मुक्त विश्वविद्यालय ने कुलपति के साथ ली योग की शपथ
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में विश्व योग दिवस 2024 के परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को आॅनलाइन योग शपथ का आयोजन विश्वविद्यालय के यमुना परिसर स्थित त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि गिनीज बुक में रिकॉर्ड बनाना सबका सामूहिक प्रयास है। भारत योग को कितना महत्वपूर्ण मानता है यह इसी से सिद्ध हो जाता है कि हमने भारत को विश्व गुरु के रूप में आगे बढ़ाने की संकल्पना ले रखी है। इसके साथ ही विकसित भारत की संकल्पना में भी योग का बहुत बड़ा महत्व है।
उन्होंने कहा कि योग केवल एक शारीरिक अभ्यास नहीं है बल्कि यह मनुष्य को मनुष्य बनाने का प्रयास है। योग जीवन पद्धति एवं जीवन शैली है। यह सकारात्मक दिशा देने का प्रयास है। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा से जुड़े विद्यार्थी हमसे दूर हैं इसलिए हमें एक ऐसी भूमिका का निर्वहन करना है जिससे हम अपने विद्यार्थियों को जोड़कर रख सकें। हमें अपने पुरातन छात्रों से अपना जुड़ाव बढ़ाना पड़ेगा। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि यह शपथ नहीं है बल्कि एक संकल्प है कि हम विद्यार्थियों से जुड़कर दिए गए लक्ष्य को पूरा करें। विश्व योग दिवस 2024 के संयोजक डॉ देवेश रंजन त्रिपाठी ने कुलपति का स्वागत तथा कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
योग प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह ने योग की विभिन्न विधाओं से योग क्रिया का संचालन किया। स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा की प्रभारी डॉ मीरा पाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर मंचासीन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डी पी सिंह, वित्त अधिकारी शशि भूषण सिंह तोमर सहित विभिन्न विद्याशाखाओं के निदेशक, शिक्षक,कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।इसके साथ ही आॅनलाइन शपथ ग्रहण का कार्यक्रम विश्वविद्यालय के 12 क्षेत्रीय केन्द्रों एवं 1300 अध्ययन केन्द्रों पर एक साथ आयोजित किया गया। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डॉ. प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।
Jun 18 2024, 19:38