/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz 17 सितंबर से शुरू होगा पितृपक्ष मेला, डीएम ने इस वर्ष आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेला महासंगम की तैयारी को लेकर की बैठक Gaya City News
Gaya

Jun 26 2024, 20:52

17 सितंबर से शुरू होगा पितृपक्ष मेला, डीएम ने इस वर्ष आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेला महासंगम की तैयारी को लेकर की बैठक

गया - जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में इस वर्ष आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेला महासंगम 2024 की तैयारी के संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारियों, विष्णुपद मंदिर प्रबंधन कारिणी समिति के पुरोहितों के साथ बैठक की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष 17 सितंबर से प्रारंभ होते हुए 02 अक्टूबर तक पितृपक्ष मेला प्रस्तावित है।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पितृपक्ष मेला में आप सभी तमाम पदाधिकारियों, पुरोहितों एवं मेला क्षेत्र के वार्ड पार्षदों के साथ-साथ तमाम स्टेक होल्डर, स्वयंसेवी संस्था द्वारा काफी बढ़-चढ़कर सहयोग दिया गया, जिसके कारण पितृपक्ष मेला पूरे विश्व में एक अलग छवि प्राप्त किया है। इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तुलना में और बेहतर आयोजन किया जाए इसे लेकर अभी सही तैयारियां आवश्यक है। उन्होंने कहा कि 08 सरोवर एवं 52 पिंड वेदियां हैं जहां तर्पण कार्यक्रम होता है। पिछले वर्ष घाट का विस्तार होने के बाद और अधिक संख्या में तीर्थ यात्री तर्पण करने पहुंचे थे घाट पर अत्यधिक भीड़ देखी गई है।

इस वर्ष तैयारियों के संबंध में उन्होंने कहा कि पूर्व से ही भौतिक जांच संबंधित समितियों के वरीय पदाधिकारियों द्वारा अपेक्षित है साथ ही विभिन्न कोषांग बनाए गए हैं। जिसके वरीय पदाधिकारी सप्ताहिक रूप से अपने कोषांग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ निश्चित तौर पर बैठक करेंगे। एव कार्यो का बंटवारा करते हुए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आवासन समिति का जिम्मेदारी होगा कि यात्रियों को इस वर्ष और अच्छा आवासन व्यवस्था उपलब्ध करावे अभी से ही आवासन स्थलों को चिन्हित करें तथा एक चेक लिस्ट बनाएं उसी के अनुरूप सभी तैयारियों को पूर्ण करावे। सभी आवासन स्थल एवं पुलिस आवासन स्थल पर पर्याप्त संख्या में टॉयलेट एवं पेयजल की व्यवस्था का आकलन कर लें तथा तेजी से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को प्रतिवेदन समर्पित कर दें ताकि पीएचडी विभाग द्वारा टॉयलेट एवं पेयजल व्यवस्था का पूरा मुकम्मल व्यवस्था करा सके। इस वर्ष भी टेंट सिटी का निर्माण करवाया जाएगा। पिछले वर्ष 2500 की क्षमता वाला टेंट सिटी बनाये गए थे, तीर्थयात्रियों ने व्यवस्थाओ को काफी सराहा था। इस वर्ष नही टेंट सिटी बनाने के लिये विभाग को पत्र प्रेषित किया जा रहा है।

उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि नाली का स्लैब, नाली का ग्रिल इत्यादि का अभी से ही सर्वे करा दें। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी नगर को निर्देश दिया कि प्रेतशिला में इस वर्ष और बेहतर सफाई व्यवस्था हेतु कार्य योजना तैयार करें। जिलाधिकारी ने विष्णुपद क्षेत्र के सभी पुरोहितों से अपील किया है कि पितृपक्ष मेला के साथ-साथ अन्य दिनों में अब सालों भर गयाजी डैम में पानी रहेगा पानी को स्वच्छ रखने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि बड़े कैपेसिटी वाले डस्टबिन को पर्याप्त संख्या में घाटों पर रखवा ना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र के नालों की सफाई बेहतर तरीके से करवाये ताकि पितृपक्ष मेला में जलजमाव की कहीं स्थिति ना रहे। उन्होंने कार्यपालक अभियंता बुडको को निर्देश दिया कि जहां भी लीकेज की शिकायतें हैं उसे और अधिक टीम लगाकर लीकेज ठीक करावे। नए सिरे से कोई सड़क नही काटे।

उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि पितृपक्ष मेला में प्रयोग में आने वाले उपकरण एव दवा की उपलब्धता, चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति इत्यादि का अभी सही आकलन करते हुए विभाग को मांग प्रतिवेदन समर्पित करें। विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था के समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है इसका आकलन कर ले। लोड की क्षमता, लूज़ वायर इत्यादि का आकलन कर ले। जहाँ भी अतिरिक्त लगाना हो हर हाल में ट्रांसफार्मर लगवाना सुनिश्चित करें ताकि पितृपक्ष मेला में कहीं कोई समस्या ना मिले साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार कॉल में करेंट इत्यादि का अभी से ही सर्वे कर लें और उसे ठीक करवा ले। उन्होंने कहा कि हर वर्ष पितृपक्ष मेला में वाहनों के पार्किंग स्थल पर विशेष ध्यान दिया जाता है तीर्थयात्री को जाम का सामना ना करना पड़े इसके लिए अभी से ही पूरी तैयारी कर ले साथ ही पार्किंग स्थल का भौतिक सत्यापन कर ले। सभी पार्किंग स्थल पर टॉयलेट एवं पानी का व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं। मेला क्षेत्र में बड़े वाहनो को रोक लिये क्या अदम उठाने होंगे इसके लिये अभी से ही प्लान कर ले।

मेला क्षेत्र के प्रमुख सड़को पर लगे अतिक्रमण को अभी से हटवाना सुनिश्चित किया जाय। मेला क्षेत्र में घूमने वाले आवारा पशुओं के विरुद्ध पशु मालिको से फाइन वसूल करें एव पशुओं को गौशालाओं में रखवाए। इसके अलावा अवैध खटालो को भी चिन्हित कर उचित कार्रवाई एव फाइन वसूल करें। अंत में उन्होंने सभी पदाधिकारियों को कहा कि अभी से ही मेला क्षेत्र तथा विभिन्न विधियों का भ्रमण करना सुनिश्चित करें इसके अलावा बारी-बारी से सभी विभागों के पदाधिकारियों तथा पुरोहितों से तैयारियों के संबंध में फीडबैक लिए गए तथा कई आवश्यक निर्देश भी दिए गए। बैठक में नगर आयुक्त गया नगर निगम, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता आपदा, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, वरीय उप समाहर्ता नजारत, वरीय उप समाहर्ता सह संवाद सदन के सचिव, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर सहित सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Jun 26 2024, 15:52

गया सेंट्रल जेल में बंद कैदी की मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर हत्या का लगाया आरोप

गया : बिहार के गया सेंट्रल जेल में बंद कैदी की मौत हो गई। जेल में बंद कैदी की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने गया-चेरकी मार्ग के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गेट के बाहर सड़क पर शव को रखकर हंगामा किया और मौत का आरोप जेल प्रशासन पर लगाया है। 

परिजनों का आरोप है की जेल प्रशासन के लापरवाही से कैदी रतन सिन्हा की मौत हुई है। अगर रतन सिन्हा की तबीयत खराब हुई थी, तो जेल प्रशासन को इसकी सूचना परिजनों को देनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया और जब मौत हो गई तो हम लोगों को जानकारी दिया गया, जिसके बाद हमलोग मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, तो देखे कि शव को लावारिस छोड़ दिया गया। 

दरअसल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी रतन सिन्हा का 42 लाख रुपए को लेकर लेन-देन का विवाद चल रहा था। 

