/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz हाईकोर्ट से गया के मेयर को मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट में जांच से संबंधित चलेगा मामला Gaya City News
Gaya

Jun 27 2024, 22:23

हाईकोर्ट से गया के मेयर को मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट में जांच से संबंधित चलेगा मामला

गया। गया नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान के जाति मामले के खिलाफ कार्रवाई पर हाइकोर्ट ने रोक लगा दी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने उनकी जाति की जांच पर उठाये गये सवाल पर कोर्ट ने उनके खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगायी है. इस बीच कोर्ट के आदेश से मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान को बड़ी राहत मिली है। 

इस संबंध में हाईकोर्ट में जांच से संबंधित मामला चलेगा। लेकिन हाई कोर्ट के कास्ट स्कूटनी के स्टे आर्डर से मेयर को बड़ी राहत मिली है और मेयर का पक्ष काफी मजबूत हुआ है। बता दें कि पिछले दिनों मेयर की जाति को लेकर काफी विवाद बढ़ गया था. यह शिकायत मेयर प्रत्याशी के तौर पर पराजित हुए पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान ने की है. इसके बाद निगम में राजनीति का पारा हाइ चढ़ गया था। इस बीच हाईकोर्ट आदेश से मेयर को राहत दी है। फिलहाल मामला जांच से संबंधित न्यायालय में चलता रहेगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Jun 27 2024, 21:30

युवती की गला रेत कर निर्मम हत्या कर देने के जुर्म में पिता गिरफ्तार, पिता ने ही एक अन्य के साथ मिलकर किया था हत्या

गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती की गला रेत कर निर्मम हत्या कर देने के जुर्म में मृतक के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पिता ने ही अपनी बेटी की निर्मम हत्या कर दी थी। पिता ने हत्या में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है और एक अन्य सहयोगी के नाम को भी उजागर किया है। 

शेरघाटी थाना के मुताबिक बीते दो दिन पूर्व बनियाडीह गांव की रहने वाली वाली नारायण चौधरी की पुत्री सह इन्टर की छात्रा पूजा कुमारी की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर मृतक के पिता ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराई थी। जिसको लेकर पुलिस ने आज मृतक के पिता नारायण चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। 

पूछताछ के दौरान उसने ही अपनी संलिप्ता को स्वीकार करते हुए हत्या करने में एक अन्य सहयोगी के नाम उजागर की है। पिता नारायण चौधरी को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

Gaya

Jun 27 2024, 21:02

भाजपा नेता ने पत्रकार गोली मारने की दी धमकी, धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जांच मे जुटी पुलिस

गया। बिहार के गया में नवादा विधि महाविद्यालय नवादा और कोडरमा लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल, भाजपा नेता किसान मोर्चा के जिला प्रभारी डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने वरिष्ठ पत्रकार रमेश कुमार को दिया जान से मारने की धमकी।

धमकी देते हुए कहा कि बड़का पत्रकार बन रहे हो जहां मिलोगे वहीं गोली मार देगें। उसने कहा कि तुम्हारा हिम्मत कैसे हो गया की मेरे कॉलेज के बारे में न्यूज चलाने की। तुमको बर्बाद कर देंगे गया शहर में रहना मुश्किल कर देंगे।

मनीष पंकज मिश्रा के धमकी से यह जाहिर होता है कि नवादा लॉ कॉलेज नवादा और कोडरमा लॉ कॉलेज और कोडरमा लॉ कॉलेज में काफी अनियमितता बरती जा रही है। जब इनसे संबंधित खबरें चलाई गई तो उन्होंने धमकी देने का काम किया है। एक तरफ मनीष पंकज मिश्रा अपने आप को समाजसेवी कहते हैं तो दूसरी तरफ पत्रकार को गोली मारने की धमकी देते हैं।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Jun 27 2024, 20:58

बिजली चोरी को लेकर डोभी जेई ने किया छापेमारी, बाराचट्टी थाना में 3 लोगों पर कराया प्राथमिकी दर्ज

