभा के ग्रामप्रधान संगम उर्फ राहुल त्रिपाठी स्थानीय स्वर्ण व्यवसाई गौरीशंकर वर्मा एवं युवा भाजपा नेता विनोद कुमार पांडेय एडवोकेट ने विधायक को मंदिर परिसर की वास्तविक स्थितियों से विस्तार पूर्वक अवगत कराया। इस अवसर पर अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
बता दें कि प्रसिद्ध माता कोटही मंदिर में वर्ष भर आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। प्रदेश सरकार द्वारा मंदिरों के सुंदरीकरण एवं उन्हें पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने की राज्यव्यापी योजना चलाई जा रही है। किंतु दुर्भाग्यवश माता कोटही मंदिर परिसर में प्रदेश शासन द्वारा अभी तक कोई कार्य नहीं कराया गया है। जबकि यह प्रसिद्ध देवी मंदिर के वर्षों से स्वयं सीएम योगी आदित्यनाथ एवं हिमांचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला सहित नामचीन हस्तियों की आस्था का केंद्र बना हुआ है।
Jun 29 2024, 20:42