/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz अवैध रेत खनन पर कार्रवाई नहीं होने से आक्रोश, रातभर नाके पर डटे रहे ग्रामीण Raipur
अवैध रेत खनन पर कार्रवाई नहीं होने से आक्रोश, रातभर नाके पर डटे रहे ग्रामीण

कांकेर-  अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. रात्रि 11 बजे से ग्रामीण मचांदुर नाका पहुंचे और सुबह 4 बजे तक नाका में डटे रहे. ग्रामीणों के मुताबिक, रोजाना चारामा क्षेत्र के माहुद, हाराडुला, तेलगुड़ा, भिरौद, खरथा, किलेपार, आरौद समेत अन्य घाटों से रेत का अवैध खनन और परिवहन हो रहा है. शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है.

शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीण रातभर मचांदुर नाका के पास डटे रहे. रात्रि में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीण शांत हुए और अपने गांव लौटे. ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद रात्रि में ही प्रशासन की टीम ने रेत से भरे हाईवा का पंचनामा तैयार किया, लेकिन वाहन जब्ती की कार्रवाई नहीं की.

ग्रामीणों ने बताया, अवैध रूप से धड़ल्ले से रेत का खनन किया जा रहा है. रेत तस्करों पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रही. खनिज माफिया एनजीटी के आदेशों का खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे.

यूपी STF ने अनवर ढेबर को कोर्ट में किया पेश, होलोग्राम केस में प्रोडक्शन वारंट की तैयारी…

रायपुर-  उत्तरप्रदेश पुलिस की STF टीम ने आज बुधवार को कारोबारी अनवर ढेबर को रायपुर कोर्ट में पेश किया. इस मामले को लेकर CJM कोर्ट ने UP STF को स्पेशल कोर्ट से रिमांड लेने के निर्देश दिए हैं. CJM कोर्ट में सुनवाई खत्म होने के बाद अनवर ढेबर को स्पेशल कोर्ट में भेजा गया है. स्पेशल कोर्ट में अनवर ढेबर को ट्रांजिट रिमांड पर भेजे जाने की संभावना है. UP STF की टीम उन्हें मेरठ ले जाने की तैयारी में है और रिमांड मिलते ही टीम मेरठ के लिए रवाना हो जाएगी.

बता दें, कल यानि 18 जून (मंगलवार) को यूपी STF और अनवर के समर्थकों के बीच काफी गहमा-गहमी हुई जिसके बाद देर रात को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अब मंगलवार देर शाम यूपी STF ने अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दौरान अनवर ढेबर के समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. उन्हें आज रायपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें यूपी के मेरठ कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है.

ACB कोर्ट से मिल गई थी बेल

दरअसल, शराब घोटाले मामले में हाई कोर्ट से अनवर ढेबर को 14 जून को हाईकोर्ट से जमानत मिली और मंगलवार देर शाम उन्हें बेल मिल गई. लेकिन जैसे ही वे जेल से बाहर निकले, यूपी STF ने उन्हें होलोग्राम केस की पूछताछ करने के लिए गिरफ्तार कर लिया. समर्थकों ने इस दौरान काफी हंगामा खड़ा किया, जिसके बाद उन्हें सिविल लाइन थाने ले जाया गया. जहां स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 200 से अधिक पुलिस जवान भी तैनात किए गए थे.

इस मामले को लेकर अनवर ढेबर के वकील अमीन खान ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर हाईजैक करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उच्च न्यायालय से बेल मिलने के बाद भी देर रात तक उन्हें रोके रखा गया. परिजन उन्हें अस्पताल ले जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने अनुमति नहीं दी. एक छोटे से पेपर के टुकड़े में गिरफ्तारी की जानकारी दी गई.

यूपी STF को कोर्ट से मिली थी मंजूरी

जानकारी के अनुसार, यूपी STF ने अनवर ढेबर, आबकारी विभाग के अधिकारी रह चुके अरुणपति त्रिपाठी और रिटायर्ड IAS अनिल टूटेजा को पूछताछ के लिए ले जाने के लिए आवेदन किया था. सेंट्रल कोर्ट के तरफ से रायपुर कोर्ट में यह आवेदन लगाया गया था, जिसमें सुनवाई के बाद यूपी पुलिस को अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी को ले जाने की मंजूरी मिल गई.

जानिए क्या है होलोग्राम केस

जुलाई 2023 में नकली होलोग्राम मामले में ED के डिप्टी डायरेक्टर ने नोएडा के कासना थाने में FIR दर्ज कराई थी. 3 मई को यूपी STF ने प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक विधू गुप्ता को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में गुप्ता ने अनवर और अरुणपति का नाम लिया था.