गया/डोभी। बिजली चोरी के आरोप में डोभी जेई गजेंद्र कुमार ने डोभी प्रखंड के विभिन्न गांव में छापेमारी किया। इस दौरान डोभी प्रखंड क्षेत्र के पट्टी पंचायत के मुसेहनी गांव के तीन लोगो पर बिजली चोरी के आरोप में जेई ने बाराचट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है।

इस मामले में जेई ने बताया मुसेहनी गांव के रेणु देवी पति प्रमोद कुमार, रामवृक्ष महतो के पुत्र अनिल महतो एवम माधो महतो के पुत्र रघुनंदन महतो पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। वहीं इसको लेकर जुर्माना भी लगाया गया है।

इस छापेमारी अभियान के दौरान जेई ने बताया बिजली चोरी में पकड़े गए लोगों के घरेलू विद्युत संबंध को विच्छेद कर दिया गया है। छापेमारी अभियान के दौरान मानव बल के रूप में दीपक कुमार, अरविंद कुमार, सोनू कुमार एवम विभागीय बिजली मिस्त्री शामिल थे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

Gaya

Jun 27 2024, 20:20

निर्माणाधीन कन्या+2 उच्च विद्यालय का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, अगस्त 2024 तक पूर्ण करके हस्तांतरण करने का दिया निर्देश

गया : जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस.एम द्वारा निर्माणाधीन पिछड़ा वर्ग कन्या +2 उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। यह स्कूल का आवासन क्षमता 520 है। निरीक्षण के क्रम में निर्माणाधीन भवन की जुलाई 2024 तक पूर्ण करके हस्तांतरण करने का निर्देश दिया गया। 

हस्तांतरण के उपरांत अगस्त 2024 तक जिला पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी को नये भवन में विद्यालय का स्थानांतरण करने का निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के क्रम में उप महाप्रबंधक, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग एवं जिला कल्याण पदाधिकारी, गया भी मौजूद थे। 

यह विद्यालय वर्तमान में विनोबा नगर, मगध मेडिकल महाविद्यालय के समीप संचालित है। जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता राजस्व एव अंचलाधिकारी सदर को निर्देश दिया है कि उक्त निर्माणधीन छात्रावास के गेट के समीप निर्माण हो रहे निजी भवन के जमीन को जांच करवाने को कहा। साथ ही अवैध निर्माण होने पर कार्य को बंद करवाने को कहा है। आज डीएम ने ज़िले के सभी वरीय पदाधिकारी को ज़िले में अवस्थित सभी आवसीय विद्यालय में भेज कर जांच करवाया गया है। 

जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने, इनके सतत् अनुश्रवण एवं राज्य में न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित करने तथा प्रशासन को अधिक संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति छात्रावास/आवासीय विद्यालय / संप्रेक्षण गृह (Observation Home) / बाल गृह केन्द्रों का स्थल निरीक्षण किया जाना है।

एस.सी/एसटी स्कूल/होस्टल, होस्टल भवन, बिजली व्यवस्था, बेड की उपलब्धता, टॉइलट्स, किचन, कंप्यूटर रूम, लाइब्रेरी सहित अन्य फैसिलिटी, पानी सप्लाई कनेक्शन सहित अन्य बिंदुओं पर जांच करवाया गया है। उक्त परिप्रेक्ष्य में गया जिला के प्रखण्डों में अवस्थित अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति छात्रावास/आवासीय विद्यालय/ संप्रेक्षण गृह (Observation Home) /बाल गृह केन्द्रों का स्थल/भौतिक निरीक्षण करने हेतु सभी जिला स्तरीय प्रखण्ड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को भेजी गई है।

डीएम ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति छात्रावास/आवासीय विद्यालय/संप्रेक्षण गृह (Observation Home) /बाल गृह केन्द्रों से संबंधित बिन्दुओं की गहन जांच करना सुनिश्चित करेगे। जांच के क्रम में आवासित छात्र-छात्राओं से Feed back प्राप्त करेंगे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

