प्रयागराज में पत्रकार विकास परिषद का पंचम राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ संपन्न
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज : पत्रकार और पत्रकारिता को नई दिशा देने वाला पत्रकार विकास परिषद पत्रकारों एवं पत्रकारिता के विकास में निरंतर कार्यरत रही है ,पत्रकार विकास परिषद का पंचम राष्ट्रीय सम्मेलन प्रयागराज के अशोक नगर स्थित प्रयाग इन होटल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सी न्यूज़ भारत चैनल के ऑडिटर इन चीफ़ पवन शर्मा रहे एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक लखन लाल मिश्र , माँ शारदा ग्रुप ऑफ़ कॉलेज एवं हॉस्पिटल के डायरेक्टर आरके अग्रवाल जी , ओएसडी बीएचयू आईएमएस डायरेक्टर श्री एसपी सिंह जी प्रयाग ग्रुप ऑफ़ होटेल्स के एमडी रौनक़ गुप्ता जी भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र मौजूद रहे । कार्यक्रम का मुख्य रूप से आयोजन एवं नेतृत्व राष्ट्रीय सचिव डी के मिश्रा एवं प्रदेश पूर्वांचल प्रभारी आयुष श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत अरैल महर्षि योगी आश्रम के विद्वान प्राचार्य श्री आदित्य तिवारी जी अशोक तिवारी जी मुख से शंखनाद एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा सरस्वती जी की पूजा एवं दीप प्रज्वलन के साथ राष्ट्रगान से हुआ , कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सलाहकार शैलेन्द्र नगाइच द्वारा किया गया। इस मौके पर समस्त भारत के विभिन्न राज्यों से पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यथिति पवन शर्मा के द्वारा पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह आश्वासन दिया कि पत्रकार विकास परिषद हर उस ईमानदार पत्रकार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है जिसे सरकार , प्रशासन एवं समाज द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।
समाज में हो रहे पत्रकारों के शोषण के खिलाफ खुली जंग का ऐलान करते हुए पवन शर्मा ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा हेतु सरकार को जल्द से जल्द कदम उठाना चाहिए एवं पत्रकारों के हित में कानून बनाए जाने चाहिए। वही भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा मैंने पत्रकारों के हित में ही सदैव कार्य करना चाहा है ये ऐसे पारिश्रमिक है जो धूप हो ठंड हो बरसात हो सदैव आपको ज़मीनी स्तर पर संघर्ष करते हुए दिखेंगे मैं आप सभी पत्रकार साथियों की आश्वासन देना चाहता हूँ की जल्द मैं अपने सरकार के मुखिया आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से प्रयागराज में पत्रकारों के लिए सुरक्षा क़ानून लाने के पूर्व में किए गए निवेदन पर क़ानून लागू करवाऊँगा वही प्रयाग ग्रुप ऑफ़ होट्ल्स के एमडी रौनक़ गुप्ता ने कहा कि आज के पत्रकारो पर माँ सरस्वती की विशेष कृपा रहती है पर कभी कभी ना लक्ष्मी की कृपा नहीं हो पाती है पर इसके बाद भी अपने बाग़ी तेवर और अपने देश से ईमानदारी निभाते निभाते अपराध और जुल्म के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते उठाते कई पत्रकारों को अपनी जान भी गवानी पड़ती है पर फिर भी आप लोग किसी से डरते नहीं ये सबसे ख़ास बात है। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश .उत्तराखंड. बुंदेलखंड. पश्चिम.पूर्वांचल के साथ वाराणसी मंडल.आगरा मंडल.कानपुर मंडल.मिर्जापुर मंडल.प्रयागराज मंडल से कार्यकर्ता में..प्रदेश कार्यालय प्रभारी संदीप सिंह.प्रदेश महासचिव सुनील कटियार.प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष मिश्र.प्रदेश मंत्री अजय पांडेय.प्रदेश संयोजक उमाशंकर गुप्ता.उत्तराखंड प्रभारी विशाल ओझा.बबिता शर्मा प्रदेश अध्यक्ष महिला बिंग.नीलम मिश्रा प्रदेश सचिव.अमित श्रीवास्तव. अंजनी रॉय मण्डल प्रभारी वाराणसी.विजय मिश्र मंडल अध्यक्ष मिर्जापुर.सौरभ दीक्षित कानपुर मंडल प्रभारी .घनश्याम मिश्र आगरा मंडल प्रभारी. प्रयागराज मण्डल प्रभारी आशीष मिश्र.बुंदेलखंड प्रभारी संदीप कुमार जी. डीके सिंह कौशांबी जिला अध्यक्ष. फतेहपुर जिला अध्यक्ष श्रवण तिवारी जी.संजय श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष वाराणसी. दीपक दुबे जिला अध्यक्ष मिर्जापुर.जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वानंद यादव जौनपुर. बाँदा.महोबा. हाथरस.आगरा. लखनऊ.मोहम्मद सरीफ मंडल संयोजक.लोकेश तिवारी मंडल उपाध्यक्ष.अजय यादव मंडल प्रवक्ता.वरुण मिश्र जिला अध्यक्ष.शिव तिवारी जिला महासचिव. विनायक पांडेय जिला सचिव. रोली श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष महिला बिंग.अंकित सिंह यादव महानगर अध्यक्ष तमाम मंडल और जिले से पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Jun 18 2024, 20:21