*किसान टोल प्लाजा के विरोध में पीछे हटने को तैयार नहीं, अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी*
फर्रुखाबाद- ग्राम पंचायत बाहीदपुर में गलत जगह पर बन रहे टोल प्लाजा के विरोध में दूसरे दिन भी भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा। किसानों के साथ धरना स्थल पर महिलाएं भी मौजूद रही। किसान नेताओं ने पदाधिकारियों की अनिश्चितकालीन धरना के लिए अलग अलग समय तय किया है। रात्रि प्रभास पर भी पदाधिकारी रहेंगे।
इस अवसर पर बोलते हुए कानपुर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि हम यहां से बिना टोल प्लाजा हटाए हटेंगे नहीं, चाहे हमें कितने दिन या कितने महीने या वर्षो लग जाएं। हमारे प्रदेश के अध्यक्ष और समस्त प्रदेश पदाधिकारी और आसपास के जनपदों के जिला अध्यक्ष पदाधिकारीयों सहित हमारा साथ देने आ रहे हैं।अब लड़ाई आर पार की होगी।
जिला विधिक सलाहकार अजय कटियार ने कहा की एनएचएआई अपनी हठधर्मिता पर उतारू है और प्रशासन भी किसी राजनीतिक दबाव में एनएचएआई का पूरा सहयोग कर रहा एनएचएआई ने जो प्रपत्र कोर्ट में दाखिल किए है उसके मुताबिक ही निर्माण करे उसके मुताबिक अगर निर्माण नहीं होगा तो गलत निर्माण को किसी भी हालत में नहीं होने दिया जाएगा।
इस अवसर पर संरक्षक छविनाथ सिंह,जिला सलाहकार समिति के अध्यक्ष विजय शाक्य,अभय यादव,ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मदाबाद संजय कुमार,राजेपुर ब्लॉक अध्यक्ष अनीस सिंह,सुधीर कटियार,पवन मारवाड़ी, तहसील सदर अध्यक्ष मदन सिंह,जिला सचिव कृष्णगोपाल मिश्रा, इंदर सिंह, कुलदीप सिंह, बृजकिशोर, नितिन, सुग्रीव, राकेश, सत्यवीर, नरेंद्र सिंह, मनोज कुमार,और महिलाओं सहित सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे।







फर्रुखाबाद l ब्रह्म दत्त द्विवेदी स्टेडियम में 10 वें योग दिवस पर जिले के हजारों लोगों ने योग अभ्यास किया l सांसद ने कहा कि योग करने से व्यक्ति निरोगी रहकर लंबी आयु तक स्वस्थ जीवन जी सकता है l इस दौरान जिलाधिकारी सहित जिले भर के अधिकारियो ने भी योग अभ्यास किया lब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में सुबह साढ़े पांच बजे भगवान धनवंत्री एवं महर्षि पतंजलि की पूजा अर्चना से कार्यक्रम शुरू हुआ l
फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा दसवीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस थीम के अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में अधिकारी कर्मचारी के साथ योगाभ्यास किया गया पुलिस अधीक्षक विकास कुमार का मानना है कि योगाभ्यास करने से जवानों के अंदर चुस्ती फुर्ती रहे और जिससे अपना काम फुर्ती से कर सकें।
Jun 22 2024, 17:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k