Gaya

Jun 27 2024, 19:56

गोपाल कृष्ण के स्थापना की गया जिला के कार्यक्रम पदाधिकारी बनाने पर डोभी के शिक्षकों ने बुके देकर किया स्वागत

गया/डोभी। गोपाल कृष्ण को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना गया के पद भार ग्रहण करने से डोभी के शिक्षकों में काफी खुशी की लहर है। गुरुवार को बीआरसी डोभी में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डोभी को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव के अध्यक्षता में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।

शिक्षकों को संबोधित करते हुए डीपीओ स्थापना ने कहा की सभी शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करें। खूब मन लगाकर बच्चों को पढ़ायें। शिक्षकों का काम सेवा करना है गरीब बच्चों के बीच में शिक्षा का और भी बेहतरीन ढंग से अलख जगाना है। हम सभी टीमवर्क में अपने कार्यों को ससमय पूर्ण करेंगे तो निश्चित रूप से हमारा बिहार शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढ़ेगा। प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने कहा कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना गया से हम सभी शिक्षकों को काफी उम्मीद है।

लंबे अरसे से बहुत सारे बकाया भुगतान हुआ है और जो शेष बचा है वह भी भुगतान होने की अपेक्षा करते हैं। हम सभी शिक्षक का समय विद्यालय में पहुंचकर बच्चों के बीच अध्ययन अध्यापन का कार्य पूरे मनोयोग से करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे। आज के स्वागत समारोह में हमारे वरीय शिक्षक श्री रामदुलार सिंह, डोभी प्रखंड के संयोजक उपेंद्र कुमार, विनोद कुमार, संगम कुमार, सिकंदर रविदास,अरविंद कुमार दास, शशि रंजन कुमार, मनोज कुमार ,राजेश कुमार,शंखा कुमारी, सरिता कुमारी, अनिता कुमारी, चंपा कुमारी बीआरसी स्टाफ प्रमोद कुमार, ओम कुमार, अशोक कुमार, योगेंद्र कुमार आदि सैकड़ो शिक्षक शिक्षिका उपस्थित होकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को बूके देकर सम्मानित किया।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

Gaya

Jun 27 2024, 19:47

बीजेपी नेता ने पत्रकार को गोली मारने की धमकी के आरोप को बताया निराधार, कहा- ऑडियो के साथ की गई है छेड़छाड़

गया : जिले में नवादा विधि महाविद्यालय नवादा और कोडरमा लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल और भाजपा नेता किसान मोर्चा के जिला प्रभारी डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने पत्रकार रमेश कुमार को जान से मारने की धमकी मामले पर अपना पक्ष रखा है। 

भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज ने कहा है, कि पत्रकार रमेश कुमार ने उनपर जो गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है, वो पूरी तरह से बेबुनियाद है। कहा है, कि उनका पत्रकारों के साथ मधुर संबंध है। मेरी छवि खराब करने और फंसाने की साजिश की नीयत से आवाज रिकॉर्ड किया और उसके साथ छेड़छाड़ किया है।

कहा है कि खुद को पत्रकार कहने वाले रमेश कुमार हम पर धमकी देने का आरोप लगा रहे हैं। जबकि उनके खिलाफ खुद ही कई थाने में केस दर्ज है। रमेश कुमार के खिलाफ बोधगया थाना में भी केस दर्ज करने की बात सामने आई है। वहीं, बताया कि खुद उन्होंने नवादा जिले के थाने में रमेश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

डॉ मनीष पंकज ने कहा कि रमेश कुमार ने उन्हे फंसाने की साजिश रची और ऑडियो रिकॉर्ड कर आवाज से छेड़छाड़ किया है। उनका आरोप बिल्कुल गलत है। सभी पत्रकारों के साथ मेरा मधुर संबंध है और मेरे खिलाफ आजतक किसी को धमकी देने का कोई मामला नहीं है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

