मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अयोध्या आकर लिया जायजा
अयोध्या।मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन दुर्गा शंकर मिश्र का आज अयोध्या में आगमन हुआ। सर्वप्रथम मुख्य सचिव महोदय श्री हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे जहां उनका स्वागत मंडलायुक्त गौरव दयाल ,आई0जी0 प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया ।
इसके पश्चात उन्होंने श्री हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। अगले चरण में मा0मुख्य सचिव ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार बिड़ला धर्मशाला के सामने यात्री सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया तथा सभी श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु की गई व्यवस्थाओं के बारे में जाना। इस दौरान मंडलायुक्त ने जन्म भूमि पथ पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु की गई व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया इसके पश्चात वे मंदिर परिसर के यात्री सुविधा केंद्र में जूता चप्पल एवं सामान जमा करने की व्यवस्थाओं से अवगत हुए।
तत्पश्चात उन्होंने श्री राम मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीरामलला के दर्शन किये । इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के पदाधिकारी डॉ अनिल मिश्र व गोपाल जी उपस्थित रहे । अंत में मुख्य सचिव ने वरिष्ठ अधिकारियों एवं ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ श्री राम मंदिर में भगवान के दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं हेतु की जा रही आवश्यक व्यवस्थाओ की समीक्षा हेतु बैठक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मंडलायुक्त गौरव दयाल, आई जी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज, राम जन्मभूमि तीर्थंक्षेत्र न्यास के पदाधिकारी गोपाल जी , डॉ अनिल मिश्र व एल0एन0टी0 के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Jun 23 2024, 20:01