*10 उप निरीक्षकों के एसपी ने किए तबादला*
फर्रुखाबाद- जनपद के 10 उपनिरीक्षकों की तैनाती में एसपी ने भारी फेर बदल किया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने 10 उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेर बदल किया है। थाना मेरापुर में तैनात दरोगा आनंद शर्मा को बनाया अचरा चौकी प्रभारी फर्रुखाबाद कोतवाली के पल्ला चौकी प्रभारी योगेश कुमार को थाना नवाबगंज की बबना चौकी का इंचार्ज बनाया गया। कादरी गेट चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात अनिल सिकरवार को पल्ला चौकी इंचार्ज बनाया गया।
साइबर थाने में तैनात कल्पेश चौधरी को पांचाल घाट चौकी इंचार्ज बनाया गया। कोतवाली मोहम्मदाबाद की पखना चौकी इंचार्ज अजय कुमार को थाना राजेपुर भेजा गया। थाना कंपिल से विमल कुमार को अमृतपुर कस्बा चौकी का इंचार्ज बनाया गया। कोतवाली फतेहगढ़ के याकूतगंज चौकी इंचार्ज अनिल कुमार को आवास विकास चौकी इंचार्ज बनाया गया। महिला उपनिरीक्षक सुधा पाल को कादरी गेट चौकी का प्रभारी बनाया गया है। थाना राजेपुर में तैनात राजीव कुमार सिंह को याकूतगंज चौकी प्रभारी बनाया गया। चुनाव सेल में तैनात प्रताप सिंह को पखना चौकी इंचार्ज बनाया गया।







फर्रुखाबाद l ब्रह्म दत्त द्विवेदी स्टेडियम में 10 वें योग दिवस पर जिले के हजारों लोगों ने योग अभ्यास किया l सांसद ने कहा कि योग करने से व्यक्ति निरोगी रहकर लंबी आयु तक स्वस्थ जीवन जी सकता है l इस दौरान जिलाधिकारी सहित जिले भर के अधिकारियो ने भी योग अभ्यास किया lब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में सुबह साढ़े पांच बजे भगवान धनवंत्री एवं महर्षि पतंजलि की पूजा अर्चना से कार्यक्रम शुरू हुआ l
Jun 22 2024, 19:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k