Gaya

Jun 27 2024, 16:51

गया में घर के बाहर लगे मोटरसाइकिल की दिन दहाड़े चोरी, पूरी चोरी की वारदात की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद

गया। बिहार के गया में घर के बाहर लगे मोटरसाइकिल को चुरा लिया है। पूरी चोरी की वारदात की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। दरअसल, गया शहर के चंदौती थाना क्षेत्र के मगध कालोनी रोड नम्बर 3 से बाइक चोर एक दिन दहाड़े मोटरसाइकिल चुरा लिया गया।

चोर पैदल ही आया और बाइक के पास दो चक्कर लगा कर फिर किसी तरह का खतरा नहीं होने का अंदाजा लगा कर चोर ने मोटरसाइकिल में मास्टर चाभी लगाया व बाइक स्टार्ट कर मौके से फरार हो गया। पूरी घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित ने चंदौती थाना पुलिस में केस दर्ज कराया है। मामले की जांच की जा रही है।

मगध कालोनी के रहने वाले अजय सिंह ने बताया कि वह दोपहर के समय अपने घर आए तो बाइक को गेट के सामने खड़ी कर घर के अंदर चले गए। कुछ देर बाद जब घर से काम पर जाने के लिए निकला, तो मौके से बाइक नदारद मिली। आसपास ढूंढा और लोगों से पूछताछ की लेकिन कहीं कुछ भी पता नहीं चला। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले पड़ोसी से सम्पर्क किया और सीसीटीवी चेक करने को कहा। उन्होंने अपना सीसीटीवी चेक किया और बताया कि एक युवक बाइक चुरा कर ले गया है। बाइक चुराने वाला लड़का कम उम्र का है और वह पिट्ठू बैग टांगे है। सफेद शर्ट को ब्लैक जीन्स पहने हुए है। सीसीटीवी का फुटेज उनसे मांग कर देखा तो घटना सही निकली। चोर हमारी बाइक चुरा ले गए। अजय सिंह ने बताया कि टीवीएस कम्पनी 180 सीसी की अपाचे बाइक थी। इधर, चंदौती थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी में कैद चोर की शिनाख्त की जा रही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Jun 26 2024, 20:51

मोक्ष और ज्ञान का पावन तीर्थ है गयाजी, जहां मनुष्य को अंतिम लक्ष्य होती है प्राप्ति: महंत दुर्गा दास

गया। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण मंडल के श्रीमहंत मुखिया दुर्गा दास जी ने कहा है कि श्री सत पंच परमेश्वर पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की भ्रमणशील जमात एक चलता फिरता तीर्थ स्वरूप हैं।महंत जी ने कहा है लगभग चालीस बर्षो के बाद पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की भ्रमणशील जमात बिहार दौरे भ्रमण पर है।

इसी श्रृंखला मे बक्सर, पटना, राजगीर होते हुए पंचायती अखाड़ा बडा उदासीन संगत गयाजी पहुंची।प्रेस वार्ता में महंत दुर्गादास जी ने कहा कि गया की भूमि मोक्ष और ज्ञान की पावन तीर्थ स्थल है। जहां मनुष्य को अंतिम लक्ष्य की प्राप्ति यानी मोक्ष गया में ही मिलती है। इस तीर्थ क्षेत्र में आने से मन को बड़ा ही सुकून मिला। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन अखाड़ा की विभिन्न शाखाएं पूरे भारत में भगवान श्री चंद्राचार्य के विचारों के प्रचार-प्रसार में समर्पित भाव से लगी हुई है।साथ ही उदासीन संप्रदाय देशभर में संस्कृत के प्रचार प्रसार के कार्य को निष्ठा एवं आस्था के साथ कर रहा है।

