महिला को टीवी की एक्सपायरी दवा खिलाई , स्वास्थ्य विभाग जुटा मामले को दबाने में
फरुर्खाबाद । स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है टीवी मरीज को एक्सपायरी दवा दी जा रही है । टीवी की बीमारी से ग्रसित महिला को आशा द्वारा एक्सपायर दवा खिलाये जानें का मामला सामने आया है । महिला नें मामले में शिकायत भी की, लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा मामले को दबानें का प्रयास किया जा रहा है । महिला और उसके पति नें अधिकारियों से शिकायत करनें की बात कही है ।
ग्राम करनपुरदत्त निवासी ममता का टीवी का इलाज चल रहा है उसका पति धर्मेन्द्र दिल्ली में नौकरी करता है, बीते तीन माह से ममता का टीवी का इलाज चल रहा है जिसकी दवा आशा रामवती दे रहीं थी, ममता नें बताया कि तीन दिन पूर्व वह सीएचसी राजेपुर से दवा लेनें गयी थी लेकिन दवा नही मिली, ममता नें बताया की वह आठ दिन की दवा लेकर आशा से आती थी ।
जब दवा नही मिली तो उसका पति धर्मेन्द्र आशा रामवती के घर पंहुचा ह्ण आशा नें जो दवा दी वह मार्च 2024 में एक्पायर हो चुकी थी, धर्मेंन्द्र नें बताया कि पूर्व में भी एक्सपायर दवा दी गयी । जिसकी जानकारी ना होनें पर जब ममता ने दवा खाई तो उसकी तबियत बिगड़ गई ।
मरीज ममता के पति धर्मेन्द्र नें लापरवाही में दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है । सीएचसी प्रभारी डा. आरिफ सिद्दीकी नें बताया कि मामले की जानकारी नही है, मामले की जाँच करायी जायेगी ।
Jun 26 2024, 20:19