/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *एफएसडीए की टीम ने खाद्य पदार्थों की बिना पंजीकरण खाद्य कारोबारियों का किया चालान* Farrukhabad1
Farrukhabad1

Jun 29 2024, 18:54

*एफएसडीए की टीम ने खाद्य पदार्थों की बिना पंजीकरण खाद्य कारोबारियों का किया चालान*

फर्रुखाबाद - आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने एवं मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य/पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में 28 व 29 जून को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्र, विमल कुमार व आशीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यवाही की गयी।

मदन मोहन कनोडिया प्राथमिक पाठशाला के सामने, लोहाई रोड, फर्रूखाबाद पर राजेश पुत्र ईश्वरन (डोसा वाले) को बिना पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य कारोबार करते पाये जाने पर तथा अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय/भण्डारण करने के कारण एफ0एस0एस0 एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की संस्तुति की गयी।

निकट होली मैदान, बहादुरगंज तराई पर अभिषेक पुत्र रामदास को बिना पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य कारोबार करते पाये जाने पर तथा अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय/भण्डारण/विनिर्माण करने के कारण एफ0एस0एस0 एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की संस्तुति की गयी।

बेवर रोड, मोहम्मदाबाद पर इन्द्रजीत पुत्र रामचन्द्र को बिना पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य कारोबार करते पाये जाने पर तथा अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय/भण्डारण/विनिर्माण करने के कारण एफ0एस0एस0 एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की संस्तुति की गयी।

बेवर रोड, मोहम्मदाबाद, पर हरि मोहन कुशवाहा पुत्र कल्ले कुशवाहा को बिना पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य कारोबार करते पाये जाने पर तथा अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय/भण्डारण/विनिर्माण करने के कारण एफ0एस0एस0 एक्ट चालान की कार्यवाही की संस्तुति की गयी।

बेवर रोड, मोहम्मदाबाद पर आशाराम पुत्र शांतिस्वरूप को अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय/भण्डारण/विनिर्माण करने के कारण एफ0एस0एस0 एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की संस्तुति की गयी।

निकट रेलवे स्टेशन फर्रूखाबाद पर गुडड्न गुप्ता पुत्र रामस्वरूप गुप्ता को बिना पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य कारोबार करते पाये जाने पर तथा अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय/भण्डारण/विनिर्माण करने के कारण एफ0एस0एस0 एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की संस्तुति की गयी।

निकट रेलवे स्टेशन फर्रूखाबाद पर अनूप श्रीवास्तव पुत्र सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव को बिना पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य कारोबार करते पाये जाने पर तथा अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय/भण्डारण/विनिर्माण करने के कारण एफ0एस0एस0 एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की संस्तुति की गयी।

जसमई दरवाजा पर मनोज पुत्र पप्पू को बिना पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य कारोबार करते पाये जाने पर तथा अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय/भण्डारण/ विनिर्माण करने के कारण एफ0एस0एस0 एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की संस्तुति की गयी।

जसमई दरवाजा पर प्रदीप कुमार पुत्र सर्वेश को अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय/भण्डारण/विनिर्माण करने के कारण एफ0एस0एस0 एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की संस्तुति की गयी।

कचहरी के सामने फतेहगढ़ पर महेन्द्र प्रताप पुत्र रामस्वरूप को अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय/भण्डारण/विनिर्माण करने के कारण एफ0एस0एस0 एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की संस्तुति की गयी।

कचहरी के सामने फतेहगढ़ पर कैलाश चन्द्र बाथम पुत्र कालीचरन बाथम को अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय/भण्डारण/विनिर्माण करने के कारण एफ0एस0एस0 एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की संस्तुति की गयी।

बबना चैराहा, नबावगंज पर नरेन्द्र कुमार बाथम पुत्र बृजलाल को अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय/भण्डारण/विनिर्माण करने के कारण एफ0एस0एस0 एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की संस्तुति की गयी।

निकट चैराहा नबावगंज, नबावगंज पर संजेश कुमार पुत्र धनीराम को अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय/भण्डारण/विनिर्माण करने के कारण एफ0एस0एस0 एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की संस्तुति की गयी।

Farrukhabad1

Jun 29 2024, 18:35

*अमृतपुर पीएचसी में भरा पानी, मरीजों को हुई परेशानी*

फर्रुखाबाद - पहली बारिश कई जगहों पर आफत बनकर बरसी है। बारिश से अमृतपुर पीएचसी में तालाब का नजारा बन गया। पीएचसी गेट पर भीषण जलभराव होनें से मरीजों को अस्पताल जानें में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