रतन सिन्हा ने रत्नेश शर्मा और मुंगरी सिंह से 42 लाख ले रखे थे। इसके बदले में रतन सिन्हा ने 42 लाख रुपए का चेक दिया था, जो बाउंस हो गया था। इसी मामले में रतन सिन्हा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था, तब से वह जेल में बंद था। 

वहीं, मृतक के भाई गौतम कुमार सिन्हा ने बताया कि विगत मई में चेक बाउंस मामले में रतन सिन्हा गया जेल में बंद थे। 

बुधवार सुबह जेल से फोन आया कि कैदी रतन सिन्हा की मौत हो गई है। हालांकि जब तबीयत खराब हुई थी, तभी जेल प्रशासन के इसकी सूचना देनी चाहिए थी। हमलोग जब मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचे तो देखा कि हमारा भाई मृत पड़ा हुआ है। जेल प्रशासन का कोई सिपाही या कर्मचारी मौजूद नहीं है।

हमारे भाई के शव को लावारिस अवस्था में छोड़ दिया गया था। जब हमने ईसीजी रिपोर्ट मांगी तो कहा गया कि आपको नहीं मिल सकता। हमारे भाई की मौत हो गई है और उसका ईसीजी रिपोर्ट हमें क्यों नहीं मिलेगा? जेल प्रशासन के लोगों ने ही मिलकर हमारे भाई की हत्या कर दी है। हम पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं और दोषियों पर कठोर कार्रवाई किया जाय। 

इस संबंध में गया सेंट्रल जेल के जेल सुपरिंटेंडेंट विजय अरोड़ा ने बताया कि लेन-देन के विवाद चेक बाउंस मामले में 15 मई को जेल में आया था। कैदी हाईपरटेंशन का शिकार था। मंगलवार की शाम में कैदी रतन सिंह की तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद जेल अस्पताल में ही उसका इलाज कराया गया, जब उसकी हालात और सीरियस हुई तो मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Jun 26 2024, 15:58

गया में एक युवक की गोली मारकर हत्या, नानी के घर रहकर कर रहा था पढाई

गया जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया गया है। दरअसल, जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के तिनेरी गांव के एक युवक की गोली मार हत्या कर दी गई है। युवक बचपन से ही अपने नानी के घर में रह कर पढाई कर रहा था।

मृतक युवक अंकित कुमार (18) का शव बधार से बरामद किया गया है। अंकित मंगलवार की रात 10 बजे से घर से लापता था। पुलिस मौके पर पहुंचकर कर जांच कर रही है। हालांकि हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

गुरुआ थाना क्षेत्र के कोडवार गांव के रहने वाले मनोज सिंह का लड़का अंकित कुमार गुरारू थाना क्षेत्र स्थित तिनेरी गांव में अपने नाना दुधेश्वर सिंह के यहां बचपन से रह रहा था। नाना के घर में रह कर वह पढ़ाई-लिखाई करता था। 

मृतक के नाना के घर के लोगों का कहना है कि अंकित बीती रात 10 बजे के बाद से लापता था। रात में उसकी छानबीन की गई तो कहीं कुछ भी पता नहीं चल सका। 

आज बुधवार की सुबह जब उसे ढूंढने के लिए गांव घर के लोग निकले तो अंकित का शव बधार में पड़ा मिला।

युवक के छाती में गोली मारी गई है। इसके अलावा कनपटी में भी गोली मारी गई है। हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस हत्या का कारण और हत्या करने वालों का पता लगाने में जुट गई है। मृतक का मोबाइल भी पुलिस खंगाल रही है। 

इस संबंध में गुरारू थानाध्यक्ष चाहत कुमार का कहना है कि एक युवक का शव बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेजा गया है और हत्या है या आत्महत्या मामले की जांच की जा रही है।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Jun 26 2024, 09:07

डोभी प्रखंड के पचरतन एवं कुशाबिजा पंचायत के गांव में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

