इनवर्टर का प्लग लगाते समय करेंट लगने से बैनामा लेखक की हुई मौत,परिवार में मचा कोहराम
फरुर्खाबाद । इनवर्टर का पिलक लगाते समय युवक को करेंट लग गया। जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ा ।अचेत अवस्था में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर अमित ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत पर परिवार में कोराहम मच गया। परिजन उसके शव को लेकर घर चले गए।
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती रोड सधबाडा निवासी संतोष कुमार उर्फ लालू बाथम उम्र 40 वर्ष पुत्र झम्मक लाल बाथम रविवार की सुबह अपने घर पर वाशिंग मशीन का प्लग लगाने के लिए इनवर्टर का प्लग निकाल कर लगाने जा रहा था । उसी समय इनवर्टर के प्लक से उसे करंट लग गया । जब तक परिजन कुछ समझ पाते संतोष कुमार अचेत अवस्था में जमीन पर गिर गया । आनन फानन में परिजन उसे लेकर सीएचसी कायमगंज पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर अमित कुमार ने परीक्षण कर युवक को मृत घोषित कर दिया।
जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन युवक का शव विना कुछ कार्यवाई किये अपने घर लेकर चले गए। वहीं अस्पताल प्रशासन की तरफ से पुलिस सूचना कोतवाली पुलिस को भेज दी गयी है। संतोष कुमार के पिता झम्मक लाल बाथम ने बताया की उसके एक बेटी कीर्तिका तथा बेटा उदयराज एवं युग है। वही उसकी पत्नी सविता रानी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। संतोष कुमार कायमगंज तहसील में बैनामा लेखक का कार्य करता था । मृतक अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गया।
![]()







Jun 24 2024, 16:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.4k