योग दिवस को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक,दिए सभी को दिशा निर्देश
फर्रुखाबाद l दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के लिए जिला जिलाधिकारी डॉक्टर बी के सिंह की अध्यक्षता में दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने को लेकर बैठक संपन्न हुई l
स्वर्गीय ब्रह्म दत्त द्विवेदी स्टेडियम, सातनपुर मंडी समिति की विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रखने के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया वर्षा हो या ना हो परंतु मंडी में योग कार्यक्रम अवश्य होगा l मंडी में विद्युत जनित की व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी है निर्देशित किया जनपद के पांचाल घाट मंडी सातनपुर का पुलिस लाइन आदि स्थलों की यातायात व्यवस्था पुलिस करेगी l स्टेडियम में पार्किंग संभव नहीं है योग करने के लिए आने वाले लोग सार्वजनिक वाहनों का उपयोग करें स्टेडियम पूर्ण झाड़ी झंकार रहित होना चाहिए l
नगर पालिका परिषद भी सहयोग करेगी स्टेडियम में चार टैंकर जल की व्यवस्था नगर पालिका फर्रुखाबाद करेगी l पानी से गंदगी ना हो ना इसके लिए पंप से जल वितरित किया जाएगा l स्थल पर डस्टबिन भी उपलब्ध रहेंगे l अल्पाहार वितरण किया जाए l योग के उपरांत ही वितरित किया जाए l ब्लॉक परिषद में 100 लोग योग करेंगे वीडियो ग्राफी व फोटोग्राफी भी होगी l जिला यूनानी अधिकारी जनपद स्तर पर कोई समस्या होने पर जिलाधिकारी का ब्लॉक स्तर पर संबंधित वीडियो से समन्वय स्थापित करेंगे जनप्रतिनिध भी आमंत्रित हैं l फोटोग्राफी में ड्रोन कैमरा का भी उपयोग किया जाएगा l
नालियों के किनारे चुना डाला जाए l महिलाओं को योग कराने के लिए महिला प्रशिक्षक व महिला भी रहेगी l बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l





फर्रुखाबाद l थाना जहानगंज क्षेत्र के वंथल शाहपुर गांव में दोनों भाई खेत में मक्का काटने के लिए गए थे l देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने फोन मिलाया l तो परिजनों को फोन पर कोई जवाब नहीं मिल सका l


फर्रुखाबाद। जनपद के थाना कादरीगेट क्षेत्र के ग्राम अमेठी जजीद में आनंद कटियार के खेत में शव पड़ा मिला । ग्रामीणों ने जब खेत में शव पड़ा देखा तो मामले की जानकारी खेत मालिक को दी । इसके बाद थाना कादरी गेट पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर थानाध्यक्ष कादरी गेट अवध नारायण पांडे उपनिरीक्षक अनिल सिकरवार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
Jun 20 2024, 17:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k