गया/डोभी। डोभी प्रखंड के पचरतन पंचायत के नेहूटा एवं कुशा बीजा पंचायत के पीपरघट्टी गांव में किसान चौपाल का आयोजन किया गया।

किसान चौपाल के दौरान प्रखंड तकनीकी प्रबंधक विनोद चौधरी, पंचायत के किसान सलाहकार कृष्णा कुमार एवं प्रगतिशील किसान रामप्रवेश यादव, रामकेश्वर साव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

किसान चौपाल के माध्यम से महिला एवं पुरुष किसानों को मिट्टी जांच, उर्वरक प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण, बीज उपचार एवं कम अवधि में धान की फसल को लगाने की जानकारी दी गई। साथ ही मोटे अनाज उपज की जानकारी भी दी गई।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

Gaya

Jun 26 2024, 09:02

आमस पुलिस ने 15 लीटर महुआ शराब के साथ दो धंधेबाज को पकड़ा

गया/आमस। गया जिला के आमस थाना के पुलिस ने झरी मोड़ से एक बाइक पर पंद्रह लीटर महुआ शराब ले जा रहे दो लोग को गिरफ्तार किया है।

पुलिसकर्मी रवि पासवान ने बताया की गुप्त सूचना मिली के एक बाइक पर सवार दो लोग ने पंद्रह लीटर महुआ शराब लेकर तस्करी के लिए जा रहा हैं।

जिसे सूचना मिलते ही उक्त स्थान पर जांच शुरू कर दिया गया। जांच के दौरान एक बाइक पर लदे पंद्रह लीटर महुआ शराब को जब्त करते हुए दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। जिसका पहचान बाकेबाजार थाना क्षेत्र के सोनदाहा गांव निवासी मंगर यादव के पुत्र विशुनदेव यादव व राकेश यादव है।पुलिस के गिरफ्त में आए दोनो तस्कर से पूछ ताछ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

Gaya

Jun 25 2024, 23:13

गया रिमांड होम में बंद एक किशोर का शौचालय में गमछा से लटका हुआ मिला शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

गया। बिहार के गया रिमांड होम में बंद एक किशोर का शव शौचालय में गमछा से लटका हुआ मिला है। घटना देर शाम 8:00 बजे के बाद की बताई जाती है। जानकारी के मुताबिक उसे फायरिंग के आरोप में सुधार गृह में लाया गया था। जहां उसे टॉर्चर किया जा रहा था। 

बताया जा रहा है कि रिमांड होम का गार्ड उसे टॉर्चर करता था। इस घटना के बाद रिमांड होम पर सवाल उठने लगे हैं। देर रात गया के डीएम को आवेदन देकर पोस्टमार्टम कराने का आदेश लिया गया। परिजनों का आरोप है की बंदी गृह वालों ने हत्या की है। उनका कहना है कि महज 15 साल का लड़का कैसे और आखिर क्यों आत्महत्या करेगा।

वही एक वर्ष के अंदर बाल सुधार गृह के अंदर दो लड़के की मौत हो चुकी है। दरअसल, डेल्हा थाना क्षेत्र निवासी किशोर गोलीबारी के जुर्म में 20 फरवरी 2024 से बाल सुधार गृह में रह रहा था। वहीं एसडीएम सदर किसलय श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों से पुलिस ने आवेदन मांगा है। फिलहाल पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की जा रही है।

रिमांड होम के कर्मियों ने इसकी सूचना रामपुर थाने की पुलिस को दी है। रामपुर थाना की पुलिस मृतक किशोर को मगध मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन डॉक्टरों ने उसे उसे मृत्यु घोषित कर दिया।

Gaya

Jun 25 2024, 22:53

डोभी में दो अवैध नर्सिंग होम को वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सीओ की उपस्थिति में किया गया सील

गया/डोभी। डोभी बाजार स्थित डाक बंगला के समीप संचालित धनवंतरी अवैध नर्सिंग होम एवं बुधनी बाजार का समीप स्थित मां क्लीनिक को अंचल अधिकारी परीक्षित कुमार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार प्रसाद के द्वारा अवैध नर्सिंग होम को सील किया गया। 

