गंगा दशहरा बकरीद व ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगल को लेकर पुलिस अलर्ट
अयोध्या।गंगा दशहरा बकरीद व ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगल को लेकर अवध क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की गई कड़ी, अयोध्या रेंज के पांचो जिलों में त्योहारो को लेकर सुरक्षा की गई कड़ी, अयोध्या की संवेदनशीलता को देखते हुए जोन सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की होगी तैनाती,
आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने कहा कि, सभी सभ्रांत लोगों से वार्ता की गई है।
पीस कमेटी की बैठक में लोगों से सद्भावना बनाए रखने की अपील की गई है, इसके साथ ही सफाई सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा गया है, रेंज के सभी जनपदों में अयोध्या बाराबंकी अमेठी सुल्तानपुर अंबेडकरनगर में मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जाएगी, लगातार पुलिस अधिकारी भ्रमणसील रहेंगे, सरकार के जो दिशा निर्देश हैं उसका पालन करवाया जाएगा।
अवध क्षेत्र की जो गंगा जमुनी तहजीब रही है उसी हिसाब से सारे त्यौहार मनाए जाएंगे, गंगा दशहरा बकरीद और ज्येष्ठ के आखिरी बड़े मंगल को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, तीन दिनों में पर्वों की जो कड़ी है इसमें एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए अपनी सकारात्मक भूमिका पुलिस प्रशासन को देंगे, सोशल मीडिया पर लगातार पुलिस की निगहबानी रहेगी, प्रयास रहेगा की कोई खुराफात करने की कोशिश ना करें, लोगों से भी अपील है कि इस तरह की कोई अफवाह ऐसा मैसेज या संदेश आता है तो पुलिस को जरूर अवगत कराएं ताकि ऐसे लोगों को सिर्फ चिन्हित ही ना किया जाए बल्कि उस पर कठोरतम कार्रवाई भी की जाए।
अयोध्या हमेशा से संवेदनशील नगरी के रूप में रही है, जो भी यहां सुरक्षा की मानक है उसके तहत सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम है, समय समय पर भ्रमणशील होते हुए सुरक्षा व्यवस्था परखी जाती है।
Jun 17 2024, 20:51