राशन वितरण में अनियमितताएं पाए जाने पर डीएम के निर्देश पर दो दुकान निलंबित
फर्रुखाबाद l नगर क्षेत्र नवाबगंज के मोहल्ला बरातर के राशन विक्रेता राकेश कुमार द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमित और कार्ड धारकों से अभद्र व्यवहार करने की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक कायमगंज द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय कार्ड धारकों ने उचित दर विक्रेता राकेश कुमार द्वारा खाद्यान्न वितरण में दो किलोग्राम प्रति कार्ड खाद्यान्न कम होने देने की बयान दर्ज कराए हैं यही नहीं राशन विक्रेता के दुकान का अनुबंध पत्र जिलाधिकारी अनुमोदन आदेश के बाद निलंबित कर दिया गया है l इसके अलावा ग्राम पंचायत तुर्क लड़ाईया विकासखंड नवाबगंज की उचित दर विक्रेता श्रीमती रामादेवी द्वारा खाद्यान्न वितरण में गंभीर अनियमितता एवं कालाबाजारी को दिष्ट कर उनकी उचित दर दुकान का अनुबंध पत्र निलंबित करते हुए वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए कायमगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।
साथ ही स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं लेकिन अभी तक दुकानदार द्वारा स्पष्टीकरण न दिए जाने के कारण जिलाधिकारी ने श्रीमती रामादेवी राशन विक्रेता का अनुबंध पत्र प्रतिभूत धनराशि को शासन के पक्ष में जप्त करते हुए निरस्त कर दिया गया है जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को कठोर चेतावनी देते हुए कहा कि राशन कार्ड धारकों को निमंत्रण आवश्यक वस्तुओं का वितरण करना सुनिश्चित करें यदि किसी दुकान के द्वारा की शिकायत मिलती है तो संबंधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी l
Jun 20 2024, 18:07