सीओ परीक्षित कुमार ने बताया कि बीते दिनों हुई घटना को लेकर अवैध रूप से संचालित दो नर्सिंग होम के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सील किया गया है। छापेमारी के दौरान डोभी थाने की पुलिस भी मौजूद थी। इधर, छापेमारी से अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया है। मालूम हो कि दोनो अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम में विगत दिनों पूर्व इलाज कराने आई महिला का इलाज के दौरान मौत हो गया था। जिसको लेकर परिजनों ने उक्त नर्सिंग होम पर हंगामा किया था।

बता दें कि पूर्व में कई बार ग्राम पंचायत डोभी के पूर्व मुखिया रहे जितेंद्र यादव के द्वारा शिकायत पर पूर्व में जांच की गई थी। इसमें धनवंतरी अवैध नर्सिंग होम का संचालन अवैध पाया गया था। इसके बाद अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम को बंद करने का आदेश दिया गया था। जिसे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए उक्त नर्सिंग होम को सील कर दिया गया था व अवैध नर्सिंग होम के संचालक सतनारायण साव के विरुद्ध डोभी थाने में प्राथमिक दर्ज कराई गई थी।

हालांकि पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से उक्त नर्सिंग होम का संचालन लगातार चालू रहा। घटना के एक दिन बाद डोभी थाने की पुलिस ने आरोपी अवैध नर्सिंग होम के संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसके बावजूद डोभी बाजार सह प्रखंड क्षेत्र में अभी भी ऐसे दर्जनों अवैध नर्सिंग होम का संचालन अवैध तरीके से धडल्ले से संचालित हो रहा है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

Gaya

Jun 25 2024, 22:44

पुलिस केंद्र गया में पालना घर का एसएसपी ने किया उद्घाटन, महिला पुलिस कर्मियों के बच्चों की देखरेख एक्सपर्ट महिला कर्मियों करेगी

गया। शहर के पुलिस लाइन स्थित पुलिस केंद्र में पालना घर का गया के एसएसपी आशीष भारती ने उद्घाटन किया है।

पालना घर में महिला पुलिस कर्मियों के बच्चों की देखरेख एक्सपर्ट महिला कर्मियों द्वारा की जाएगी। यह सुविधा महिला सिपाहियों और महिला अधिकारियों की बड़ी संख्या को देखते हुए की गई है ताकि महिला कर्मी ड्यूटी के दौरान अपने बच्चों को पालना घर के सुरक्षित माहौल में रखकर निश्चित होकर ड्यूटी कर सके।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि महिला सिपाहियों और महिला अधिकारियों को अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने छोटे बच्चों के साथ रहना पड़ता था, इस वजह से न केवल उनका कार्य प्रभावित होता था, बल्कि बच्चों पर भी प्रतिकूल असर पड़ता था। इस पल से महिला सिपाहियों और महिला अधिकारियों को अपने कर्तव्य निर्वहन करने में सहूलियत होगी और उनके बच्चों को साफ-सुथरा सुरक्षित और बेहतर माहौल भी मिल सकेगा।

एसएसपी आशीष भारती ने आगे बताया कि गया जिले में दो स्थानों पर पालना घर बनाया गया है। एक कलेक्ट्रेट ऑफिस और दूसरा पुलिस लाइन में बनाया गया है। यह बिहार सरकार के आदेश पर किया जा रहा है ताकि महिला सिपाहियों और महिला अधिकारियों ड्यूटी के दौरान बेफिक्र होकर अपने बच्चों को पालना घर में छोड़ सके। पालना घर में 3 साल से कम उम्र के बच्चों को विशेष रूप से देखभाल की व्यवस्था की गई है। यहां पर खेलने की सामग्री के साथ पढ़ाई की भी व्यवस्था की गई है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

