20 हज़ार रुपए से भरा बाइक पर टंगा व्यापारी का उच्चके थैला उतार कर ले गए
नवाबगंज फर्रुखाबाद l उचक्को ने गल्ला व्यापारी के मोटरसाइकिल पर टंगा झोला जिस मे करीब 20 हज़ार रुपए कैश भी रखा हुआ था जिसे उतार कर ले गए हैं l
कस्बा के राजीव कुमार गुप्ता रोज की तरह अपने घर से प्रातः 8:00 बजे अपनी आढत दुकान पर गए थे वहीं पर पड़ोस में बिलग्राम की दुकान पर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर बैठ गए l मोटरसाइकिल पर झोला टंगा था जिसमें लगभग 20 हज़ार रुपए नगद कैश एवं कैशमेमो पासबुक एवं चेक बुक मौजूद थी उचक्का झोला उतार कर फरार हो गया ,जब व्यापारी की मोटरसाइकिल पर नजर पड़ी तो झोला नहीं था l
व्यापारी के होश उड गए जिसकी सूचना उसने तुरंत थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों तरफ काफी खोजबीन की लेकिन कोई हाथ नहीं लगा जांच जारी है सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाले जा रहे हैं पुलिस ने बताया कि चोर जल्द ही पकड़े जाएंगे l







Jun 28 2024, 10:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.2k