एन एच ए आई 730 पर गलत बन रहे टोल प्लाजा के विरोध में भाकियू (टिकैत) किसानों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर
फर्रुखाबाद l किसान यूनियन (टिकैत) के कानपुर मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने 14 जून को भारतीय किसान यूनियन किसानों के पक्ष में आबादी क्षेत्र में बन रहे टोल प्लाजा का धरना देकर विरोध किया था क्योंकि यह टोल प्लाजा मुरहास कन्हैया के समीप बनना था इसलिए विरोध कर कहा जहा पर स्वीकृत है वही पर बनाया जाए टोल प्लाजा।
इसके साथ ही एसडीएम सदर गजराज सिंह से वार्ताकार तीन दिवस के लिए धरने को स्थगित किया गया था क्योंकि भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) का हरिद्वार में तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन हुआ था हरिद्वार में प्रदेश नेतृत्व और राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत कराने के पश्चात धरना 21 जून 2024 से अनिश्चितकालीन प्रारंभ कर दिया गया है l
इस विरोध प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश के समस्त पदाधिकारी, कानपुर मंडल के अध्यक्ष सहित कानपुर मंडल के समस्त जिला अध्यक्ष आगरा क्षेत्र के समस्त जिला अध्यक्ष 25 जून को इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे | इस दौरान किसानों ने बन रहे टोल प्लाजा के निर्माण स्थल पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) का झंडा लगाकर कब्जा किया |
इस अवसर पर विधिक सलाहकार अजय कटियार, सलाहकार समिति के अध्यक्ष विजय शाक्य, जिला सचिव कृष्णकांत मिश्र, सुधीर कटियार, अभय यादव, राजेपुर ब्लॉक अध्यक्ष अनीस सिंह, कमालगंज ब्लॉक अध्यक्ष विजय कटियार, इंदर सिंह, कुलदीप सिंह, बृजकिशोर, नितिन, सुग्रीव, राकेश, सत्यवीर, नरेंद्र सिंह, मनोज कुमार,और महिलाओं सहित सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे |





फर्रुखाबाद l ब्रह्म दत्त द्विवेदी स्टेडियम में 10 वें योग दिवस पर जिले के हजारों लोगों ने योग अभ्यास किया l सांसद ने कहा कि योग करने से व्यक्ति निरोगी रहकर लंबी आयु तक स्वस्थ जीवन जी सकता है l इस दौरान जिलाधिकारी सहित जिले भर के अधिकारियो ने भी योग अभ्यास किया lब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में सुबह साढ़े पांच बजे भगवान धनवंत्री एवं महर्षि पतंजलि की पूजा अर्चना से कार्यक्रम शुरू हुआ l
फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा दसवीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस थीम के अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में अधिकारी कर्मचारी के साथ योगाभ्यास किया गया पुलिस अधीक्षक विकास कुमार का मानना है कि योगाभ्यास करने से जवानों के अंदर चुस्ती फुर्ती रहे और जिससे अपना काम फुर्ती से कर सकें।
Jun 22 2024, 15:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.7k