विश्व योग परिषद के योग शिविर समापन सत्र में हजारों शिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान हुआ
प्रयागराज। विश्व योग परिषद और रोटरी क्लब इलाहाबाद नॉर्थ के संयुक्त प्रयास से शहीद आजाद पार्क स्थित लाइट एंड साउंड सो ग्राउंड में निःशुल्क साप्ताहिक सप्ताहिक योग प्रशिक्षण 15 जून से प्रतिदिन प्रातः 5:30 बजे से 7:00 बजे तक चल रहा था । जिसमें प्रतिदीन अंतरराष्ट्रीय योग गुरु आत्माचार्य जी योग का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे थे । जिसका आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर समापन हुआ ।
समापन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में योग प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु योग प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे । जहां आत्माचार्य जी ने विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराकर उन सभी को प्रशिक्षित किया और संगठन के द्वारा उन सभी को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
आत्माचार्य प्रमुख रुप से ताड़ासन, उत्कटासन, अर्द्धकटि चक्रासन, गरुड़ आसान, वृक्ष आसन, महावीर आसान, सुखासन, वज्रासन, उत्तानपादासन, हलासन, सेतुबंध आसन, सेतु बंधासन, नाभी दर्शन आसन, तानासन, ऊष्ट आसन, मंडुक आसन सहित प्राणायाम में भ्रस्तिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, प्रणवनाद के साथ-साथ ध्यान साधना और सूर्य नमस्कार का भी अभ्यास कराया ।
आज के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि आज का समाज पेट के बीमारियों से पीड़ित है और मौत को गले लगा रहे हैं । लोगों के खानपान ने उनके पेट को कूड़ा घर बना करके रख दिया है ।विशिष्ट अतिथि विश्व योग परिषद के प्रदेश महामंत्री डॉ टी एन पांडेय ने कहा योग अभ्यास मात्र एक दिन का प्रदर्शनी ना रह जाए अपितु इसे अपनी दैनिक दिनचर्या में प्रत्येक व्यक्ति को सम्मिलित करना चाहिए !
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में विश्व योग परिषद योग अपने विशिष्ट प्रशिक्षित शिक्षार्थियों के सहयोग से संपूर्ण उत्तर प्रदेश में योग का प्रसार कर कर इसे दैनिक दिनचर्या में शामिल करने हेतु एक अभूतपुर प्रयास करने वाला है जिसमें समाज का विशेष योगदान रहेगा ! इसके लिए आने वाले महीना में प्रशिक्षण भी होगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रोटरी क्लब इलाहाबाद नॉर्थ के अध्यक्ष विजय अग्रवाल बंसल जी ने कहा आज के इस भयानक वातावरण में मनुष्य को संरक्षित रखने का एक मात्र संपूर्ण समाधान है, योग । इसलिए प्रत्येक दिन अपना बहुमूल्य जीवन को सुरक्षित रखने हेतु कुछ समय निकाल प्रतिदिन योग अभ्यास करें और अपना और अपने परिवार का संरक्षित करे ।
कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन मंत्री शुभम ने किया और कार्यक्रम संयोजक रोटरी क्लब इलाहाबाद नॉर्थ के सेक्रेटरी विजय अग्रवाल, धन्यवाद ज्ञापन विश्व योग परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश गुप्ता ने किया !उपस्थित कार्यकर्त्ता... देव राज , शिवांश , आकाश , कुनाल, शुभम, ज्ञानेंद्र , डॉक्टर कमल कांत , पीयूष पांडे , प्रभास , आशीष ,रजत , गौरव , धर्मराज शास्त्री , विनोद त्रिपाठी , डीएन सिंह , सुब्रतो गुप्ता , बिंदु , मनोज , राकेश अग्रवाल , राम जी अग्रवाल , दिनेश अग्रवाल , अनिल अग्रवाल रामू जी इत्यादि प्रमुख कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
Jun 21 2024, 15:46