आरोप और अनियमितताएं

FIR के अनुसार, छत्तीसगढ़ के एक्साइज डिपार्टमेंट ने अवैध रूप से प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्रा. लि. को टेंडर दिया था. कंपनी के मालिकों की मिलीभगत से निविदा शर्तों को संशोधित किया गया और अवैध रूप से निविदा आवंटित की गई. बदले में कमीशन लिया गया और डुप्लीकेट होलोग्राम की सप्लाई छत्तीसगढ़ सक्रिय गैंग को की गई.

फर्जी ट्रांजिट पास

टेंडर मिलने के बाद, विधू गुप्ता ने डुप्लीकेट होलोग्राम की सप्लाई छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एमडी अरुण पति त्रिपाठी के निर्देश पर की. गैंग के सदस्य होलोग्राम को अवैध शराब की बोतलों पर चिपकाते थे और फर्जी ट्रांजिट पास के साथ दुकानों में पहुंचाते थे. इस काम में छत्तीसगढ़ के 15 जिलों के आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे.

कोयला घोटाला मामला: एसीबी-EOW ने अलग-अलग जगहों से 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश, 22 तक होगी पूछताछ*

रायपुर- बहुचर्चित कोयला घोटाला मामले में एसीबी-EOW ने बड़ी कार्यवाही की है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कोल लेवी वसूली करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें रोशन सिंह, मुइनुद्दीन कुरैशी, राहुल सिंह, वीरेंद्र जायसवाल समेत परेख कुर्रे को गिरफ्तार किया है. ये सभी कोरबा, सूरजपुर समेत रायपुर में रहकर गैंग के लिए कोल लेवी का काम करते थे. EOW ने सभी आरोपियों को विशेष कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपियों को 22 जून तक के लिए रिमांड पर भेज दिया है. अब EOW की टीम ने इनसे पूछताछ करेगी. जानकारी के मुताबिक आरोपी मोइनुद्दीन क़ुरैशी पिता शेख समशुद्दीन क़ुरैशी उम्र 47 वर्ष को रायपुर के पचपेड़ी नाका से गिरफ्तार किया गया है. परेख कुमार कुर्रे पिता दिलीप कुमार कुर्रे को मुंगेली से गिरफ्तार किया गया. राहुल सिंह पिता राम एकबाल सिंह बिहार से गिरफ्तार किया गया. आरोपी रोशन कुमार सिंह पिता गणेश कुमार सिंह ज़िला औरंगाबाद से गिरफ़्तार किया गया. वीरेंद्र जायसवाल पिता शंकर जयसवाल को कोरबा से गिरफ्तार किया गया. ईओडब्ल्यू ने आरोपियो को विशेष कोर्ट में पेश कर सभी के खिलाफ कोयला लेवी वसूली के पर्याप्त सबूत दिखाए है. सभी आरोपी शुरू से ही तात्कालिक सरकार में अवैध कोल लेवी की वसूली में सक्रिय रहें हैं. आरोपियों से पूछताछ के बाद अन्य बड़े नामों के खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि कोयला घोटाले से जुड़े मामले में ईडी और ईओडब्ल्यू ने अबतक 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर 200 करोड़ से अधिक के स्कैम का पर्दाफ़ाश किया है. इस पूरे मामले पर अब तक जांच चल रही है. जांच एजेंसियो ने गिरफ्तार आरोपियों की सैकड़ों करोड़ की संपत्ति को अटैच कर दी है.
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस- खाद्य मंत्री दयालदास बघेल महासमुन्द के योग कार्यक्रम में होंगे शामिल*

रायपुर-    राज्य के सभी जिलों में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर आयोजित योग कार्यक्रम के लिए मंत्रिमंडल, सांसद और विधायकों को नामांकित किया गया है। इसी तारतम्य में खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महासमुन्द में आयोजित योग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
नीट पेपर लीक और धांधली के खिलाफ के खिलाफ आम आदमी पार्टी का रायपुर में प्रर्दशन*

