नगर पालिका ने चलाया अतिक्रमण अभियान,फूटपाती दुकानदारों से कराई नाली पटिया खाली
फरुर्खाबाद । शहर में बज बजाती नालियां को बरसात से पहले क्लीन करने और अतिक्रमण हटाओ अभियान को भी नगर पालिका ने शुरू कर दिया है । नाले नालियों पर अतिक्रमण करने वाले फुटपाथी दुकानदारों के चालान भी काटे गए । नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि यह अभियान बरसात के साथ ही साथ आगे भी चलता रहेगा जिस से शहर में गंदगी ना हो और स्वच्छ रखा जाए।
शुक्रवार को नगर पालिका की टीम ने अभियान फुटपाथ पर लगाने वाले ठेले वालों को हिदायत दी कि जो लोग फुटपाथ पर दुकान लगाएंगे तो नगर पालिका के द्वारा सख्त कार्रवाई के साथ ही साथ सामान भी जप्त कर लिया जाएगा ह्ण साथ ही ट्रैक्टर से भरकर नगर पालिका में पहुंचा दिया गया । कई दुकानदारों के चालान भी किए गए ह्ण हजारों रुपए चालान के भी जमा कराए गए । अधिशासी अधिकारी ने बताया कि लाल गेट से लेकर घूमना तक चलाया अतिक्रमण अभियान को लेकर बारिश होने के समय जल भराव की समस्या सामने आती है । इसलिए नगर पालिका की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ कई जगह नगर पालिका की टीम ने अभियान चलाया है ।
Jun 28 2024, 19:01