*एफएसडीए ने छापामार कर जांच कोने लिए पांच नमूने*
फर्रुखाबाद - आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने एवं मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य/पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से शनिवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II/अभिहित अधिकारी सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरूण कुमार मिश्र, विमल कुमार एवं आशीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यवाही की गयी। यादव मार्केट, अमृतपुर रोड, राजेपुर पर स्थित विकास पुत्र राम मनोहर मिश्रा के खाद्य प्रतिष्ठान मिश्रा किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ चना दाल का नमूना जाँच के लिए लिया गया।
पुलगालिब, कायमगंज पर स्थित देवेन्द्र पुत्र प्रेमनाथ के खाद्य प्रतिष्ठान किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ सरसों का तेल (ब्राण्ड-छत्र, प्रीमियम कच्ची घानी), पैक्ड का नमूना जाँच के लिए लिया गया।
रजलामई, कायमगंज रोड, पर स्थित रजनीश उर्फ जीतू पुत्र हरिओम सिंह गंगवार के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स उमेर्दा देवी एण्ड सन्स से खाद्य पदार्थ बन्धानी हींग (ब्राण्ड बी0के0), पैक्ड का नमूना जाँच के लिए लिया गया।
ग्राम गौसपुर, कमालगंज पर स्थित दिलशाद हुसैन पुत्र अशफाक हुसैन के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ नमकीन (के0सी0 चटपटी ब्राण्ड) मूलपैक में का नमूना जाँच के लिए लिया गया।
बस स्टैण्ड के पास, जहानगंज पर उमेश चन्द्र पुत्र सूरज पाल के चार पहिया वाहन से खाद्य पदार्थ जीरा फेन, पैक्ड का नमूना जाँच के लिए लिया गया।
Jun 23 2024, 18:29