*मॉब लिंचिंग में मारे गये युवकों के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने डीएम को सौंपा ज्ञापन*
गोरखपुर- छत्तीसगढ़ में पशु को ट्रक में लेकर जाते समय रास्ते में आसामाजिक तत्वों ने ट्रक को रोकर युवकों की बेरहमी से पीट कर मौत घाट उतार दिया गया। अभी तक मॉब लिंचिंग में मारे गये युवकों के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष हिफजुर्रहमान अजमल एवं महानगर अध्यक्ष जामिन अली के संयुक्त नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया।
ज्ञापन में छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग में मारे गए युवकों के हत्यारों की गिरफ्तारी, पीड़ित परिवारों के किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी एवं क्षतिपूर्ति देने की मांग की गयी है। साथ ही अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी ना होना हास्यास्पद बताया है। ज्ञापन सौंपने के बाद कांग्रेसियों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष हिफजुर्रहमान अजमल ने कहा की यूपी के दो युवकों की छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग में हत्या कर दी गई। एक युवक की हालत गंभीर थी, उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि तीनों युवक सहारनपुर और शामली के रहने वाले थे। तीनों युवक एक ट्रक में पशु लेकर ओडिशा जा रहे थे। घेराबंदी की भनक मिलने पर उन्होंने ट्रक रायपुर की ओर मोड़ दिया। जहां पर 15 से ज्यादा लोगों ने ट्रक को रोका और उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। अजमल ने कहा कि सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र के गांव लखनौती के रहने वाले ड्राइवर चांद मिया (22) पुत्र नौशाद और शामली के गांव बनत के रहने वाले तहसीम उर्फ गुड्डू खान की मौत हो गई है। जबकि गांव लखनौती के रहने वाले सद्दाम का इलाज के दौरान रायपुर के एक अस्पताल में मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि कोतवाली क्षेत्र के गांव लखनौती के मोहल्ला कुरैशियान निवासी चांद (22) पुत्र नौशाद और इसी मोहल्ला निवासी उसका रिश्तेदार सद्दाम (23) पुत्र नौशाद छत्तीसगढ़ के रायपुर में मजदूरी का काम करते थे। रोजमर्रा की तरह ट्रक में पशु लेकर जा रहे थे। तभी हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया था। जिसमें चांद की पीटने और गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हेल्पर सद्दाम और शामली के गांव बनत निवासी गुड्डू (24) को पीट-पीटकर गहरी नदी में फेंक दिया गया। अजमल ने कहा कि पशु के नाम पर इंसानियत का कत्ल कर रहे हैं। ऐसे आसामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी होना अति आवश्यक है।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष जामिन अली ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि माॅब लिंचिंग में मारे गये निर्दोष युवकों की हत्या असहनीय है। उन्होंने कहा कि माॅब लिंचिंग की घटनाएं भाजपा सरकार में सर चढ़कर बोल रहा है। अली ने कहा कि अक्सर डराने-धमकाने के साथ सरेआम आसामाजिक तत्व द्वारा कानून को हाथ में लेकर सजा दी जाती है, जो गैर-कानूनी है। उन्होंने कहा कि ऐसा कृत करने वालों को सख्त सजा मिलना चाहिए।
ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से हिफजुर्रहमान अजमल एडवोकेट जिलाध्यक्ष, जामिन अली महानगर अध्यक्ष, मुहम्मद अकील प्रमुख जिला महासचिव जावेद वसीम, जिला उपाध्यक्ष लल्लन खान, मुहम्मद आजम एडवोकेट, दीदार अहमद, हाशिम अली खान एडवोकेट, अब्दुल हई, निरंजन सिंह जिला उपाध्यक्ष, सचिदानंद राय गोलू, संदीप यादव, अवधेश यादव, तौकीर आलम, अब्दुल मजीद, अतहर जमाल, अमित यादव, अब्दुल हमीद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Jun 29 2024, 20:39