मुखिया महंत अद्वैत्वानंद जी महाराज, मुखिया महंत दुर्गा दास जी महाराज ने स्थानीय लोगो को आशीष देते हुए कहा कि धर्म के प्रति लोगों को आस्थावान होने की आवश्यकता है। इस यात्रा के माध्यम से यही संदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज को सही रास्ते पर चलने की सीख धर्म से ही मिलती है। राष्ट्र में एकता अखंडता और भाईचारा बनाए रखना ही हमारा मूल उद्देश्य है।मुखिया महंत जी ने कहा कि समाज का उत्थान धर्म के प्रति आस्थावान होने से ही संभव है। ऐसे में धर्म के प्रति हर किसी को समर्पण भाव से रहना चाहिए।

उन्होने बताया कि भ्रमणशील जमात के संतगण गया जी आश्रम मे विराजमान है।तीस जून को श्रीगोला साहिब जी का दर्शन पूजन कार्यक्रम आश्रम मे आयोजित है। इस अवसर पर आश्रम के श्रद्धालु भक्त सवेक सहित शहर के गणमान्य लोग मोजूद रहेगे। इसके बाद मंडली का काफिला काशी होते हुए प्रयागराज जाएगा, जहां जनवरी 2025 में महाकुंभ में सम्मिलित होगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Jun 26 2024, 20:52

17 सितंबर से शुरू होगा पितृपक्ष मेला, डीएम ने इस वर्ष आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेला महासंगम की तैयारी को लेकर की बैठक

गया - जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में इस वर्ष आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेला महासंगम 2024 की तैयारी के संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारियों, विष्णुपद मंदिर प्रबंधन कारिणी समिति के पुरोहितों के साथ बैठक की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष 17 सितंबर से प्रारंभ होते हुए 02 अक्टूबर तक पितृपक्ष मेला प्रस्तावित है।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पितृपक्ष मेला में आप सभी तमाम पदाधिकारियों, पुरोहितों एवं मेला क्षेत्र के वार्ड पार्षदों के साथ-साथ तमाम स्टेक होल्डर, स्वयंसेवी संस्था द्वारा काफी बढ़-चढ़कर सहयोग दिया गया, जिसके कारण पितृपक्ष मेला पूरे विश्व में एक अलग छवि प्राप्त किया है। इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तुलना में और बेहतर आयोजन किया जाए इसे लेकर अभी सही तैयारियां आवश्यक है। उन्होंने कहा कि 08 सरोवर एवं 52 पिंड वेदियां हैं जहां तर्पण कार्यक्रम होता है। पिछले वर्ष घाट का विस्तार होने के बाद और अधिक संख्या में तीर्थ यात्री तर्पण करने पहुंचे थे घाट पर अत्यधिक भीड़ देखी गई है।

इस वर्ष तैयारियों के संबंध में उन्होंने कहा कि पूर्व से ही भौतिक जांच संबंधित समितियों के वरीय पदाधिकारियों द्वारा अपेक्षित है साथ ही विभिन्न कोषांग बनाए गए हैं। जिसके वरीय पदाधिकारी सप्ताहिक रूप से अपने कोषांग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ निश्चित तौर पर बैठक करेंगे। एव कार्यो का बंटवारा करते हुए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आवासन समिति का जिम्मेदारी होगा कि यात्रियों को इस वर्ष और अच्छा आवासन व्यवस्था उपलब्ध करावे अभी से ही आवासन स्थलों को चिन्हित करें तथा एक चेक लिस्ट बनाएं उसी के अनुरूप सभी तैयारियों को पूर्ण करावे। सभी आवासन स्थल एवं पुलिस आवासन स्थल पर पर्याप्त संख्या में टॉयलेट एवं पेयजल की व्यवस्था का आकलन कर लें तथा तेजी से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को प्रतिवेदन समर्पित कर दें ताकि पीएचडी विभाग द्वारा टॉयलेट एवं पेयजल व्यवस्था का पूरा मुकम्मल व्यवस्था करा सके। इस वर्ष भी टेंट सिटी का निर्माण करवाया जाएगा। पिछले वर्ष 2500 की क्षमता वाला टेंट सिटी बनाये गए थे, तीर्थयात्रियों ने व्यवस्थाओ को काफी सराहा था। इस वर्ष नही टेंट सिटी बनाने के लिये विभाग को पत्र प्रेषित किया जा रहा है।

उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि नाली का स्लैब, नाली का ग्रिल इत्यादि का अभी से ही सर्वे करा दें। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी नगर को निर्देश दिया कि प्रेतशिला में इस वर्ष और बेहतर सफाई व्यवस्था हेतु कार्य योजना तैयार करें। जिलाधिकारी ने विष्णुपद क्षेत्र के सभी पुरोहितों से अपील किया है कि पितृपक्ष मेला के साथ-साथ अन्य दिनों में अब सालों भर गयाजी डैम में पानी रहेगा पानी को स्वच्छ रखने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि बड़े कैपेसिटी वाले डस्टबिन को पर्याप्त संख्या में घाटों पर रखवा ना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र के नालों की सफाई बेहतर तरीके से करवाये ताकि पितृपक्ष मेला में जलजमाव की कहीं स्थिति ना रहे। उन्होंने कार्यपालक अभियंता बुडको को निर्देश दिया कि जहां भी लीकेज की शिकायतें हैं उसे और अधिक टीम लगाकर लीकेज ठीक करावे। नए सिरे से कोई सड़क नही काटे।

उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि पितृपक्ष मेला में प्रयोग में आने वाले उपकरण एव दवा की उपलब्धता, चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति इत्यादि का अभी सही आकलन करते हुए विभाग को मांग प्रतिवेदन समर्पित करें। विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था के समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है इसका आकलन कर ले। लोड की क्षमता, लूज़ वायर इत्यादि का आकलन कर ले। जहाँ भी अतिरिक्त लगाना हो हर हाल में ट्रांसफार्मर लगवाना सुनिश्चित करें ताकि पितृपक्ष मेला में कहीं कोई समस्या ना मिले साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार कॉल में करेंट इत्यादि का अभी से ही सर्वे कर लें और उसे ठीक करवा ले। उन्होंने कहा कि हर वर्ष पितृपक्ष मेला में वाहनों के पार्किंग स्थल पर विशेष ध्यान दिया जाता है तीर्थयात्री को जाम का सामना ना करना पड़े इसके लिए अभी से ही पूरी तैयारी कर ले साथ ही पार्किंग स्थल का भौतिक सत्यापन कर ले। सभी पार्किंग स्थल पर टॉयलेट एवं पानी का व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं। मेला क्षेत्र में बड़े वाहनो को रोक लिये क्या अदम उठाने होंगे इसके लिये अभी से ही प्लान कर ले।

मेला क्षेत्र के प्रमुख सड़को पर लगे अतिक्रमण को अभी से हटवाना सुनिश्चित किया जाय। मेला क्षेत्र में घूमने वाले आवारा पशुओं के विरुद्ध पशु मालिको से फाइन वसूल करें एव पशुओं को गौशालाओं में रखवाए। इसके अलावा अवैध खटालो को भी चिन्हित कर उचित कार्रवाई एव फाइन वसूल करें। अंत में उन्होंने सभी पदाधिकारियों को कहा कि अभी से ही मेला क्षेत्र तथा विभिन्न विधियों का भ्रमण करना सुनिश्चित करें इसके अलावा बारी-बारी से सभी विभागों के पदाधिकारियों तथा पुरोहितों से तैयारियों के संबंध में फीडबैक लिए गए तथा कई आवश्यक निर्देश भी दिए गए। बैठक में नगर आयुक्त गया नगर निगम, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता आपदा, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, वरीय उप समाहर्ता नजारत, वरीय उप समाहर्ता सह संवाद सदन के सचिव, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर सहित सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार