गया रेलवे जंक्शन पर चलती ट्रेन के नीचे आयी एक महिला यात्री, आरपीएफ जवान ने दौड़कर बचाई जान
गया : बिहार के गया में गया रेलवे जंक्शन पर चलती ट्रेन के नीचे एक महिला यात्री आकर गिरने लगी, तभी आरपीएफ जवान ने दौड़कर जान बचाई है।
दरअसल, गया रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर शुक्रवार को दून एक्सप्रेस ट्रेन पर चलती ट्रेन में एक महिला यात्री ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास कर रही थी, इसी क्रम में वह असंतुलित हो गई और वह गिरने लगी। इसी दौरान मौके पर वहां मौजूद रहे आरपीएफ जवान की नजर उस पर पड़ी और दौड़कर महिला यात्री को गिरने से बचा लिया। इस बीच स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को रुकवा दी।
आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि आफ पोस्ट के अधिकारी स्टाफ-अप पावर डाउन से आने वाली ट्रेनों को सुरक्षित पास करा रहे थे। इसी क्रम में ट्रेन संख्या 13009 दून एक्सप्रेस 5:00 बजे खुली और चलती ट्रेन में चढ़ने लगी, दौरान महिला यात्री पायदान से लटक गई। जिसकी जान बचाई गई, उसके बाद इस महिला यात्री को उसी ट्रेन में बैठाया गया और समय के अभाव के कारण यात्री का यात्रा विवरण नहीं लिया जा सका।
रिपोर्ट: मनीष कुमार
Jun 21 2024, 20:23