पुलिस की गोलियों से गूंजा गाजियाबाद, दो मुठभेड़ों में तीन बदमाश घायल
![]()
विभू मिश्रा,गाजियाबाद। जिले में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात में पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूटी। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस की गोलियां बदमाशों पर जमकर गरजी। थाना मुरादनगर और थाना कौशांबी क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इन मुठभेड़ों में हो गई पुलिस की गोली से तीन बदमाश लंगड़े हो गए।
पुलिस ने इनके पास से लूट के जेवर, नगदी, कारतूस और बाइक बरामद की हैं।
एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बताया कि थाना मुरादनगर पुलिस को चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि दो लुटेरे, जिनके पास अवैध असलहें हैं, वे आ रहे है। पुलिस टीम बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए। दोनों मोटरसाइकिल सवार युवकों को टार्च की रोशनी लगाकर रूकने का इशारा किया गया। तो वे पुलिस को देखकर मोटर साइकिल भगाने लगे।
तभी उनकी मोटर साइकिल हड़बड़ाहट में फिसलकर गिर गई। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की पुलिस पार्टी ने इनका पीछा किया तो इन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने भी अपने आत्म रक्षार्थ फायर किया गया। जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए। बदमाश द्वारा की गई फायरिंग में एक उपनिरीक्षक भी घायल हो गए। घायल बदमाश ने मौके पर ही संक्षिप्त पूछताछ में अपना नाम फैसल और रिहान बताया।
दूसरी मुठभेड़ थाना कौशांबी क्षेत्र में हुई। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया की रूटीन चेकिंग में टीम बनाकर सै- 2/5 की पुलिया वैशाली पर संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की संघन चेकिंग की जा रही थी।
तभी कुछ देर बाद इन्दिरापुरम की तरफ से मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका। बल्कि एलीवेटेड के नीचे यूपी गेट की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते की तरफ भागने लगा। जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया। कुछ दूर आगे चलकर उसने अपने आप को पुलिस टीम से घिरता देख पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया और भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ और जवाबी कार्यवाही में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। जिसको घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया है।




गाजियाबाद। महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय गाजियाबाद पर महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सांसद राहुल गांधी का जन्मदिन धूमधाम से केक काटकर मनाया।
विभू मिश्रा





गाजियाबाद । लोनी बॉर्डर इलाके में ट्रेन से कटकर तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को बरामद किया। अभी तक मृतकों में किसी की पहचान नहीं हो सकी है। तीनों की उम्र 20 से 25 वर्ष के आसपास है।
Jun 20 2024, 11:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.0k