*गंगा नदी सेतु मडीयन घाट का सीडीओ और एक्शईन ने किया निरीक्षण*
फर्रुखाबाद- मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग मुरलीधर द्वारा गंगा नदी सेतु मड़ियन घाट कमालगंज का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जहां पर कंक्रीट के क्वूब का प्रयोगशाला में चेक कर उसकी स्ट्रैंथ नापी गई। सेतु का निर्माण कमालगंज से तेरा अकबरपुर हरदोई को जोड़ता है। उपस्थित प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया सेतु की लंबाई 1825 मीटर एवं इसमें दोनों और रोड भी बन रही है 2600 मीटर की एप्रोच रोड कमालगंज की तरफ एवं 1200 मीटर की एप्रोच रोड हरदोई की तरफ है। जिसकी कुल लागत 19113.72 लाख बताई गई। जिसका कार्य 8 नवंबर 2023 को प्रारंभ किया गया था जिसकी भौतिक प्रगति 51.55% है सेतु में कुल 50 कुएं हैं जिनकी बाहरी व्यास 6 मीटर एवं अंदर की व्यास 4 मीटर है सेतु की चौड़ाई दो लैन 7:30 मीटर है। कुएं की गहराई 36.25 मीटर है उपरोक्त कार्य में 23 कुएं पूर्ण होने बताए गए एवं 17 स्थान पर 51 पीएससी प्रीकास्ट गाडर रखे जा चुके हैं। शेष कार्य प्रगति पर है।
प्रोजेक्ट मैनेजर द्वार बताया गया कि उपरोक्त कार्य में प्रयोग होने वाली सामग्री की गुणावत्ता प्रत्येक माह आईआईटी कानपुर एवं आईआईटी वाराणसी एवं एनएबीएल प्रयोगशाला द्वारा कराई जाती है। निरीक्षण के समय मौके पर फरीद अहमद प्रोजेक्ट मैनेजर, साइट मैनेजर एवं सहायक अभियंता सेतु निगम वीरेंद्र चतुर्वेदी उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्य को तेजी से करते हुए निर्धारित समय में पूर्ण कराना सुनिश्चित कराएं।
Jun 22 2024, 19:22