राजनीति के चक्कर में हेड पंप रिवोर के लिए पड़ा, ग्रामीण बूंद बूंद पानी को तरसते
अमृतपुर फरुर्खाबाद । गर्मी के महीना में अगर किसी चीज की सबसे अधिक आवश्यकता होती है तो वह होता है पानी। पशु पक्षी पेड़ पौधे और खेती किसानी करने वाले किसानों से लेकर जनमानस को पानी की सबसे अधिक आवश्यकता होती है। ग्राम पंचायत में पानी की आपूर्ति करने के लिए सफेद हाथी के रूप में पानी की टंकियां बनवाई गई और करोड़ों रुपए जल निगम द्वारा डकार लिये गए। इसी जल निगम ने प्रत्येक गांव में हैंडपंप भी लगवाए। जिनकी लागत 25 हजार से 40 हजार रुपए के बीच आती है।
परंतु इन लगे हुए हैंडपंपों की तरफ ग्राम पंचायत से लेकर जल निगम तक किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। विकासखंड राजेपुर के गांव रामपुर में इंद्रजीत के मकान के सामने लगा हैंडपंप इस बात की गवाही दे रहा है कि जल निगम और ग्राम प्रधान कितने लापरवाह बने हुए हैं। इन्हें अपनी ग्राम पंचायत में रहने वाले लोगों की सुख सुविधा से कोई सरोकार नहीं है। जिस हैंडपंप से मोहल्ले के लोग पानी लेकर अपनी जरूरत पूरी करते हैं वह नाली के पास खराब स्थिति में लगा हुआ है। गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि प्रधानी के चुनाव में वोटो की राजनीति को लेकर ग्राम प्रधान द्वारा नल को रिवोर नहीं कराया जा रहा है। इस नल के रिबोर हो जाने से मोहल्ले के तमाम लोगों को पानी मिल जाता है। परंतु अब यह नल नाली के ऊपर लगकर खराब स्थिति है। गांव के लोगों ने इस नल को रिवोर कराए जाने की मांग की है।
Jun 24 2024, 19:10