पत्नी के साथ न जाने पर युवक ने ससुराल में पेट्रोल डालकर आग लगा दी, गंभीर रूप से झूलसा
फर्रुखाबाद l पत्नी को बुलाने ससुराल आए युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ऊपर पेट्रोल डाल खुद आग लगा ली जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया l उसे घायलावस्था में ससुराल वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं जहां उसका इलाज चल रहा है l पत्नी को साथ ले जाने के लिए युवक पिछले 12 दिनों से ससुराल में ही डटा था l
उधर ससुर का कहना है कि दामाद ने कहा कि या तो पत्नी को अपने साथ ले जाएगा नहीं तो इसी चौखट पर प्राण त्याग के जाएगा l जनपद मैनपुरी के थाना बिछमा के ग्राम उबारी खेड़ा निवासी अनुज सक्सेना की 8 साल पहले संगीता से शादी हुई थी l थाना नवाबगंज के ग्राम अटसेनी पहाड़पुर में अनुज सक्सेना की ससुराल है l
आए दिन पत्नी के साथ मारपीट m के चलते पिछले 2 साल से पत्नी बच्चों के साथ मायके में ही रह रही है l रात में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली l युवक गंभीर हालत में जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती है l घटना के संबंध में युवक ने कोई भी जानकारी नहीं दी है l पत्नी संगीता ने बताया कि देर रात जब उनके पति छत पर थे तब भाई को बुलाने के लिए भेजा पति नीचे आए तो गोट में एक बोतल लगाए हुए थे और कह रहे थे साथ चलेगी नहीं तो जान दे दूंगा l
इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा ली, बोरा, कंबल, फट्टा आदि डालकर आग बुझाई lग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस ने गांव में आकर पड़ताल की है l




अमृतपुर फर्रुखाबाद । गर्मी के महीना में अगर किसी चीज की सबसे अधिक आवश्यकता होती है तो वह होता है पानी। पशु पक्षी पेड़ पौधे और खेती किसानी करने वाले किसानों से लेकर जनमानस को पानी की सबसे अधिक आवश्यकता होती है। ग्राम पंचायत में पानी की आपूर्ति करने के लिए सफेद हाथी के रूप में पानी की टंकियां बनवाई गई और करोड़ों रुपए जल निगम द्वारा डकार लिये गए।
Jun 26 2024, 18:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.4k