थाना अमृतपुर के ग्राम परतापुर कला निवासी मनोज कुमार गुप्ता नें अपनी दुकान के सामने मिट्टी डालकर दीवार खड़ी कर ली है। जिससे बारिश होने से पीएचसी के बाहर गेट पर जल भराव हो गया।जल भराव होनें से सीएचसी गेट से मरीजों का निकलना दूभर हो गया।

हालात की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक डा.प्रमित राजपूत व डा. गौरव राजपूत ने तहसील पंहुच कर एसडीएम रविन्द्र कुमार को शिकायती पत्र सौंपा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दिए गए शिकायती पत्र पर तत्काल कार्रवाई की गई।

एसडीएम नें अतिक्रमण हटानें के लिए लेखपाल को निर्देश दिये। उन्होंने कहा अस्पताल गेट में जल भराव नहीं होना चाहिए। किसी भी तरह से जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Farrukhabad1

Jun 28 2024, 20:45

देसी शराब के सेल्समैन ने ग्राहक को पीटा जिसका वीडियो वायरल

अमृतपुर फरुर्खाबाद।देसी शराब के ठेके पर पौआ लेने गए व्यक्ति को सेल्समैन ने पीटा वीडियो वायरल। सेल्समेन ने ?90 का पौआ देने को कहा तो ग्राहक ने कहा कि पौआ ?70 का मिल रहा है और समय भी अभी नहीं हुआ है। तो सेल्समैन को गुस्सा आ गई और उसको शटर के अंदर खींच कर पीटा। वीडियो मारपीट का वायरल।

थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर पमारान में सरकारी शराब की दुकान पर प्रदीप पुत्र ग्रीश निवासी चिलसरा शमशाबाद सेल्समैन है। पीड़ित अरविंद पुत्र वेदराम निवासी अमैयापुर पश्चिमी शराब लेनें गया तो उसका आरोप है कि सेल्स मैंन नें 70 का पऊआ 90 रुपए में दिया।जब विरोध किया तो जमकर मारपीट कर दी। पीड़ित ने थाने में पहुंचकर सेल्समैन के खिलाफ तहरीर दी हैे। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी ने चौंकी इंचार्ज विमल कुमार को भेज कर सेल्समैन को हिरासत में ले लिया ।थानाध्यक्ष मीनैश पचौरी ने बताया तहरीर मिल गई।जांच की जा रही हैे।

Farrukhabad1

Jun 28 2024, 19:41

परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को डीएम ने लाइब्रेरी की किताबों का अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया

फरुर्खाबाद । जनपद के परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश की समाप्ति के बाद समर कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी डॉ बीके सिंह द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ 02 विद्यालयों प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन नगर क्षेत्र एवं प्राथमिक विद्यालय विजाधरपुर विकास खण्ड बढ़पुर में स्वयं उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया गया एवं महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं को चॉकलेट का वितरण भी किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा अत्यन्त ही प्रसन्नतापूर्वक जिलाधिकारी द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जबाव भी दिया गया।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा शिक्षकों को छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ दैनिक एवं सामान्य जानकारी प्रति दिवस प्रदान किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं में पढ़ने की आदत्त विकसित करने के उ?द्देष्य से विद्यालयों में उपलब्ध करायी गयी लाइब्रेरी बुक्स पढ़ने के लिये बच्चों को प्रेरित किया। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की शत्-प्रतिशत उपस्थिति, शुद्ध, पौष्टिक एवं निर्धारित मात्रा एवं मेन्यू अनुसार एम०डी०एम० उपलब्ध कराये जाने, विद्यालय परिसर एवं विद्यालय के चारों ओर साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था किये जाने, शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराये जाने, शौचालय एवं मूत्रालय की क्रियाशील व्यवस्था किये जाने के लिए भी शिक्षकों को निर्देशित किया गया।

Farrukhabad1

Jun 28 2024, 19:14

शराब रेट से अधिक दाम पर बेचने पर हुई मारपीट

अमृतपुर फरुर्खाबाद । थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर पमारान में सरकारी शराब की दुकान पर रेट से अधिक दाम पर शराब बेचने को लेकर मारपीट हो गई। रेट से अधिक दाम वसूलने पर ग्राहक द्वारा विरोध किया गया जिससे गुस्साए सेल्समैन प्रदीप पुत्र ग्रीस निवासी चिलसरा थाना शमशाबाद के पीड़ित अरविंद पुत्र वेदराम निवासी अमैयापुर पश्चिमी को दुकान के अंदर बंद कर मारपीट कर दी। जिससे मौके पर भीड़ लग गई। पीड़ित ने अमृतपुर थाने पहुंचकर सेल्समैन के खिलाफ तहरीर दी है।

पीड़ित ने बताया कि उसके ससुर रामबहादुर निवासी हरसिंहपुर कायस्थ उसके घर आए थे जिनके लिए मै शराब का क्वार्टर लेने ठेके पर गया था। एक क्वाटर लिया और सेल्समैन को 100 रुपए दिए। सेल्समैन द्वारा 10 रूपए वापस किए गए। सेल्समैन द्वारा एक क्वाटर के 90 रुपए काटे गए। जिसका मैने विरोध कर उचित रेट पर शराब बेचने को कहा तो नाराज सेल्समैन ने मारपीट कर दी। ग्राहक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से थाना पुलिस ने सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया तहरीर मिल गई जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Farrukhabad1

Jun 28 2024, 19:06

जेल में भर्ती कैदियों की समस्याओं को सुना, दिया निस्तारण का आश्वासन

फरुर्खाबाद । केंद्रीय कारागार एवं जिला कारागार का संयुक्त रूप से जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल के अस्पताल में भर्ती कैदी/बंदियों की समस्याओं को सुना एवं उनके स्वास्थ्य व उनको उपलब्ध कराए जा रहे भोजन के बारे में जानकारी ली एवं उनकी समस्याओं के निस्तारण के आदेश दिये, निरीक्षण में संबंधित जेल अधीक्षक व अधिकारी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Jun 28 2024, 19:01

सुरक्षा की दृष्टि से होटल और प्रतिष्ठानों में की गई चेकिंग

फरुर्खाबाद । जिलाधिकारी द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग करने के लिए जिला स्तरीय स्तरीय कमेटी गठित की है जिसमें जे ई नगर मजिस्ट्रेट,मुख्य अग्निशमन अधिकारी,खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा, जिला पर्यटन अधिकारी प्रमुख रूप से हैं ह्ण शुक्रवार को टीम के अधिकारियों ने जनपद में स्थापित विभिन्न प्रतिष्ठानों और होटल्स में सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंअभियान चलाया गया है जिसकी रिपोर्ट गठित टीम में जिलाधिकारी को दी है ।

होटल उदयिन नियर आर्मी चौराहा फतेहगढ़। होटल मनकामेश्वर आवास विकास फरुर्खाबाद। डायमंड पैलेस आवास विकास फरुर्खाबाद। गोल्डेन पैलेस आवास विकास फरुर्खाबाद। होटल हिदुस्तान बढ़पुर फरुर्खाबाद। मधुर मिलन गेस्ट हाऊस अल्लाहानगर बढ़पुर फरुर्खाबाद।

सरदार बाग फर्नीचर एंड वैंकवेट हाल अल्लाहानगर बढ़पुर फरुर्खाबाद। राजपुताना होटल अल्लाहानगर बढ़पुर फरुर्खाबाद। कउकउक बैंक नियर आर्मी चौराहा फतेहगढ़। सक्सेना ख ढ हॉस्पिटल आवास विकास फरुर्खाबाद का निरीक्षण किया गया ।

Farrukhabad1

Jun 28 2024, 17:27

नगर पालिका ने चलाया अतिक्रमण अभियान,फूटपाती दुकानदारों से कराई नाली पटिया खाली

फरुर्खाबाद । शहर में बज बजाती नालियां को बरसात से पहले क्लीन करने और अतिक्रमण हटाओ अभियान को भी नगर पालिका ने शुरू कर दिया है । नाले नालियों पर अतिक्रमण करने वाले फुटपाथी दुकानदारों के चालान भी काटे गए । नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि यह अभियान बरसात के साथ ही साथ आगे भी चलता रहेगा जिस से शहर में गंदगी ना हो और स्वच्छ रखा जाए।

शुक्रवार को नगर पालिका की टीम ने अभियान फुटपाथ पर लगाने वाले ठेले वालों को हिदायत दी कि जो लोग फुटपाथ पर दुकान लगाएंगे तो नगर पालिका के द्वारा सख्त कार्रवाई के साथ ही साथ सामान भी जप्त कर लिया जाएगा ह्ण साथ ही ट्रैक्टर से भरकर नगर पालिका में पहुंचा दिया गया । कई दुकानदारों के चालान भी किए गए ह्ण हजारों रुपए चालान के भी जमा कराए गए । अधिशासी अधिकारी ने बताया कि लाल गेट से लेकर घूमना तक चलाया अतिक्रमण अभियान को लेकर बारिश होने के समय जल भराव की समस्या सामने आती है । इसलिए नगर पालिका की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ कई जगह नगर पालिका की टीम ने अभियान चलाया है ।

Farrukhabad1

Jun 28 2024, 17:26

साइबर ठगी करने वाले गैंग के तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फरुर्खाबाद के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के ताबड़तोड़ एक्शन में थाना कादरी गेट पुलिस ने 36 घंटे में साइबर ठगी करने वाले 3 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । ठगी करने वालों ने व्यापारियों को पहले विश्वास में लिया फिर उसके बाद 9 व्यापारियों से लगभग 4 लाख का सामान खरीदा और कल देने की बात कह कर चंपत हो गए थे।

थाना कादरी गेट पुलिस बल व एसओजी टीम, सर्विलॉन्स टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गाजियाबाद के न्यू पंचवटी कॉलोनी थाना कोतवाली घंटाघर क्षेत्र से 11:30 बजे तीन अभियुक्त हरीश वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी न्यू पंचवटी कॉलोनी कोतवाली घंटाघर जनपद गाजियाबाद, नूर आलम खान पुत्र नूर मियां खान निवासी मदनी नगर थाना शुक्लागंज जनपद उन्नाव हाल पता फैतपुलगंज कानपुर, मोहम्मद अरकान पुत्र मोहम्मद इदरीश निवासी मदनी थाना शुक्लागंज जनपद उन्नाव, को गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान अखिलेश ने बताया कि हम लोग अनुज वर्मा के साथ मिलकर बड़े शहर जाकर फजी नाम से किराए पर दुकान लेते हैं और आसपास के व्यापारियों से बड़ी मात्रा में सामान खरीदते हैं जब व्यापारियों को हम पर विश्वास हो जाता है तब उनसे हम काफी ज्यादा कीमत का सामान व्यापारियों से खरीद लेते हैं और अगले दिन पैसे देने की बात कह कर वहां से दुकान खाली कर भाग जाते हैं ।

इस दौरान हम लोग फर्जी मोबाइल नंबरों का प्रयोग करते हैं ,इनके पास से सभी चीजों को मिलाकर कुल कीमत 125000 रुपए तथा नकद 49500 सहित बरामद किया है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस उ0नि0 जितेंद्र पटेल, एसओजी प्र0 गजराज सिंह बलवीर सिंह विशेष कुमार प्र0 सर्विस लांस, अनुराग, अजय सिंह ,कादरी गेट पुलिस अवधेश नारायण पांडे सुरजीत सिंह अनुज उपस्थित रहे ।

Farrukhabad1

Jun 28 2024, 16:31

डॉक्टर एचपी श्रीवास्तव अस्पताल की तीसरी मंजिल के बाथरूम में लटका मिला महिला का शव, हंगामा

फर्रुखाबाद । संदिग्ध परिस्थिति में घर में खाना बनाने वाली महिला ने अस्पताल की तीसरी मंजिल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है l पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है l

उधर परिजनों ने डॉक्टर पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने की जिद कर रहे थे l फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नगला दीना स्थित महिला डॉक्टर एचपी श्रीवास्तव के घर पर खाना बनाने और बच्चों की देखभाल का काम करती थी अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थित बाथरूम में फांसी पर शव लटकता मिला l बताते हैं कि महिला जनपद मैनपुरी की रहने वाली थी l सूचना पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गई lपुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l डॉक्टर एचपी श्रीवास्तव के आवास की तीसरी मंजिल पर युवती का शव फांसी पर झूलता हुआ मिला है l युवती का शव बाथरूम में फाँसी के फंदे पर लटकता मिलने पर इलाके में सनसनी फ़ैल गई l।

युवती के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा काटते रहे l रुक्मणि पुत्री सुभाष अपने परिवार के साथ निजी नर्सिंग होम के पास ही किराये के मकान में रहती थीl मृतक रुक्मणि डॉक्टर एचपी श्रीवास्तव के यहाँ दो साल से खाना बनाने का काम कर रही थीशुक्रवार को रुक्मणि का शव डॉ एचपी श्रीवास के तीसरी मंजिल पर बने बाथरूम में फांसी पर लटकता मिला l युवती की मौत की सूचना पर पहुचे परिजनों ने हंगामा काटा और डॉक्टर दम्पति (पति पत्नि) पर हत्या का आरोप लगाया है lमृतका के परिजनों ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए हंगामा किया l पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाकर परिजनों ने फतेहगढ़ फर्रुखाबाद मुख्य मार्ग पर जाम लगा कर हंगामा किया lमौके पर पहुचे सीओ ट्रेफिक जय सिंह परिहार ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन मुकदमा दर्ज कराने की मांग पर अड़े रहे l