85 में 9 योजनाए पूर्ण, एक पर काम नहीं हुआ शुरू, डीएम ने किया प्रोजेक्ट मैनेजर का स्पष्टीकरण तलब
फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता मे 50 लाख से अधिक के कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया l इस दौरान बैठक में जनपद में चल रही 85 योजनाओं की समीक्षा की गई , जिनमे 09 योजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है, 73 निर्माणाधीन है, 01 की शुरुआत नही हुई व 02 बाधित है, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्यो में मानक व गुडवत्ता का विशेष ख्याल रखा व सभी कार्यो को ससमय पूर्ण किया जाये।
समीक्षा में उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ का कार्य सबसे खराब पाया गया। बैठक में राज्य सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर अनुपस्थिति रहे जिस कारण उनका स्पष्टीकरण तलब किया गया, यू0पी0आर0 एन0एस0एस0 का कोई भी प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित नही हुआ प्रोजेक्ट मैनेजर का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये l इस मौके पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी व संवंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।




फर्रुखाबाद l ब्रह्म दत्त द्विवेदी स्टेडियम में 10 वें योग दिवस पर जिले के हजारों लोगों ने योग अभ्यास किया l सांसद ने कहा कि योग करने से व्यक्ति निरोगी रहकर लंबी आयु तक स्वस्थ जीवन जी सकता है l इस दौरान जिलाधिकारी सहित जिले भर के अधिकारियो ने भी योग अभ्यास किया lब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में सुबह साढ़े पांच बजे भगवान धनवंत्री एवं महर्षि पतंजलि की पूजा अर्चना से कार्यक्रम शुरू हुआ l
फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा दसवीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस थीम के अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में अधिकारी कर्मचारी के साथ योगाभ्यास किया गया पुलिस अधीक्षक विकास कुमार का मानना है कि योगाभ्यास करने से जवानों के अंदर चुस्ती फुर्ती रहे और जिससे अपना काम फुर्ती से कर सकें।
Jun 21 2024, 18:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.5k