*नाइजीरियन साइबर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला डॉक्टर से की थी 3,19,000 की ऑनलाइन ठगी*
फर्रुखाबाद- जनपद के साइबर थाना फतेहगढ़ की पुलिस व सर्विलांश टीम ने नाइजीरियन साइबर ठग को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल व कुछ रुपया भी बरामद किया है। बीते दिनों सधवाड़ा स्ट्रीट लोहाई रोड निवासी डॉक्टर अमित शुक्ला ने डॉक्टर पत्नी शिवानी शुक्ला के साथ हुई साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया गया कि डॉक्टर पत्नी शिवानी ने दवा का एक विज्ञापन फेसबुक पर देखा था। विज्ञापन के माध्यम से डॉक्टर पत्नी ने डॉक्टर एलेक्स जे बिल लंदन के मोबाइल नंबर +44 75 5349 2557 पर दवाई भेजने की बातचीत की थी।
दवाई भेजने के नाम पर साइबर ठग ने पत्नी से 3 लाख 19 हजार रुपए की ठगी कर ली थी। जिसकी विवेचना व साक्ष्य संकलन सर्विलांस थाना प्रभारी द्वारा करने पर अभियुक्त का नाम प्रकाश में आया वह नाइजीरियन नागरिक निकला । पुलिस लाइन सभागार में एसपी विकास कुमार ने खुलासा किया है।
साइबर थाना फतेहगढ़ में दर्ज मुकदमा वादी अमित शुक्ला (डायरेक्टर अशोक हॉस्पिटल) पुत्र स्वर्गीय अशोक कुमार शुक्ला 2/98बी सधबाड़ा स्ट्रीट लोहाई रोड कोतवाली फर्रुखाबाद की तहरीर के आधार पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 03/24 धारा 420 व 66 दी आईटी एक्ट दर्ज किया गया था। मुकदमें के वादी की पत्नी डॉ शिवानी शुक्ला ने अपने पुत्र अनूप शुक्ला की आंखों के इलाज हेतु फेसबुक पर प्राप्त विज्ञापन के माध्यम से डॉ एलेक्स जे बिल लंदन के मोबाइल नंबर +44 75 53 49 2557 पर बात कर पुत्र की आंखों की दवाई भेजने की बात की एवं तथाकथित डॉक्टर एलेक्स जे विल द्वारा धोखाधड़ी कर दवाई भेजने के नाम पर वादी की पत्नी डॉ शिवानी शुक्ला से डॉक्टर एलेक्स जे विल द्वारा अलग-अलग बैंक खातों में कुल ₹3,19,00 की साइबर ठगी करने करने का मुकदमा दर्ज कराया था।
जिसकी विवेचना साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार द्वारा की गई विवेचना व साक्ष्य संकलन से अभियुक्त ओलाटोय ओलाडेले कासिम पुत्र ओलाडेले कासिम निवासी ब्रांचस्ट्रीट लागोस, नाइजीरिया, उम्र करीब 29 वर्ष का नाम प्रकाश में आया। जिसे तथा कथित डॉ एलेक्स द्वारा दिए गए कोरियर पते में अंकित मोबाइल नंबर की लोकेशन व सीडीआर के अनुसार साइबर क्राइम टीम व सर्विलायंस टीम द्वारा अभियुक्त को चंद्र नगर वीर बाजार रोड, थाना निहाल विहार, दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। फतेहगढ़ पुलिस लाइन सभागार में एसपी विकास कुमार ने मीडिया के सामने मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त से जुड़े नेटवर्क के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है, कि गैंग में कितने लोग साइबर ठगी के अपराध को अनजाम देते हैं।
Jun 22 2024, 17:09