खनन माफियाओ से सेटिंग होने पर एसपी ने 29 सिपाहियों को किया लाइन हाजिर, पुलिस महकमा में मचा हड़कंप
फर्रुखाबाद l जनपद में खनन माफियाओ से थाना और चौकी में तैनात सिपाहियों की सेटिंग की जानकारी होने पर एसपी विकास कुमार ने जिले की कोतवाली, थाना, चौकियों में डटे चर्चित सिपाहियों के ऊपर चाबुक चलाया है l एसपी ने ऐसे सिपाहियों के खिलाफ सख्त रुक अख्तियार करते हुए 29 सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है l
एसपी के इस एक्शन के बाद जिले की कोतवाली, थाना और पुलिस चौकियों में तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कम मचा हुआ है l
बीते दिनों थाना नवाबगंज क्षेत्र में खनन माफिया द्वारा ट्रैक्टर से कुचल का सिपाही की हत्या कर दी गयी थी l थानों के सिपाहियों की सेटिंग से क्षेत्र में माफिया अबैध कारोबार करते हैं l सिपाही की हत्या के बाद जनपद के थानों में तैनात चर्चित सिपाही एसपी की रडार पर थे l पुलिस अधीक्षक ने कादरी गेट थाना में तैनात योगेश कुमार और गौरव कुमार थाना मऊ दरवाजा में तैनात आशू कुमार दिनेश त्रिपाठी और कोतवाली फतेहगढ़ में तैनात नरेश कुमार थाना जहानगंज में तैनात नईम खान और अंकित कुमार कुलदीप मनोज को भी लाइन हाजिर कर दिया है l
इसी तरह कमालगंज थाने में तैनात धर्मेंद्र चौधरी कुणाल और मोहमदाबाद थाने में तैनात राम लखन तरुण कुमार सुनील रौतेला अशोक कुमार विनोद कुमार सौरभ धीमान को लाइन हाजिर कर दिया है l थाना नवाबगंज के सिपाही रवि कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है थाना मऊ दरवाजा के धर्मेंद्र सिंह थाना कादरी गेट के नेतराम सिंह अनुज कुमार और थाना कायमगंज के राजकुमार थाना कपिल के सूरज कुमार और अवधेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है l एसपी ने इसी तरह थाना शमशाबाद में तैनात करतार सिंह और मोहनलाल को भी लाइन हाजिर कर दिया है l इसी तरह थाना मेरापुर के संतोष कुमार और रामकिशोर थाना राजेपुर को लाइन हाजिर कर दिया है l






फर्रुखाबाद l जिले भर में बकरीद की नमाज़ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई । नई ईदगाह में शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद की नवाज संपन्न हुई l हजारों की संख्यां में नवाजियों को नई ईदगाह में ईद की नवाज अदा कराई l जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के कड़े इंतजाम किए थे l बीबीगंज पुलिस चौकी में डीएम, एसपी सहित अपर पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे l सीओ सिटी मौजूद रहे l नई ईदगाह के आसपास पुलिस कर्मियों की बड़ी संख्या में तैनाती रही l नई ईदगाह के आसपास बड़े वाहनों को रोककर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने में प्रशासन कामयाब हुआ l

Jun 18 2024, 16:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.2k