पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच
मिल्कीपुर अयोध्या।नेहा सिंह सुसाइड कांड में आखिरकार ससुरालियों पर शिकंजा कस गया है। मृतका की मां की तहरीर पर प्रोफेसर पति डॉ अनूप सिंह, सासू और देवर के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व गैर इरादतन हत्या का केस कुमारगंज थाने में दर्ज हुआ है।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के वेटरनरी कॉलेज में सहायक प्राध्यापक पद पर डॉ अनूप सिंह नियुक्ति हुई थी वह विश्वविद्यालय के मकान संख्या बी - 87 में अपनी पत्नी व 9 माह बेटे के साथ रह रहे थे। बीते शनिवार की देर रात उनकी पत्नी नेहा दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक गई थी। पति डॉ अनूप सिंह ने किसी तरह से नेहा को फंदे से नीचे उतार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया था जहां मौत हो गई थी। नेहा के शव शव का पोस्टमार्टम होने के बाद जहां पति डॉ अनूप सिंह ने अन्तिम संस्कार किया तो वहीं मृतका की मां नेहा के गोद में पल रहे 9 माह के बेटे को अपने साथ ले गई।और पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर भी दी है । जिसमें मृतका की मां ज्ञान्ति देवी निवासी धरमपुर थाना अथमलगोला जिला पटना ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी पुत्री नेहा 25 की शादी 2022 में डॉ अनूप कुमार सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रताप सिंह निवासी कैली रोड वार्ड नं 02 शास्त्री नगर पंचायत जिला चन्दौली के साथ की थी। वर्तमान में पशुपालन महाविद्यालय LPAM विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर थे। शादी के बाद से ही दहेज के लिए बेटी को पति, सासू और देवर मानसिक शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया करते थे, जिस कारण बेटी की जान चली गई।थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज रतन सिंह ने बताया कि मृतका के पति डॉ अनूप सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रताप सिंह, सासू जामवन्ती देवी पत्नी राजेन्द्र प्रताप सिंह और देवर अंशु प्रताप सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रताप सिंह के खिलाफ दहेज उत्पीड़न एक गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
Jun 18 2024, 19:36