खेत में लगे बिजली के तार में करंट दौड़ने से एक किसान की मौत, तीन घायल
अमृतपुर फर्रुखाबाद । आवारा गौवंशो से फसल की सुरक्षा के लिए खेत में लगाए गए तारों में बिजली का करंट दौड़ा दिया गया। जिससे चिपक कर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार थाना अमृतपुर के गांव गुडेरा में मुन्नालाल के खेत में आवारा पशुओं से फसल की सुरक्षा के लिए तार लगाए गए और उन्हीं तारों में बिजली का करंट दौड़ा दिया गया। बटाईदार राजवीर ने इन तारों में करंट दौड़ने की चर्चा गांव वालों से नहीं की।
लापरवाही के चलते मृतक अवनीश और उसका भतीजा अंश जब शौच करने गया तो उसमें चिपक गए। काफी प्रयास के बाद भतीजा को छुड़ा लिया गया। लेकिन तब तक गुड्डी पत्नी दिलीप वीर पत्नी शिशुपाल प्राजंलि पुत्री मुकेश भी उस बिजली के तार की चपेट में आ गए। गांव वालों की होशियारी के चलते तार से जुड़ी केविल को लाठी डंडों से तोड़ दिया गया। जिससे और बड़ा हादसा होने से बच गया अन्यथा चार लोगों की जान एक साथ जा सकती थी। तत्काल सभी लोगों को चिकित्सक को दिखाया गया जहां अवनीश को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी लोगों का इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Jun 24 2024, 18:16