रायपुर-    आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव वदूद आलम के नेतृत्व में नीट पेपर लीक व धांधली के खिलाफ प्रदर्शन किया और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच की मांग की। इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए प्रदेश महासचिव वदूद आलम ने कहा, हाल ही में देश की सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल परीक्षा नीट के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी ने देश के लाखों बच्चों का भरोसा तोड़ दिया है। बीजेपी सरकार में देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा पर भी सवालिया निशान लग गए हैं। लाखों बच्चे और अभिभावक इसकी वजह से मानसिक तनाव में हैं। 1583 बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए गए और कई जगह से परीक्षा में गड़बड़ी की खबरें आने पर देश के लाखों बच्चों का भविष्य खतरे में है। 24 लाख बच्चों के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है। उन्होंने अपना असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन पाने के लिए 12वीं के बच्चे प्री-मेडिकल नीट एग्जाम देते हैं। नीट की परीक्षा देश के प्रतिष्ठित परीक्षाओं में गिना जाता है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं सुना गया कि पैसे देकर पीएमटी एग्जाम में अच्छे नंबर ला सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार गुजरात के गोधरा, बिहार के पटना और उत्तर प्रदेश से परीक्षा में बड़े घोटाले की खबर आ रही है। बिहार पुलिस ने भी माना है कि नीट के प्रश्न पत्र के लिए छात्रों से 30 से 50 लाख रुपए लिए गए। गुजरात के गोधरा में एग्जम सेंटर के डिप्टी सुपरीटेंडेंट खुद इस भ्रष्टाचार में शामिल थे। केंद्र सरकार सब कुछ जानती हुई भी भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश कर रही है। सूरज उपाध्याय ने कहा कि नीट के परिणाम 14 जून को आने थे, लेकिन इसे दस दिन पहले यानि 4 जून को ही जारी कर दिया गया। ताकि मीडिया चुनावी नतीजों में लगी रहे और भाजपा के पेपर लीक की चर्चा न हो। इसलिए एनटीए ने जानबूझकर 4 जून को नतीजे जारी किए। इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि किन कारणों से 14 जून की जगह 4 जून को नीट के नतीजे जारी किए गए। उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शिक्षा मंत्रालय और उसके अधीन आने वाले एनटीए ने भाजपा शासित राज्यों में उसके नेताओं के साथ मिलकर देश के लाखों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। इसलिए आम आदमी पार्टी मांग करती है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में नीट परीक्षा में हुए घोटाले की जांच कराई जाए। ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। इस प्रदर्शन में अनुषा जोसेफ, कार्यालय प्रभारी एमएम हैदरी, अजीम ख़ान, नरेंद्र ठाकुर, प्रद्युमन शर्मा, एसपी उपाध्याय, पुनारद यादव सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
दो लाख के जेवर से भरा बैग आटो में छोड़ा, पुलिस ने पहुंचाया मालिक तक*


बिलासपुर- दो लाख के जेवर और अन्य सामान से भरे बैग को यात्री ने आटो में छोड़ दिया। रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उन्हें अपनी गलती की जानकारी हुई। यात्री की शिकायत पर पुलिस ने जेवर और सामान से भरे बैग को खोज निकाला। जेवर और सामान से भरे बैग को एसपी रजनेश सिंह ने यात्री को सौंप दिया है। एएसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि बेमेतरा जिले के नारायणपुर में रहने वाले अनिल डडसेना परिवार को लेकर रिश्तेदारी में जा रहे थे। वे तिफरा स्थित बस स्टैंड में उतरकर आटो से रेलवे स्टेशन गए। आटो से सामान उतारकर वे स्टेशन पहुंच गए। इसी दौरान उन्हें पता चला कि वे एक बैग आटो में ही भूल गए हैं। बैग में सोने के जेवर समेत करीब दो लाख का सामान है। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी अपने परिचित को देकर यातायात एएसपी नीरज चंद्राकर से मदद मांगी। जेवर से भरे बैग के गुम होने की सूचना पर एएसपी चंद्राकर ने यात्री को आरक्षक संतोष राठौर के साथ यातायात कंट्रोल रूम भेजा। वहां मौजूद आरक्षक शेखर राजपूत ने यात्री के बताए अनुसार आटो की पहचान की। आटो की पहचान होने के बाद उसकी शहर भर में तलाश शुरू कर दी गई। इस बीच आटो चालक दूसरे यात्रियों को लेकर रेलवे स्टेशन से निकल गया था। आटो चालक की तलाश कर उससे जेवर और अन्य सामान से भरे बैग को लिया गया। एसपी रजनेश सिंह ने अपने कार्यालय में यात्री को सामान वापस कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने पंडित माधवराव सप्रे की जयंती पर उन्हें किया नमन*