Gaya

Jun 25 2024, 22:50

बालू घाटों से अवैध बालू खनन पर रोक लगाने लिए DM ने पदाधिकारियों और ठेकेदारों के साथ की बैठक, बड़े माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश

गया : जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने अवैध बालू खनन एव परिवहन को पूर्ण रूप से रोकने के उद्देश्य से सभी बंदोबस्त घाटों के ठेकेदारों, खनन विभाग के तमाम पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक करते हुए अवैध खनन को पूरी तरह रोक लगाने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष जॉइंट रूप से लगातार छापेमारी अभियान चलाते रहे। इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सप्ताह में 2 दिन अनिवार्य रूप से बालू घाटों का छापेमारी कराये।

उन्होंने कहा कि छापेमारी अभियान चलाने के पूर्व पूरी तैयारी कर ले, ताकि बरामदगी ज्यादा से ज्यादा हो सके।

विदित हो कि 15 जून से मॉनसून सीजन चालू होने के कारण नदियों एवं घाटों से बालू का उठाव विभाग द्वारा बंद किया गया है। इसका तात्पर्य है कि वर्तमान समय में कोई भी बालू घाट चालू नहीं है। यदि कोई भी वाहन नदी या घाट से बालू का उठाव करता है तो वह पूरी तरह अवैध है।

जिलाधिकारी ने सभी बंदोबस्त घाटों के संवेदक को निर्देश दिया है कि अपने अपने घाटों का भौतिक रूप से निरीक्षण करें एवं जहां भी बालू उठाव के कारण गड्ढे बने हुए हैं उसे समतलीकरण करावे ताकि नदी में डूबने संबंधित कोई भी घटना नहीं हो सके।

प्राय घाटों से बालू उठाव के कारण बने गड्ढे में वर्षा का पानी भरने के कारण घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है।

उन्होंने खनन विभाग के पदाधिकारी एवं संबंधित बालू घाट के संवेदक को संयुक्त रूप से घाटों का सर्वेक्षण करने एवं सर्वेक्षण में जो भी गड्ढे दिखे जाएंगे उसे समतल करवाना होगा।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि अंचल अधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से भी नामित पदाधिकारी भी घाटों पर बने गड्ढे का सर्वेक्षण करेंगे एवं खनन पदाधिकारी से समन्वय कर गड्ढे को भरवाना सुनिश्चित करेंगे।

डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में घाटों में बालू उठाव के कारण बने गड्ढो को 30 जून तक समतलीकरण करवा ले।

जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अप्रैल से जून माह के बीच अब तक 182 छापेमारी हुई है, जिसमे 20 प्राथमिकी दर्ज है, 6 गिरफ्तारी है, 56 वाहनों को जप्त की गई है तथा 191.95 लाख रुपया दंड वसूली की गई है।

डीएम ने सभी पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है पूरी प्लान तैयार कर नियमित छापेमारी अभियान चलाए। बड़े माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करे। किसी भी सूरत में माफियाओ को बक्षा नही जाएगा।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Jun 24 2024, 19:22

बड़ी खबर : गया पुलिस और एसटीएफ ने पूर्व नक्सली के हत्या मामले में एक हार्डकोर नक्सली को दबोचा

गया : जिले के कमल बिगहा में पिछले दिनों एक पूर्व नक्सली की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में बड़ा एक्शन लिया है। गया पुलिस और एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस हत्याकांड में शामिल हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, बीते 14 जून को कोंच थाना क्षेत्र के कमल बिगहा गांव में पूर्व में नक्सली की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में टिकरी थाना क्षेत्र के झिलमिल गांव के रहने वाले चीनी राम के बेटे नक्सली गोरेलाल रब्बानी उर्फ गुरु जी को किया गया है।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गोरेलाल पर सलैया थाना, रफीगंज थाना, मदनपुर थाना, बाराचट्टी समेत कई थानों में मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि गया पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शातिर नक्सली को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

गया से मनीष कुमार