पीआरवी ने मार्ग दुर्घटना के घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती
फर्रुखाबाद l एक्सीडेण्ट की सूचना पर पीआरवी 2665 के कर्मियों द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँच कर एम्बुलेंस का इंतजार किये बिना घायलों को इलाज के लिए सीएचसी शमसाबाद में भर्ती कराया गया है l
कॉलर मंगला नि० जलालाबाद ने कॉल करके डायल-112 पर सूचना दी कि दो बाइकों का आपस में एक्सीडेण्ट हो गया है। इस सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल राकेश पुत्र सोनपाल, धनदेवी पत्नी राकेश व निर्मला देवी पत्नी मोतीलाल निवासी मो० नौसेरा थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर को एम्बुलेंस का इंतजार किये बिना पीआरवी ने इलाज के लिए सीएचसी शमसाबाद में भर्ती कराया गया।
पीआरवी कर्मियों द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की आम-जनमानस द्वारा प्रशंसा की गयी। पीआरवी थाना-शमसाबाद कर्मियों मैं आ0 अंकित कुमार,हो०गा०चा0 कुलदीप मौजूद रहे l






फर्रुखाबाद l जिले भर में बकरीद की नमाज़ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई । नई ईदगाह में शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद की नवाज संपन्न हुई l हजारों की संख्यां में नवाजियों को नई ईदगाह में ईद की नवाज अदा कराई l जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के कड़े इंतजाम किए थे l बीबीगंज पुलिस चौकी में डीएम, एसपी सहित अपर पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे l सीओ सिटी मौजूद रहे l नई ईदगाह के आसपास पुलिस कर्मियों की बड़ी संख्या में तैनाती रही l नई ईदगाह के आसपास बड़े वाहनों को रोककर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने में प्रशासन कामयाब हुआ l

फर्रुखाबाद l पांचाल घाट पर रविवार को गंगा दशहरा पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान के लिए उमड़ी रही , श्रद्धालुओं ने गंगा जी में श्रद्धा भाव से डुबकी लगाई, बताते चले कि आज गंगा दशहरा और दोनों तरफ से रोड खुदा होने के कारण काफी लंबा जाम लगा,जाम को खुलवाने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़ी मेहनत करनी पड़ी
Jun 18 2024, 13:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.8k