पिछड़ी पर की लड़कियों के लिए शासन ने स्वीकृत की शादी की धनराशि
फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2024-25 में पिछड़े वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजना की स्वीकृति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में 1199 लोगो को अनुदान का लक्ष्य जिले को प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष 600 की धनराशि प्राप्त हो गई है।
01 अप्रैल से आवेदन पोर्टल पर शुरू हो गये है जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी खंड विकास अधिकारी ये सुनिश्चित करे कि शासनादेश के अनुसार समस्त आवेदनों की जाँच करा ली जाये कोई भी पात्र छूटे नही,पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सभी आवेदन को क्रॉस चेक कर ले अगली बैठक में आवेदित हर पात्र अपात्र आवेदन की डिटेल प्रस्तुत की जाये, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जन प्रतिनिधियों के प्रतिनिधि व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे l
Jun 26 2024, 19:51