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के जनक और साहित्यकार पंडित माधवराव सप्रे की 19 जून को जयंती पर उन्हें नमन किया है। सप्रे जी का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सप्रे जी द्वारा रखी गई नींव पर ही आज छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता समृद्ध हो रही है। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय और साहित्यिक चेतना को विकसित करने में भी सप्रे जी का अमूल्य योगदान रहा है। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उनकी लेखनी ने सैकड़ों सत्याग्रहियों का मार्गदर्शन किया और राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा दी। सप्रे जी के रचनात्मक और मूल्यपरक लेखन ने छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता को एक नई दिशा दी है। श्री साय ने कहा कि सप्रे जी जीवन भर देश और साहित्य की सेवा में लगे रहे। उनके कई लेख और कृतियां प्रकाशित हुई। उन्होंने अनेक संस्थाओं को जन्म दिया जिनके माध्यम से लोग देश और जन सेवा के लिए आगे आए। सन् 1900 में जब प्रकाशन के लिए पर्याप्त सुविधाएं और आधुनिक तकनीकी नहीं थी, उन्होंने वामनराव लाखे और रामराव चिंचोलकर के सहयोग से पेण्ड्रा में मासिक हिन्दी समाचार पत्र ‘छत्तीसगढ़ मित्र‘ का सम्पादन और प्रकाशन शुरू किया। सप्रे जी द्वारा रचित कहानी ‘टोकरी भर मिट्टी‘ को भारतीय साहित्य में हिन्दी की पहली मौलिक कहानी का गौरव प्राप्त है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सप्रे जी का व्यक्तित्व और कृतित्व साहित्यकारों और पत्रकारों सहित आम जनता के लिए भी प्रेरणादायक है।
अनवर ढेबर और अरुण पति त्रिपाठी को कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया सिविल लाइन थाना, पुलिस और परिजनों के बीच हुई झूमाझटकी, दिल्ली ले जाने की तैयारी*

रायपुर- छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले के आरोपी अनवर ढेबर और अरुण पति त्रिपाठी की 19 जून को मेरठ कोर्ट में पेशी होनी है. जिसके लिए दोनों को लेने यूपी STF की टीम लेने सेंट्रल जेल पहुंची थी. इसी बीच अनवर ढेबर के पुत्र शोएब ढेबर और उनके परिजन अनवर को अस्पताल में भर्ती कराने की मांग कर रहे थे. केंद्रीय जेल से अनवर ढेबर के बाहर निकलते ही परिजनों ने एंबुलेंस बुलवा ली. अनवर ढेबर को एंबुलेंस में बैठाकर कर अस्पताल ले जाते समय यूपी एसटीएफ और अनवर के परिजनों के बीच जमकर झूमझाटकी हुई. इतना ही नहीं यूपी एसटीएफ के अधिकारियों से हाथापाई भी हुई. बता दें कि रायपुर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी एसटीएफ समेत अनवर ढेबर की एंबुलेंस को बाहर निकाला और सिविल लाइन थाना ले आई. इस दौरान एपी त्रिपाठी को भी साथ में लाया गया है. शुरूआती जानकारी के मुताबिक, अनवर ढेबर और एपी त्रिपाठी को यूपी एसटीएफ की टीम सुबह की फ़्लाईट से अपने साथ दिल्ली ले जा सकती है. जहां से उन्हें उत्तरप्रदेश ले जाय जाएगा.
यूपी STF ने अनवर ढेबर को किया गिरफ़्तार*

रायपुर- छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले के आरोपी अनवर ढेबर को यूपी STF की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. यूपी पुलिस ने अनवर ढेबर को गिरफ्तार किए जाने के बारे में उनके बेटे को गिरफ़्तार किए जाने की जानकारी दी. अनवर ढेबर के वक़ील अमीन ख़ान ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर अनवर ढेबर को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. वक़ील अमीन ख़ान ने कहा कि अनवर ढेबर को उच्च न्यायालय से बेल मिली है. शाम तक उन्हें रिहा करना था, लेकिन देर रात तक रोक के रखा गया है. गिरफ्तारी को लेकर एक छोटे पेपर के टुकड़ों में जानकारी दी गई है. आप देख रहे कि लोकतंत्र में किस तरह से अधिकार का हनन किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, यूपी एसटीएफ बुधवार को अनवर ढेबर को कोर्ट में पेश कर सकती है.
मुख्यमंत्री से भारतीय पुलिस सेवा 75वें आरआर बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात*

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज यहां उनके निवास कार्यालय में भारतीय पुलिस सेवा 75वें आरआर बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी के निदेशक रतनलाल डांगी ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा 75वें आरआर बैच के चार अधिकारियों आकाश श्रीश्रीमाल, अजय कुमार, अक्षय प्रमोद साबरा और विमल कुमार पाठक को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। इन अधिकारियों ने राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में 11 महीने व छत्तीसगढ़ में 6 महीने का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के रूप में आप के ऊपर सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी है। प्रशिक्षण की अवधि का लाभ उठाकर निश्चित ही आप सभी बेहतर पुलिसिंग के मानदंडों पर खरे उतरेंगे। इस मौके पर राज्य पुलिस अकादमी के पुलिस अधीक्षक जयंत वैष्णव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।