गांव की गली में भरा पानी बीडीओ ने जल्द साफ सफाई करने को कहा ,ग्रामीणों ने की थी जिलाधिकारी से शिकायत
अमृतपुर फरुर्खाबाद। थाना क्षेत्र के गांव लीलापुर में ?बरसात का पानी घुसा झोपड़ी में ग्रामीण रहने को मजबूर गलियों में गंदगी की भरमार भर पानी नहीं निकल पा रहे ग्रामीण अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव लीलापुर में गली का मुहाना ऊंचा कर देने से गली में पानी भर गया ।
जिस पर ग्रामीणों ने बीते दिन तहसील दिवस में जिलाधिकारी से शिकायत की थी की गली में पानी भर जाता है और साफ सफाई भी नहीं होती है तो उसी को देखते हुए ग्रामीणों ने तहसील दिवस में जिला अधिकारी डॉक्टर बीके सिंह को प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें कहा कि लगभग एक दर्जन से ज्यादा मकान का?? पानी निकालने की रास्ता नहीं है जो की गली का मुहाना ऊंचा हो जाने से पानी नहीं निकल पाता है ना ही साफ सफाई होती है तो उसी को देखते हुए खंड विकास अधिकारी अतुल कुमार राठौर देखने के लिए गए लेकिन आश्वासन दिया कि जल्दी कार्रवाई कराकर यहां सूखा कर दिया जाएगा लेकिन तब तक दो दिन से रुक-रुक कर बरसात हो रही है ।
जिस पर राम प्रकाश पुत्र शिव शरण लाल प्रवीण पुत्र नन्हे शर्मा धर्मवीर पुत्र हरी बक्स राम सिंह रमेश पाल तेजपाल नरेंद्र सूरजपाल आंसू पप्पू महेंद्र नरेंद्र आदि लोगों के निकलने के लिए कोई भी रास्ता नहीं है जिसको लेकर कोई भी व्यक्ति अगर बीमार हो जाए तो वहां से कैसे लाया जा सकेगा तो उसी को देखते हुएधर्मवीर पुत्र हरिप्रकाश के द्वारा बताया गया है कि मेरे मकान के चारों तरफ पानी भरा हुआ है मकान गिरने की पूर्ण संभावना है उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्ता भी की गई लेकिन कोई भी देखने नहीं आया ना ही गली का पानी निकलवाया तो प्रदीप पुत्र नन्हे शर्मा की झोपड़ी में बरसात का पानी भर गया है और वह उसी में अपने बच्चे लेकर रह रहे थे जब उनके पिता से वार्ता की तो उन्होंने बताया है।
कि मेरा पुत्र प्रवीण हमसे अलग अपनी पत्नी बच्चों सहित रह रहा है और झोपड़ी हिस्से में पड़ी है तो उसी में रहकर अपना गुजर बसर कर रहा है नौकरी करके वह खुद अपने रहने के लिए आशियाना बनाएगा तो उसी को देखते हुए 2 दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से उसकी झोपड़ी में पानी चला गया और वह रहने के लिए मजबूर है जब प्रधान से बात की तो उन्होंने बताया है कि हम लोगों का पिछला भुगतान अभी तक नहीं हुआ है तो यह कैसे कार्य कर दिया जाए बजट आते ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी सचिव नौशाद के द्वारा वार्ता की गई तो उन्होंने बताया है की पंपिंग सेट लगाकर गली का पानी निकाल दिया जाएगा और ईटा पत्थर डालकर गली की ऊंचाई कर दी जाएगी जिससे कि पानी न भर सके जिस पर ग्रामीणों ने बताया है कि अगर यह कार्य हो जाता है तो ठीक है जल्द नहीं तो जिलाधिकारी से शिकायत द्वारा की जाएगी अगर यहां नहीं सुनी गई तो मुख्यमंत्री के दरबार में जाकर हम महिला पुरुष बच्चों सहित वहां पर जाएंगे।
Jun 27 2024, 15:37