देसी शराब के सेल्समैन ने ग्राहक को पीटा जिसका वीडियो वायरल
अमृतपुर फरुर्खाबाद।देसी शराब के ठेके पर पौआ लेने गए व्यक्ति को सेल्समैन ने पीटा वीडियो वायरल। सेल्समेन ने ?90 का पौआ देने को कहा तो ग्राहक ने कहा कि पौआ ?70 का मिल रहा है और समय भी अभी नहीं हुआ है। तो सेल्समैन को गुस्सा आ गई और उसको शटर के अंदर खींच कर पीटा। वीडियो मारपीट का वायरल।
थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर पमारान में सरकारी शराब की दुकान पर प्रदीप पुत्र ग्रीश निवासी चिलसरा शमशाबाद सेल्समैन है। पीड़ित अरविंद पुत्र वेदराम निवासी अमैयापुर पश्चिमी शराब लेनें गया तो उसका आरोप है कि सेल्स मैंन नें 70 का पऊआ 90 रुपए में दिया।जब विरोध किया तो जमकर मारपीट कर दी। पीड़ित ने थाने में पहुंचकर सेल्समैन के खिलाफ तहरीर दी हैे। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी ने चौंकी इंचार्ज विमल कुमार को भेज कर सेल्समैन को हिरासत में ले लिया ।थानाध्यक्ष मीनैश पचौरी ने बताया तहरीर मिल गई।जांच की जा रही हैे।





Jun 29 2024, 18:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.0k